Sukanya samriddhi yojana details in hindi एक एसा योजना है जिस से भारत के बेटी की भविष्य उज्ज्वल हो सकता है हर माता-पिता चाहते हैं की अपने बच्चों का भविष्य उज्ज्वल और सुन्दर हों हर बच्ची शिक्षित हो और हर बच्चियों का भविष्य अच्छा हो लेकिन भारत में बहुत एसे परिवार हैं जो अपनी बच्चियों को अच्छा शिक्षा नहीं दे पाते हैं।
और उसके कारण यह रहता है की उन माता पिता के पास उतना ज़्यादा बड़ा धन राशि नहीं जुट पाता है जिस से अपनी बच्चियों की शादी भी उनके मन के मुताबिक़ नहीं हो पाती हैं उस से यह प्रभाव परता है कि उनको जिवन भर उसको मुसीबत झेलनी पर जाती है।
लेकिन अब घबराने की ज़रूरत नहीं है भारत सरकार ने इस योजना के तेहत हर बेटी के माता-पिता के मनो-कामना पुरा करने मे काफ़ी मदद कर रही है बस माता को अपने बेटी के लिए एक छोटा सा कदम उठाना होगा इसके लिए। आइए देखते हैं किया है Sukanya samriddhi yojana details in hindi
sukanya samriddhi yojana calculator
इस योजना में ख़ास बात यह है की इस योजना का मेच्योरेटी 21 वर्ष की है लेकिन आपको केवल 14 वर्ष ही निवेश करना होगा आपको मेच्योरेटी होने पर आपको तीन गुना रकम मिलेगा
इस योजना के तेहत अपने बेटी के बैंक खाते में 1.50 लाख रुपये तक सालाना मतलब महिने का 12000 रुपये तक भर सकते हैं
मतलब मौजूदा ब्याज दर 7.6 फ़ीसदी है इस हिसाब से अगर यह ब्याज दर चलता रहा तो 12000 रुपये महिने के हिसाब से आपका कुल निवेश राशि 1.50 लाख रुपये सालाना होगा
एसा अगर 14 वर्ष तक करते हैं तो इस योजना के अंतर्गत 1.50 लाख रुपये सालाना निवेश करने पर आपका कुल राशि 14 वर्ष में 21 लाख का हो जाएगा लेकिन
14 वर्ष में 7.6 फिसदी ब्याज दर के हिसाब से यह रक़म आपको 37,98,225 रुपये हो जाएगा
इसके बाद बचे सात साल तक इस रकम पर 7.6 फिसदी सालाना क्लोजिंग ब्याज दर बढ़ता रहेगा
अगर 21 वर्ष में यानी आपका खाता मेच्योर होने पर यह रक़म 63,42,589 रुपये हो जाएगा।
मतलब यह हुआ के 14 वर्ष में 21 लाख रुपये का निवेश किया खाता मेच्योरेटी होने पर कुल राशि लम-सम 63.42 लाख रुपये तक मिलेगा।
sukanya samriddhi yojana intereast rate 2020
प्रति महीने का निवेश | 14 वर्ष में कुल निवेश | 21 वर्ष बाद खाता मेच्योरेटी पर कुल रकम मिलेगा |
1,000 | 1,68,000 | 5,42,122 |
2,000 | 3,36000 | 10,84,243 |
3,000 | 5,04,000 | 16,26,365 |
4,000 | 6,72,000 | 21,68,486 |
5,000 | 8,40,000 | 27,10,608 |
6,000 | 10,08,000 | 32,52,730 |
7,000 | 11,76,000 | 37,94,851 |
8,000 | 13,44,000 | 43,36,973 |
10,000 | 16,80,000 | 54,21,216 |
12,500 | 21,00,000 | 67,76,520 |
sukanya samriddhi yojana details
इस योजना के अंतर्गत कम से कम 250 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक प्रति माह आप निवेश कर सकते हैं यह ज़रूरी नहीं है की आप 12000 हज़ार रुपये प्रति माह भरें यह आपके उपर है के आप कितना रुपये महिने भरने में सक्षम हैं अगर आप महिने का दो हज़ार या तीन हज़ार या चार हज़ार जितना आप भरने में सक्षम हैं आप उतना ही रुपये महिने का भर सकते हैं
इस योजना की ख़ास बात ये है की इस योजना की मैच्योरेटी 21 वर्ष की है लेकिन आप अपने बेटी के लिए बेटी की आयु 18 वर्ष हो गया है तो 50% तक रक़म आप निकाल सकते है अपने बेटी के पढ़ाई के लिए
और इस योजना के तेहत 5 वर्ष बाद अपने खाता को बंद भी कराया जा सकता है अगर बेटी के माता पिता चाहे तो बुरा परिस्थितियों के कारण मतलब कोई भी बड़ी समस्या आने पर जैसे कोई बड़ी बिमारी इत्यादि के कारण खाता बंद किया जा सकता है।
सुकन्या योजना कितने साल तक?
सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी के खाता खोलने के लिए जन्म से लेकर 10 साल तक में कभी भी खाता खोला जा सकता है लेकिन खाता खोलने के तिथि से
लेकर 21 साल तक सुकन्या समृद्धि योजना चलता है लेकिन आवेदक को केवल 14 साल ही पैसा निवेश करना होता 21 वर्ष बाद खाता मैचुरे होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के पात्र
- केवल देश के बेटी के लिए ही यह योजना लागू है।
- बेटी के जन्म से लेकर 10 वर्ष के आयु तक ही बेटी के नाम पर खाता खुल सकता है।
- नियम अनुसार इस योजना के अंतर्गत एक बेटी के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है।
- एक परिवार से केवल दो बेटी के नाम पर ही खाता खोला जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के विशेषताएँ
ब्याज दर में भारत के वित्तीय मंत्री द्वारा समय समय पर तब्दील भी किया जाता है।
प्रति वर्ष अधिकतम निवेश 1.50 लाख रुपये तक किया जा सकता है।
बेटी के खाता खुलने के तिथि के 21 वर्ष बाद बेटी का खाता परिपक्व होगा।
खाता खुलाने के 21 वर्ष बाद खाता मेच्योर हो जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलवाने के लिए सबसे पहले पोस्ट-ऑफिस जाकर फ़ॉर्म प्राप्त करना होगा उसके लिए बेटी का जन्म सर्टिफिकेट अवशयक होगा उसके साथ
माता -पिता का पैन कार्ड / राशन कार्ड/ पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि का भी आवश्यकता होगा।
sukanya samriddhi yojna offical website
और ज्यादा जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट यहाँ पर क्लिक करें
mukhymantri kanya utthan yojana bihar-कन्या उत्थान योजना , आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करें , Birsa Munda Krushi Karanti Yojna , दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा गारंटी योजना