प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना Benefits

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Benefits

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Benefits केंद्र सरकार के ख़ास योजनाओं में से एक योजना है दोस्तों आज का विषय है ग़रीबों को अच्छे से अच्छे योजना के बारे जागरूक करना और जो बताने वाला हुँ वो विषय आप सभी लोगों के लिए खास होने वाला है ,

(PMJJBY) प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Benefits एक एसा योजना है जो केवल दिन के केवल 27 रुपये और साल का 330 रुपये भरकर 2 लाख रुपये का मालिक बन सकते हैं और ये योजना इस लिए महत्वपूर्ण हो जाता है के ये योजना भारत के हर एक नागरिक के लिए लागु होता है तो आये जानते हैं आपको कैसे मिल सकता है 2 लाख रुपये।

Pardhan mantri Jivan Jyoti Bima Yojana

Pardha Mantri जीवन ज्योति बीमा योजना

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Benefits ये है कि भारत के चाहे कोई भी नागरिक क्यों न हो वह इस योजना का लाभ ले सकता है चाहे गरीब हो या अमीर धर्म जाति कोई भी क्यु न हो हर व्यक्ति लाभ ले सकता है क्योंकि ये योजना अपने आप में खास है और हर व्यक्ति आसानी से 330 रुपये भरकर 2 लाख रुपये का लाभ ले सकता है दोस्तों प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने की उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष तक का है तो आइये देखते हैं इस का लाभ कैसे मिलेगा लाभार्थी को?

ये भी पढ़ें:- pardhan Mantri Sharm Yogi Mandhan Yojana

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ

अगर आप Pardhan Mantri जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले कुछ नियम व प्रक्रिया जान लेना ज़रूरी होगा
दोस्तों बताना चाहूँगा के ये योजना ख़ास करके गरीब लोगों के लिए हैं अगर कोई व्यक्ति PMJJBY में निवेश कर रहे हैं और अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो सरकार उसके परिजनों को 2 लाख रुपये सहायता के रुप में देगी चाहे वो व्यक्ति दुर्भाग्यवश कोई भी दुर्घटना या अपने मौत से निधन होने पर उनके परिजनों को लाभ मिलेगा।
इस योजना का भी लाभ लें:- प्रधानमंत्री जन धन योजना 
बीमा योजना

Pardhan Mantri जीवन ज्योति बीमा योजना pdf form

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन आवेदन फार्म लेना चाहते हैं तो सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमें आपको फार्म पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देगा 1 Pardhan Mantri जीवन ज्योति बीमा 2 प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 3 अटल पेंशन योजना तो आपको 1 प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा पर क्लिक कर देना है

क्लिक करने के बाद दुसरा पेज खुलेगा उसमें दो ऑप्शन मिलेगा आवेदन पत्र, दावा प्रपत्र , आपको आवेदन पत्र पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको अपना भाषा चुनना है कि आप किस भाषा में आवेदन फार्म भरना चाहते हैं उस भाषा पर क्लिक करते ही उसी भाषा में प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Benefits डिस्प्ले पर फार्म खुल जाएगा उसको आप चाहें तो pdf फ़ाइल में डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

Pardhan Mantri जीवन ज्योति बीमा योजना अप्लाई

वेबसाइट से फ़ॉर्म डाउनलोड करने के बाद फार्म को प्रिंट करा कर फार्म भर देना है और जिस बैंक में आपका खाता है वहाँ जाकर फार्म और आधार कार्ड के साथ सबमिट कर देना है सबमिट करने के 45 दिन बाद आपके नाम से Pardhan Mantri जीवन ज्योति बीमा योजना लागू हो जाएगा। उसके बाद अगर लाभार्थी का मृत्यु हो जाती है तो इस योजना के वह पात्र होंगे।

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नियम शर्तें

लाभार्थी को लाभ लेने के प्रावधान 18 वर्ष से 55 वर्ष के अवधि में ही ये पॉलिसी लेने के पात्र होंगे।
लाभार्थी व्यक्ति पॉलिसी लेने के 45 दिन के बाद से PMJJBY के लाभ का पात्र होंगे।
अगर किसी भी लाभार्थी का बिमा लेने के 45 दिनों के बाद किसी कारणवश निधन हो जाता है तो लाभ लेने के लिए लाभार्थी को मृत्यु प्रमाण पत्र व क्लेम प्रपत्र बैंक में जमा कराना होगा।
Pardhan Mantri जीवन ज्योति बीमा योजना LIC और कोई दुसरी कंपनी द्वारा आयोजित किया गया है।
PMJJBY का लाभ लेने के लिए कोई भी मेडिकल जाँच कराने की आवश्यकता नहीं है किसी अन्य पॉलिसी की तरह।
आवेदक 55 वर्ष बाद इस योजना के पात्र नहीं रहेंगे।
लाभार्थी का 70 वर्ष पुरा होने के बाद पॉलिसी ऑटोमैटिक क्लोज हो जाएगा।
नामांकन पद्धति का तिथि 1 जुन से 31 में तक का ही रहेगा मतलब एक वर्ष के लिए 1 वर्ष में आवेदक को अपने पॉलिसी को अपडेट कराना होगा।
Jivan Bima Yojana

Pardhan Mantri जीवन ज्योति बीमा योजना Online Apply

अगर आप चाहें तो ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं अगर आपका बैंक खाता ICICI बैंक या HDFC बैंक में है तो उस बैंक के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के बाद आप अगर नेट बैंकिंग चलाते हैं तो आपको निवेश करने के लिए बार बार जाना नहीं पड़ेगा बैंक पर आपका पैसा 330 रुपये सालाना के तौर आपके खाते से ऑटोमैटिक कट जाएगा।

Pardhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Claim Form

अगर आपको PMJJBY का क्लेम फार्म डाउनलोड करना है तो जिस प्रकार उप बताया गया है आवेदन फार्म डाउनलोड करने का प्रक्रिया ठीक उसी तरह आप को फ़ॉलो करके केवल आपको आवेदन फार्म पर न क्लिक करके क्लेम प्रपत्र पर क्लिक कर देना होगा इस प्रकार से आप क्लेम फार्म को डाउनलोड कर सकते हैं।