beti bachao beti padhao yojana in hindi
beti bachao beti padhao yojana in hindi केन्द्र सरकार द्वारा एक एसी योजना है जिसके माध्यम से देश की हर बेटी को सुरक्षा और समाज में एक स्थान देने का प्रयत्न किया गया है beti bachao beti padhao yojana in hindi योजना का आग़ाज़ 22 जनवरी 2015 में पानीपत हरियाणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किय गया था इस योजना के तेहत लोगों के मांसिकता को परिवर्तन करने की कोशिश भी किया गया है दोस्तों भारत देश में दिन ब-दीन लोगों की आबादी बढ़ती चली जा रही है
और दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है की लड़की की आबादी वर्ष दर वर्ष घटती चली जा रही है इसलिए भारत सरकार के ओर beti bachao beti padhao yojana in hindi योजना के तेहत समाजिक अभियान का शुरुआत किया गया है।
यह अभियान चालू करने का लक्ष्य यह है की समाज में लड़कियों के लिए बनाए गए जन क्लयान सेवाएँ/योजना हर तरीक़ा से देश के बेटी तक उसका लाभ पहुँचे केन्द्र सरकार का सोच ये है के चाहे बेटी हो या बेटा दोनों को एक जैसा सम्मान एवं स्थान मिलनी चाहिए इस लिए भारत सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मोहिम छेरा है
आइये अब हम देखते हैं इस योजना के तहत बेटी के लिए किया कुछ लाभ मिलने वाला है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य
बेटी को बेटे के बराबर रखना और बेटी के साथ एक ही जैसा बर्ताव करना है।
बेटियों को उच्च शिक्षा एवं सुरक्षा के काबील बनाना और आगे बढ़ाना है।
बेटियों की हत्या करने में कमी आएगी है।
बेटियों के जिवन स्तर मे एक अच्छा सुधार होगा है।
लड़की पिता का बोझ नहीं बनेगा है।
बेटियां संपूर्ण रुप से आत्मनिर्भर बनेगी है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ: beti bachao beti bachao yojna ke laabh
हर महिने 1000 रु धन राशि बैंक में जमा करने पर आवेदक का धन राशि एक वर्ष में कुल 12000 रु होता है
अगर आवेदक 12000 रुपये प्रति वर्ष की दर से 14 वर्ष तक भरता है तो तो कुल राशि 168000 रुपये तक का धन राशि जमा होता है
लेकिन भारत सरकार के इस योजना के अंतर्गत आवेदक का बैंक खाता परिपक्वता होने के बाद आवेदक को (607128 छह लाख सात हज़ार एक सौ आट्ठावीस रुपये) तक का धन राशि मिलेगा।
आवेदक अगर बैंक में अपने बेटी के लिए 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष के दर से 14 वर्ष तक अगर भरता है तो कुल राशि 2100000 लाख रुपये तक होता है
लेकिन बेटी के बैंक खाता परिपक्वता होने के बाद उन्हें 7200000 (बहत्तर लाख रुपये )तक के धन राशि मिलेगा।
बेटी की आयु 18 वर्ष होने जाने के पश्चात बेटी अपने पढ़ाई एवं विवाह के लिए 50% तक का अपना धन राशि निकाल सकती हैं और बॉकी बचा हुआ धन राशि 21 वर्ष पुरा होने के बाद निकाल सकते हैं।
बेटी नचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के नियम
- यह खाते 1000 रुपये से खुलेगा और वह पैसा आवेदक के बैंक खाते में जमा रहेगा
- इस बैंक खाते में हर एक महीने 1000 रुपये जमा करना अनिवार्य होगा
- हर एक साल में 150000 रुपये तक का राशि जमा किया जा सकता है।
- इस योजना के अंतर्गत बेटी को किसी सरकारी बैंक में खाता खोलवाना होगा
- इस योजना के तहत खाता खोलने पश्चात बेटी की उम्र जन्म होने से लेकर केवल 14 वर्ष तक ही सिमित रहना चाहिए
- इस योजना के तहत बेटी के जन्म होने से लेकर 14 वर्ष तक निर्धारित राशि जमा करना होगा
- बेटी की आयु 18 वर्ष हो जाने के बाद 50% तक का धन राशि बेटी के माता पिता निकाल सकते हैं
- कुल राशि बेटी की उम्र 21 वर्ष होंने के बाद निकाला जा सकता है।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के दस्तावेजों की आवश्यकता
बेटी का जन्म प्रमाण-पत्र (हॉस्पिटल या किसी मान्यता प्राप्त सरकारी निकाय द्वारा जारी किया गया होनी चाहिए)
माता-पिता का पहचान का प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज कॉपी
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के पात्र
बेटी की उम्र 10 वर्ष के नीचे ही होना चाहिए
बेटी की जन्म भारत में ही होना चाहिए
बेटी का बैंक खाता भारत के किसी सरकारी बैंक में खुला रहना चाहिए।
beti bachao beti padhao yojana online registration//सुकन्या समृद्धि योजना ऑनलाइन
सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://wcd.nic.in/. पर क्लिक करें उसके बाद सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जायेगे
फिर आपको Women Empowerment Scheme पर क्लिक कर देना है
उसके बाद क्लिक करना है beti bachao beti padhao पर
फिर अंत में आपको सारा फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री योजना फॉर्म
जहाँ भी यह योजना उब्लब्ध है वहां के बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/सुकन्या समृद्धि योजना के आवेदन पत्र लेकर भरना होगा।
फॉर्म को नियम के अनुसार भरना होगा।
और सारा दस्तावेज का कॉपी उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में सबमिट करें जहां पर बेटी का बैंक खाता खुला हो।
और बहुत साडी योजना के लाभ लेना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें