निराधार पेंशन योजना Maharashtra 2021

निराधार पेंशन योजना Maharashtra 2021

महाराष्ट्र सरकार के ओर से एक योजना चलाई गई है जिसका नाम संजय गांधी निराधार पेंशन योजना है निराधार पेंशन योजना Maharashtra 2021 के तहत जो लोग विकलांग है या फिर अंधा है या हमेशा बीमार रहते हैं या फिर कोई तलाकशुदा महिला इत्यादि एसे व्यक्ति को महाराष्ट्र सरकार के ओर से प्रति माह 600 रुपये देने का एलान किया गया है,

अगर आप संजय गांधी निराधार  योजना का लाभ लेना चाहते हैं या फिर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें इस लेख के माध्यम से Sanjay Gandhi Niradhar Pension Yojana का लाभ पात्रतामापदंडया फिर आवेदन कैसे करें ? ये सारी चीज़ें पुरे डीटेल में और विस्तार रुप से बताया गया है

निराधार पेंशन योजना Maharashtra 2021

निराधार म्हणजे काय – निराधार योजना किया है 

संजय गाँधी निराधार योजना 2021 में काफी सुर्खियां बटोर रही है और सुर्खियां में आये भी क्यों न महाराष्ट्र सरकार द्वारा निराधार योजना के तहत महाराष्ट्र के ऐसे व्यक्ति जो विकलांग है या आँख से अँधा है

या फिर ऐसी महिलायें जो विधवा हो चुकी हैं इन सभी लोगो को सरकार द्वारा प्रति माह रु 600 से रु 900 पेंशन के रूप में देने का फैसला लिया गया है 

और ये राशि 25 वर्ष तक प्रति माह सरकार लाभार्थी के खाते में डालते रहेगी अगर लाभार्थी के पास केवल बेटी है तो ऐसे लाभार्थियों को प्रति माह ये राशि हमेशा के लिए मिलता रहेगा यानि के २५ वर्ष का कोई सीमा नहीं रहेगा। 

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Maharashtra 2021

निराधार पेंशन योजना Maharashtra 2021 एक एसा योजना है जिस तहत राज्य के कमजोर और जो काम नहीं कर सकता हो जैसे दिव्यांग,अंधा,लंगरा,तलाकशुदा महिला या फिर भारी बीमारी के
शिकार व्यक्तियों को महाराष्ट्र सरकार के ओर से आर्थिक साहायता के रुप में प्रति माह 600 रुपये का राशि भुगतान करने का एलान किया गया है ताकि प्रदेश के इस तरह लाचार और मजबूर व्यक्ति सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके।

संजय गांधी निराधार पेंशन का लाभ

Niradhar Pension Yojana Maharashtra 2021 का लाभ यह है कि सरकार लाभार्थी के बैंक खाते में प्रति माह 600 रुपये डाल रही है इतना ही नहीं 

एक परिवार में अगर दो या दो से अधिक लाभार्थी हैं तो राज्य सरकार प्रति माह 900 रुपये देने का एलान किया है संजय गांधी निराधार पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को तब तक ये साहायता मिलता रहेगा,

जब तक लाभार्थी का उम्र 25 वर्ष के  हो जाए और शादीविवाह  कर लें यदि परिवार में केवल बेटी ही है बेटा नहीं है तो एसे परिवार को लाभ मिलता ही रहेगा चाहे 25 वर्ष से अधिक उम्र क्युँ  हो जाए और शादी के बाद भी उन को ये लाभ मिलता ही रहेगा।

लाभार्थी / Beneficiary

गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्ति
विकलांग
अंधा
अनाथ
जिस परिवार में केवल बेटियाँ की ही जन्म हुई हो
तलाकशुदा महिला
वेशया से मुक्त महिलाएँ
गंभीर बिमारी वाले व्यक्ति
पीड़िता महिलाएँ जैसे बालात्कार/त्यागा हुआ महिलाएँ
ट्रांसजेंडर

टेबल में बताए गए सारे व्यक्ति आवेदन करने के पात्र हैं और लाभ ले सकते हैं

निराधार पेंशन योजना के पात्रता

Niradhar Pension Yojana के पात्र लाभार्थी का उम्र 65 वर्ष से नीचे का रहने चाहिए।
परिवार में एसे व्यक्ति हों जो विकलांग है वह व्यक्ति इस योजना के पात्र होंगे।
अनाथ बच्चे जिन के माता-पिता के मृत्यु हो गया हो और अकेला हो वह भी इस योजना का लाभ उठा सकता है।
तलाकशुदा महिला या जिसका पति छोड़ दिया हो वह महिला भी इस योजना के पात्रता होंगी।
वेश्या महिला जो महिला वेशया जैसे पेशा से मुक्त हो चुकी हों सरकार ने एसे महिलाओं को भी इस योजना में लाभ देने का प्रावधान रखा है।
और एसे महिला भी संजय गांधी निराधार पेंशन योजना का लाभ ले सकती हैं
जो महिला किसी भी ज़ुल्म के पीड़िता हों जैसे रेप का होना/एसिड अटैक का होना इत्यादि
एसे व्यक्ति जो गंभीर बिमारी के शिकार हों जैसे HIV/एड्स/कैंसर/दमा या फिर एसे किसान जो खेत में उपजाऊ न होने और अच्छा फसल न होने के कारण आत्महत्या कर लेता है एसे परिवार को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
एसा व्यक्ति जिनका आय सालाना केवल 21000 रुपये हैं वह लाभ ले सकते हैं।
ट्रांसजेंडर भी इस योजना के पात्र हैं।

Niradhar Pension Yojana Documents

संजय गांधी निराधार पेंशन के आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी।
आवेदन पत्र
निवासी प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
ग़रीबी रेखा से नीचे का प्रमाण पत्र
बिमारी का प्रमाण पत्र/डॉक्टर/ चिकित्सा द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
इस योजना का भी लाभ लें:- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना 

संजय गाँधी निराधार योजना फॉर्म PDF 

संजय गाँधी निराधार योजना Online डिटेल मैं जानकारी प्राप्त करना चाहते है तथा Niradhar Pension Scheme Online Form डाउनलोड करना चाहते हैं

तो निराधार पेंशन योजना महाराष्ट्र के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करके डाउनलोड क्र सकते हैं। 

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana List 2021 

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana List Maharashtra  (लिस्ट) Aurangabad , Jalgaon या किसी अन्य जिला का देखना चाहते हैं तो आप सीधे

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Website पर जाकर चेक कर सकते हैं अन्यथा इस लिंक पर क्लिक कर के भी निराधार योजना लिस्ट 2021 का देख सकते हैं। 

निराधार पेंशन योजना Maharashtra 2021

संजय गांधी निराधार पेंशन अप्लाई

Niradhar Yojana का ऑनलाइन अप्लाई के प्रक्रिया अभी शुरू नहीं किया गया है इस लिए लाभार्थी को चाहिए निम्नलिखित अनुसार ऑफ़लाइन आवेदन करें।
सबसे पहले निराधार तालुक़ा में जाएँ
वहाँ पर जाकर तहसीलदार से आवेदन फार्म लेकर फार्म को अच्छे से भरें फिर उपर दिये गये कुल दस्तावेज़ों को आवेदन फार्म में अटैच करके के तहसीलदार के पास जमा करा दें इस तरह संजय गांधी निराधार पेंशन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Niradhar Pension Yojana Apply Online Maharashtra 

दोस्तों अगर आप  Sanjay Gandhi Niradhar Yojana Online Apply करना कहते हैं तो बताना चाहूंगा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा अभी तक कोई भी पोर्टल निराधार पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए लांच नहीं किया गया है

सुनिश्चित करना चाहूंगा की अगर किसी भी तरह की सरकार द्वारा पोर्टल लांच कि जाती है तो सब से पहले इस वेबसाइट के माध्यम से आपलोगो तक पहुंचाने कि कोशिश किया जायेगा। 

सूचनाएँ
दोस्तों बताना चाहूँगा कि भारत के विभिन्न राज्यों के सरकारी योजनाओं के बारे में हमेशा आपलोगों के लिए अपडेट लाता रहता हूँ कुछ योजनाएँ केन्द्र या राज्य सरकार की एसी होती है
जो ज़्यादा प्रचार प्रसार न होने के कारण लोगों तक नहीं पहुँच पाता है इस लिए हम पुरी कोशिश करते हैं के अपने सरकार के हर योजना का अपडेट आप तक पहुँचा सके ताकि आप उस योजना के लाभ ले सकें।
इस योजना का भी जानकारी लें :- Ration Card List Maharashtra