भुलेख उत्तर प्रदेश | Up Bhulekh Map

भुलेख उत्तर प्रदेश

अगर आप उत्तर प्रदेश में जमीन बेचना या ख़रीदना चाहते हैं या फिर अपने जमीन का हिस्सेदारी देखना चाहते हैं तो आप को बहुत जरुरी हो जाता है भुलेख उत्तर प्रदेश जमीन का डिटेल चेक करना ज़मीन का डीटेल चेक करने पर आप को पुरी तरह संतुष्टि हो जाती है

कि ये ज़मीन किसके नाम पर है और जमीन का मालिक कौन है और कितना जमीन ज़मीन के मालिक के नाम पर है,

इतना ही नहीं आपको ये भी समझना पड़ेगा की जमीन का एरिया कितना है और कौन से जगह पर वो जमीन है कहीं खेती वाली जमीन तो नहीं है और खसरा खतौनी नक़्शा उत्तर प्रदेश, ये सारी चीजें का डिटेल लेना बहुत आवश्यक हो जाता है,

इस लिए भुलेख उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पोर्टल लॉंच किया गया है अगर आप भी Up bhulekh map और भुलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2021 के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे बताए गए दिशा निर्देश के अनुसार up bhulekh.gon.in के माध्यम से जान सकते हैं।

भुलेख उत्तर प्रदेश

भुलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2021

अगर आप अपना ज़मीन या किसी और के जमीन के बारे में जानना चाहते हैं जैसे के किसी का जमीन आप ख़रीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जमीन की डिटेल लेना जरुरी होगा

के किस के नाम पर जमीन है, कुल कितना जमीन है उस के नाम पर, किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी तो नहीं है वो जमीन को लेकर इत्यादि ये सारी चीजें और यु पी खतौनी के बारे में जानने के लिए सब से पहले वेबसाइट  पर जाएं

आपके सामने Bhulekh उत्तर प्रदेश वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उस में आप को अपना जनपद को सिलेक्ट कर लेना है फिर अपने तहसील को सिलेक्ट कर लेना है

उस के बाद आप के सामने पुरे ग्राम/गाँव का लिस्ट जाएगा उस में सेआपको अपना ग्राम का नाम सिलेक्ट कर लेना मतलब के जिस ग्राम के जमीन के बारे में जानना चाहते हैं वो ग्राम सिलेक्ट कर लेना है ,

सिलेक्ट करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस में तीन ऑप्शन मिलेगा ख़सरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें, खाता संख्या द्वारा खोजें, खातेदार के नाम द्वारा खोजें इन तीनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करके खाता नंबर/खसरा नंबर/खातेदार का नाम डालकर खोजें पर क्लिक कर देना है,

क्लिक करते ही आपके समाने उसका नंबर जाएगा उस नंबर पर टीक मार्क कर के उध्दरण देखे पर क्लिक कर देना है आपके सामने जिसके  नाम से ज़मीन है उस का पुरा डिटेल जाएगा।

इस योजना का भी लाभ लें :- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना

Up Bhulekh Naksha

Bhulekh नक़्शा उत्तर प्रदेश 2021 के बारे अगर आप जानना चाहते हैं जैसे के आप के जिला का भुलेख नक़्शा देखना चाहते हैं या या फिर गाँव के हिसाब से Up भुलेख नक़्शा देखना चाहते हैं तो

सबसे पहले http://upbhunaksha.gov.in/ के होम पेज पर जाएं उसके बाद आपके सामने भुलेख उत्तर प्रदेश के वेबसाइट पर एक भुलेख नक़्शा उत्तर प्रदेश का फार्म खुलेगा उसमें अगर आप अपने गाँव का नक़्शा देखना चाहते हैं तो

सबसे पहले अपना राज्य का नाम, ज़िला का नाम, तहसील का नाम, और अपना गाँव सिलेक्ट कर लेना है सिलेक्ट करते ही Up bhulekh map में आपके गाँव का नक़्शा दिखने लग जाएगा
Up bhulekh map

Up Bhulekh Lucknow

अगर आप भुलेख उत्तर प्रदेश के किसी भी जिला का भुलेख देखना चाहते हैं चाहे Bhulekh उत्तर प्रदेश प्रयागराज हो या भुलेख उत्तर प्रदेश लखनऊ हो या भुलेख उत्तर प्रदेश जौनपुर हो या भुलेख उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ भुलेख उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नगर. भुलेख उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर ,

या फिर चाहे ग़ाज़ीपुर/आयोध्या/कासगंज/उन्नाव चाहे भुलेख उत्तर प्रदेश की कोई भी जिला हो  Bhulekh portal Up के Bhulekh.gon.in पर जाकर देख सकतेहैं।

इस योजना का भी लाभ लें :- भाग्य लक्ष्मी योजना 

Up Bhulekh Khatauni

भुलेख खतौनी उत्तर प्रदेश में निकालना चाहते हैं तो नीचे निम्नलिखित दिशा निर्देश का पालन करें

सबसे पहले आप को E District up लिखना है गुगल में अपरे सामने पहला बहुत सारे विकल्प खुल कर आ जाएगा उस में से पहला विकल्प पर क्लिक कर देना सरकारी वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा

उस के बाद आपके सामने सिटीज़न लॉगिन साथी जैसे विकल्प मिलेगा  इस विकल्प पर क्लिक कर देना है आपके सामने दुसरा पेज खुल जाएगा उस में आपक अपना नाम से पंजीकरण कर लेना और फिर लॉगिन पासवर्ड डाल कर वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है

उस के बाद आपको आवेदन भरे का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है आप के सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा फिर से आप के सामने चयन करे का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है,

क्लिक करते ही उसी में बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा लेकिन नीचे स्क्रोल कर के आपको डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी केलिए क्लिक करें पर क्लिक कर देना है फिर से दोबारा से डिजिटल हस्ताक्षरित का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही आपके सामने एक फार्म खुल कर आएगा उसमें आपको अपना ज़िला, तहसील, ग्राम पंचायत, खीता संख्या, आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर,भाग संख्या ये सारी चीजों को फार्म में भरना होगा उस के बाद डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी के लिए क्लिक करें पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही आपको एक एप्लिकेशन नंबर मिलेगा ,

एप्लिकेशन नंबर मिलने के बाद फिर से E district वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है आप के डिस्प्ले पर एक विकल्प दिखाई देगा सेवा शुल्क भुगतान का उस पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही आप से एप्लिकेशन नंबर का मांग करेगा आपको एप्लिकेशन नंबर उस में डाल देना है और Submit पर क्लिक कर देना है सबमिट करने के बाद आपको एक छोटा से पेमेंट करना होगा 15 रुपया कापेमेंट करने के बाद आपको डिस्प्ले पर भुलेख खतौनी उत्तर प्रदेश 2021 का दिखने लग जाएगा।

सुचनाएं

हमने आपको भुलेख उत्तर प्रदेश के बारे जानकारी देने की कोशिश किया हुँ उम्मीद करते हैं की आप को इस लेख के माध्यम से उत्तर प्रदेश के ज़मीन के बारे मे और Up Bhulekh Map इत्यादि आप को आज अच्छे से समझ में आ गया होगो फिर भी अगर कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट कर के पुँछ सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:-  Up Pension Scheme से विकलांग/वृद्धा/विधवााओं को मिलेगा लाभ