One Nation One Ration Card
One Nation One Ration Card एक ऐसी योजना है जिस में कोई भी इंसान भारत के कोई भी राज्य या जिला से एक ही राशन कार्ड से राशन ले सकता है खास कर के ये योजना उनलोगो के लिए काफी अच्छी है जो लोग मजदूरी करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाना होता है तो वो अपने राशन कार्ड से किसी भी जगह पर राशन ले सकते हैं
अगर आप का या आपके किसी रिश्तेदार का अभी तक राशन कार्ड नहीं बना हो तो अब कहीं जाने की जरुरत नहीं है अब आप एक नया राशन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं
में आपको यहाँ पर ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने का कम्पलीट प्रोसेस बताने वालो हु इस कंटेंट को अच्छे से पढ़ कर आप घर बैठे राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
What is the One nation one ration card
One nation one ration card एक ऐसी योजना है जिस में कोई भी इंसान भारत के कोई भी राज्य या जिला से एक ही राशन कार्ड से राशन ले सकता है खास कर के ये योजना उनलोगो के लिए काफी अच्छी है जिन्हें काम के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाना होता है तो वो अपने राशन कार्ड से किसी भी जगह पर राशन ले सकते हैं अगर आप का या आपके किसी रिश्तेदार का अभी तक राशन कार्ड नहीं बना हो तो अब कहीं जाने की जरुरत नहीं है अब
आप एक नया राशन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं मैं आपको यहाँ पर ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने का कम्पलीट प्रोसेस बताने वाले हैं इस कंटेंट को अच्छे से पढ़ कर आप घर बैठे राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.अगर आप सोच रहे हैं How to apply online ration card तो आप एक सही कंटेंट पढ़ रहे हैं ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले One nation one ration card website पर आना होगा उसका लिंक दिया गया है उसके बाद
वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमे Public login का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है फिर New user sign up पर क्लिक कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है रजिस्ट्रेशन फॉर्म के टाइप में खुलेगा बताये गए जानकारी अनुसार फॉर्म को अच्छे से भर लेना है उसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद एक पॉपअप का एक पेज खुलेगा उसमे आधार लिंक मोबाइल नंबर दाल देना है फिर Submit button पर क्लिक कर देना है उसके बाद तुरंत आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक Otp जायेगा Otp दाल देने के बाद आप उस पोर्टल पर रजिस्टर हो जाएंगे
One nation one ration card scheme
साथियो जैसे के आपको पता होगा भारत में प्रवासी मजदूर बहुत ज्यादा है जो एक परदेस से दूसरे परदेस काम करने के लिए जाते हैं इस में से काफी ज्यादा तादाद में लोग नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत आते हैं अर्थात ऐसे लोग जिन्हें भारत सरकार सस्ते दामों पर भोजन का इंतज़ाम करवाती है इसके लिए सरकार भारत के हर राज्य में और राज्ये के हर जिले गाँव मैं एक दूकान उपलब्ध कराई है
जिसे हम उचित मूल्य के दुकान भी कहते हैं. जहाँ सस्ते दामों पर अनाज उपलब्ध कराया जाता है उद्धरण के तौर पर जैसे राजस्थान में एक रूपये गेहूं और एक रूपये चावल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं सम्मन्त्य ये केन्द्र सरकार द्वारा समर्पित योजना होती है एक बात जरूर याद रखना होगा की भारत में नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट वर्ष 2013 में लाई गयी थी जिस के अंतर्गत BPL (Below Poverty Line} के लोग आते हैं भारत सरकार द्वारा सस्ते दामों पर राशन उपलब्ध कराई जाती है.
Ration card online apply
अगर आप सोच रहे हैं How to apply online ration card तो आप एक सही कंटेंट पढ़ रहे हैं ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले https://nfsa.gov.in/ पर आना होगा उसका लिंक दिया गया है उसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमें पब्लिक लॉगिन का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना है फिर New user sign up पर क्लिक कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है रजिस्ट्रेशन पेज एक फॉर्म के टाइप में खुलेगा दिए गए जानकारी अनुसार फॉर्म को अच्छे से भर लेना है
उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद एक पॉपअप का एक पेज खुलेगा उसमें आधार लिंक मोबाइल नंबर दाल देना है फिर सबमिट पर क्लिक कर देना है उसके बाद तुरंत आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक Otp जायेगा Otp दाल देने के बाद आप उस पोर्टल पर रजिस्टर हो जाएंगे
उसके बाद इसी वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Sign के ऑप्शन पर क्लिक आकर देना है और User id password से लॉगिन हो जाना है उसके बाद एक डेस्कबोर्ड खुलेगा उसमे आप कॉमन रजिस्ट्रेशन फैसिलिटी पर क्लिक कर के ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं.
Online Ration Card List
अगर आप ने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है तो राशन कार्ड का New लिस्ट आ चूका है इस कंटेंट के माध्यम से आपको ये भी जानकारी मिलने वाली है के ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में आप अपना नाम कैसे ढूंढ सकते हैं
तो चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले राशन कार्ड लिस्ट निकालने के लिए सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है और रजिस्ट्रेशन कर लेने है जो मुफ्त होता है उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन हो जाना है लॉगिन होते ही One nation one ration card official website खुल जाएगा उस में आप राशन कार्ड लिस्ट निकाल सकते हैं.