Student Credit Card Bihar – New Bharat Yojna

Student Credit Card Bihar

बिहार सरकार ने बिहार के छात्र छात्राओं की ख़ुशी दोगुनी कर दी है राज्य सरकार ने Student Credit Card Bihar में लाँच कर दिया है ये योजना तो पुरानी है लेकिन इस में काफ़ी चीजें संशोधन किया गया है

Student Credit Cards के अंतर्गत जो छात्र 12वीं पास करने के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं एसे छात्रों को बिहार सरकार 4 लाख रुपये तक का लोन दे रही है,

बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड लेटेस्ट न्यूज़ के मुताबिक़ सरकार ने ये भी एलान किया है की जो बच्चे पॉलिटिक्निक छात्र हैं अब वो भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार के माध्यम से

 लोन लेकर आगे कि पढ़ाई कर सकते हैं ख़बरों के मुताबिक़ सरकार ने ये भी एलान किया है की जरुरत पड़ने पर छात्रों का लोन माफ़ भी किया जाएगा। लाभ लेने के लिए आइये जानते हैं इस योजना का पात्रता और आवेदन प्रक्रिया क्या है।

Student credit card scheme

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सरकार द्वारा एक एसा कार्ड बनाया जाता है जिस के माध्यम से राज्य के गरीब छात्रछात्राएँ जिनके पास इतना आय नहीं है की वो आगे की पढ़ाई कर सके

एसे छात्रों को बिहार सरकार Bihar student credit card देती जिसके माध्यम से छात्राएँ 4 लाख रुपये तक का लोन किसी भी बैंक से ले सकते हैंबग़ैर किसी भी गारंटी के और इस लोन का गारंटी ख़ुद राज्य सकार लेती है।

इस योजना का भी लाभ लें :- आयुष्मान भारत योजना 

Student Credit Card Bihar का उद्देश्य 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाने का उद्देश्य ये है की जो बिहार के छोटे किसान, गरीब और माध्यम वर्ग के बच्चेहैं पैसा होने के कारण शिक्षा से वंचित रह जाए इस लिए सरकार का उद्देश्य है बिहार के हर बच्चे औरबच्चियाँ शिक्षित हों इस लिए बिहार सरकार ने Student Credit Card Bihar में लाँच किया है।

(BSCC) Bihar Student Credit Card Eligibility 

बिहार का निवासी होना अनिवार्य है
विधियार्थियों को12वीं पास होने जरुरी है
सभी श्रीनी के विधियार्थी इस योजना के पात्र हैं

इस के बारे में भी पढ़ें:- वोटर लिस्ट बिहार 

आवश्यक दस्तावेज़ की सूची

  • आवेदक और सह आवेदक का आधार कार्ड (अगर उब्लब्ध हो तो)
  • विधियार्थी के पैन कार्ड और सह आवेदक के पैन कार्ड का कॉपी
  • 10वीं और 12वीं के मार्क शीट सर्टिफिकेट (Mark Sheet Certificate)
  • सवीकृत पाठ्यकर्म संरचना (Approve Course Structure)
  • प्रवेश का प्रमाण पत्र (Admission Of Proof)
  • शुल्क अनुसूची (Fee Schedule)
  • विधियार्थी का 2 फोटो या माता/पिता/गारंटर का
  • पिछले वर्ष का आय सर्टिफिकेट/फॉर्म 16 (Last years Income Certificate
  • पिछले 2 वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न पेपर (Last 2 Years Income Tax Return Paper)
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट पेपर (Last 6 Mont Bank Statement Paper)
  • निवसीय प्रमाण पत्र (ID/ पासपोर्ट/ पहचान पत्र/ ड्राइविंग लाइसेंस) (Proof Residence (ID/ Passport/ Voter ID/ Driving License) Etc.

Student credit card

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड College List

अगर आप जानना चाहते हैं की Student Credit Card Bihar के अंतर्गत आपके कॉलेज का नाम है कि नहींतो बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कॉलेज लिस्ट 2021 का पुरा निम्नलिखित लिंक के माध्यम से दे दिया गया

है ,

Bihar  student credit card college list देखने के लिए सबसे पहले सरकार के अधिकारी वेबसाइट MNSSBY पर जाएँ,

आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उस पर Approved list of College for पर क्लिक कर देना हैक्लिक करते ही आपके सामने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कॉलेज लिस्ट दिखने लग जाएगा।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड Course List

B.A/ B.SC./B.COM. 2. Bachelor of Unani Medicine and Surgery (B.U.M.S)

3.M.A/M.SC./M.COM. 4. Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (B.H.M.S)

5. Aalim 6. Bachelor of Dental Surgery (B.D.S)

7. Shashtri 8. General Nursing Midwifery (G.N.M)

9. B.C.A 10. Bachelor of Physiotherapy

11. M.C.A 12. Bachelor of Occupational Therapy

13. B.Sc. (Information Technology/Computer Application/Computer Science)

14. Diploma in Food Nutrition/Dietetics

15. B.Sc. (Agriculture)

16. Bachelor of Mass Communication/Mass Media/Journalism

17. B.H.M.C.T (Bachelor of Hotel Management & Catering Technology)

18. Bachelor of Architecture

19. B.Tech/B.E Laterally admitted candidates having degree of three years diploma courses approved by the State Technical Education Council

20. Bachelor of Physical Education (B. P. Ed.)

21. Hotel Management and Catering Technology

22. M.Sc/M.Tech Integrated course

23. Hospital and Hotel Management

24. Diploma in Food Processing/Food Production

25. Diploma in Hotel Management (Three Years) (I.H.M Course)

26. Bachelor in Yoga (Entry Level+2Pass

27. Diploma in Food & Beverage Services

28. (Integrated Courses) B.A./B.Sc. B.Ed

29. B.Tech/B.E./B.Sc. (Engineering for all branches)

30. Bachelor of Business Administration (B.B.A.)

31. M.B.B.S.

32. M.B.A. (Master of Business Administration

33. B.Sc (Nursing)

34. bachelor of fine Arts (B.F.A)

35. Bachelor of Pharmacy

36. (5 Year Integrated Courses) BL/LLB

37. Bachelor of Veterinary Medicine and Surgery (B.V.M.S)

38. Degree/Diploma in Aeronautical Pilot Training Shipping

39. Bachelor of Ayurveda Medicine and Surgery (B.A.M.S)

40. Polytechnic.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

Bihar स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 2021

1. Student Credit Card Bihar (BSCC) में अगर आप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले गूगल पर सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ 

2. अगर आप पहली बार इस पेज पर हैं तो New Application Registration पर क्लिक करें के New User Name और Password बनाएं नीचे दिए गए दिशा के अनुसार

a आवेदक का नाम जो नाम 10वीं के सर्टिफिकेट पर है
b Email ID
c Mobile Number

उसके बाद OTP पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आवेदक के पास OTP का मैसेज जायेगा वो डाल देना है और Submit कर देना है  डिस्प्ले पर Successful Registered का मैसेज दिख जायेगा

उसके बाद Go to Home Page पर क्लिक करना है क्लिक करके आवेदक का User Name और password डालकर Captcha Code डाल देना है और Login हो जाना है और आवेदक का पर्सनल डिटेल भरना है जैसे

मैट्रिक 10वीं बोर्ड ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें। ड्रॉप-डाउन में 10वीं कक्षा / मैट्रिक बोर्ड सूचीबद्ध होंगे
बिहार राज्य में जैसा कि नीचे बताया गया है। यह क्षेत्र अनिवार्य होगा।

  • Bihar School Examination Board
  • CBSE
  • ICSE
  • Bihar State Madrasa Board
  • Bihar State Sanskrit Board
  • इतियादी
  • उसके बाद आवेदक को नीचे दिए गए डेटल भरना अनिवार्य होगा
  • Roll Number/Index Number
  • School/Roll Code
  • Year of Passing
  • School Name
  • फिर बाद में आवेदक का नाम और माता-पिता का नाम भरें नीचे दिए गए के हिसाब से
  • First Name
  • Middle Name
  • Last Name
  • Father’s/Husband Name
  • Mother’s Name और Email ID, Gender, Date of Birth, Martial List, और आयु उसके बाद सेलेक्ट करना है GEN/SC/ST/OBC/EBC/EBC/BC
  • उसके बाद आवेदक का Aadhaar Number, EID Number , Pan Number , Bank Account, Bank name, Branch Name और IFSC CODE भरना है
  • उसके बाद Permanent Address का नया पेज खुलेगा उसको भी भरना अनिवार्य होगा जैसे नीचे दिया गया है।

Student Credit Card Bihar में के लिए आवेदन करने के लिए 2 भाग है

URBAN और RURAL

अगर आवेदक URBAN हैं तो तो नीचे दिए गए दिशा के अनुसार फॉर्म भरें

  • House/Flat Number
  • Building / Apartment Name / Street Name
  • Ward No
  • District (Districts in the State of Bihar)
  • Pin code
  • Post Office
  • State

अगर आवेदक RURAL है तो नीचे दिए गए दिशा के अनुसार फॉर्म भरें

  • Village Name
  • Post Office
  • Ward Number
  • District
  • Pin code
  • State

 

यह सारी चीज़ भरकर फॉर्म में और Submit पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपका फॉर्म डिस्प्ले पर दिखने लग जायेगा

उसके बाद Exit Button पर क्लिक करना है क्लिक करते ही सरकारी वेबसाइट पर आवेदक का सारा इनफार्मेशन सेव हो जायेगा और आवेदक का ID Logout हो जायेगा।

Students Credit Card कैसे बनेगा ?

सबसे पहले सह आवेदक की आय सूचना प्रदान करें जैसे नीचे दिया गया है
Monthly Gross Salary महीने का आय
Annual Net Salary महीने का असल आय
Other Income as per IT return (Enable the check box if not applicable)

आईटी इनकम के अनुसार अगर आवेदक का अन्य आय है तो बताएं
Particulars of deduction from Gross salary ख़ास तौर पर आवेदक का कटौती विवरण
Income as per IT Return IT Income के अनुसार आय बताएं

In the “Employment Details of the Co-applicant” सह आवेदक के रोजगार विवरण बताएं
enter the Name of the Employer आवेदक का नाम दर्ज कराएं

Name of the Department विभाग का नाम बताएं
Designation पद बताएं कोनसा पद है
Employee Number आवेदक का नंबर बताएं
Date of Retirement Retirement का तिथि बताएं
Number of years of Present Employment वर्तमान नौकरी का वर्ष बताएं

यह सब फॉर्म भरने के बाद Next पर क्लिक करदें

उसके बाद Provide Details of Security Offered (Security not necessary for loan up to R s. 4 Lakhs) लिख कर आएगा उसमें नीचे दिए गए दिशा के अनुसार फॉर्म भर देना है

Plot/Flat/House No
Lease /Freehold in the
Date in the text box pro
In the Name of in the
Address in the text box
Estimated Market Value

उसके बाद 2 Radio बटन मिलेगा Yes और No का बटन होगा अगर आप Ye बटन को क्लिक करेंगे तो सिक्योरिटी ऑप्शन मिलेगा जैसे नीचे दिया गया है

Serial Number
Name of the Holder
Maturity Value
Estimated Market Value.

उसके बाद Next पर क्लिक करना है फिर आपसे Course डिटेल मांगेगा जैसे नीचे दिया गया है

Name of the Proposed course of study अध्ययन के प्रस्तावित कोर्स का नाम

Name of the college/Institution कॉलेज का नाम
University affiliated विश्वविद्यालय का संबंध
Address Line 1 & 2 पता
State (States in India) राज्य
District जिला
Pin code पिन कोड
Duration of the Course from the drop down, available options 1,2,3,4,5 (Years)
कोर्स का अवधि बताएं (1,2,3,4, वर्ष)

Commencement Date for the Course कोर्स के शरुवात की तिथि
Employment Potential after Completion of Course (Y/N)
कोर्स पूरा होने के बाद रोजगार का संभावना
Bank Account Number of Institute संस्था का बैंक खाता नंबर

Bank Name of Bank Account of Institute संस्था का खाता धारक का नाम
IFSC code of Bank Account of Institute संस्था के बैंक खाता का IFSC CODE
यह सब फॉर्म में भर देने के बाद Next कर देना है
Loan Request Section को भरना है

पहले आवेदक को Loan Request का डिटेल भर देना है जैसे पहले से भरा गया है और नेक्स्ट कर देना है
उसके बाद सह आवेदक के वित्तीय मूल्य का विवरण डालना होगा और फिर से Next कर देना है

उसके बाद आवेदक को मौजूदा ऋण बताना होगा फिरसे Next कर देना है
फिर आखिरी में सामान्य जानकारी भी बताना होगा इस फॉर्म में उसके बाद Submit कर देना आवेदन पूरा हो जायेगा

 

 

इस का भी लाभ लें :- उच्च शिक्षा गारंटी योजना