Antarjatiya vivah yojana maharashtra online – New Bharat Yojna

Antarjatiya vivah yojana maharashtra online

Antarjatiya vivah yojana maharashtra online

Antarjatiya vivah yojana maharashtra online सरकार के खास योजना में से एक है इस योजना के तेहत सरकार देश और प्रदेश में जाती भेद-भाव को खतम करना चाहती है
और आप जानते ही हैं देश में विवाद जाती भेद-भाव को लेकर हर दिन अख़बार में या न्युज चैनल के माध्यम से सुनने में आता ही रहता है जाती को लेकर भारत देश में शुरू से ही एक समस्या के तौर पर उभरता हुआ दिखाई दे रहा है।
इस समस्या से निपटने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनो मिलकर जाती भेद-भाव को ख़तम करने में लगी है महाराष्ट्र सरकार के ओर से Antarjatiya vivah yojana maharashtra online के द्वारा
अगर को भी व्यक्ति अनुसूचित जाती (दलित वर्ग) से शादी करते हैं तो महाराष्ट्र सरकार के ओर से 50000 रुपये का राशि दिया जाएगा उसके साथ ही भीम राव
फ़ाउन्डेशन के ओर से भी 2.50 लाख रुपये प्रोत्साहन के रुप में दिया जाएगा मतलब कोई भी लड़की या लड़का दलित वर्ग में शादी करते हैं तो उनको राज्य एवं भीम राव फ़ाउन्डेशन द्वारा कुल राशी 3 लाख रुपये मिलेगा। तो आइए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा।

Inter-Cast marriage scheme क्या है?

अगर देश के कोई भी लड़की या लड़का अपने से कम जाती (दलित) में शादी करता है तो उन्हें राज्य और भीमराव फ़ाउन्डेशन द्वारा प्रोत्साहन राशी 3 लाख रुपये तक दी जाएगी।

सरकार Antarjatiya vivah yojana maharashtra online के तेहत देश को एक मैसेज देना चाहती है की हम सब मनुष्य हैं

और एक हैं उपर वाले ने हम सबको एक मनुष्य बनाकर भेजा है यह जाती भेद-भाव करना और रचना हम लोगों में से ही कुछ लोगों का एक रचना है और भ्रम है हमें जाती भेदभाव से उपर उठकर सोचना होगा।

अंतरजातीय विवाह योजना का लाभ कौन से आयु वर्ग के दंपतियों को मिलेगा?

इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़का का उम्र 21 वर्ष और लड़की की उम्र 18 वर्ष या इस से अधिक होना चाहिए। इस योजना के तेहत इस विवाह के लिए कोर्ट मैरिज करनी होगी इस मे एक सर्टिफिकेट मिलेगा उस सर्टिफिकेट को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करना होगा।

अंतरजातीय विवाह योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का उद्देश्य है जाती भेदभाव और भेदभाव के चलते आपस में हिंसा को कम करने और आपसी ताल मेल को बढ़ावा देने के लिए है सरकार का उद्देश्य है की भारत देश में जाती भेदभाव के समस्या को दुर करना है और आपस में एक दुसरे को जोड़ना है।
अगर कोई युवा या युवती अंतरजातीय विवाह योजना के तेहत शादी करते हैं तो महाराष्ट्र सरकार द्वारा 50000 रुपये दिया जाएगा
और भीमराव अंबेडकर फ़ाउन्डेशन द्वारा 2.50 लाख रुपये की राशि दिया जाएगा कुल राशि 3 लाख रुपये की होगी।
Inter-cast marriage scheme के तेहत लाभार्थी का कुल धन राशि सीधे उनके बैंक खाता में डाला जाएगा।

अंतरजातीय विवाह योजना महाराष्ट्र के पात्र कौन है?

इस योजना के तेहत कोई भी लड़का या लड़की अनुसूचित जाति (दलित)या पिछड़े वर्ग से किसी सामान्य वर्ग के लड़का या लड़की की अगर शादी होती है तो वह इस योजना के पात्र हैं।
लड़का का उम्र 21 वर्ष और लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तब ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
महाराष्ट्र के निवासी रहना आनिवार्य होगा तब ही इस योजना के पात्र हो सकते हैं।
इस योजना के तेहत मिलने वाले राशि के लिए कोर्ट मैरिज करके शादी करना और कोर्ट मैरिज का सुबुत दिखाना होगा।
बैंक खाता लाभार्थी के नाम से होना चाहिए।

Antarjatiy vivah yojana maharashtra

योजना का नाम     अंतरजातीय विवाह योजना महाराष्ट्र
राज्य   महाराष्ट्र
शुरू किया गया योजना    महाराष्ट्र मुख्यमंत्री द्वारा
कुल मिलने वाला राशि प्रोत्साहन के रूप में   3 लाख रूपये
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री का उद्देश्य    जाती भेदभाव को हटाना और आपसी भाई चारगी बढ़ाना
आवेदन करने के लिए वेबसाइट   https://sjsa.maharashtra.gov.in/

 

अंतरजातीय विवाह योजना के लिए आवेदन करने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Adhar Card)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
  • कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र Court Marriage Certificate)
  • बैंक खाता पासबुक Bank Account Passbook)
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर Mobile Number)

अंतरजातीय विवाह योजना महाराष्ट्र 2020 ऑनलाइन आवेदन

अंतर जातीय विवाह योजना महाराष्ट्र के आवेदन करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महाराष्ट्र सरकार केअधिकारिक वेबसाइटपर जाएँ
उस वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुलेगा उसमें आपको एक फार्म मिलेगा उस फार्म को अच्छे से भर देना है
अच्छे से फार्म भर देने के बाद उसमें उपयुक्त अपनी सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा फिर Submit बटन पर क्लिक करके फार्म सबमिट कर देना है।
इस आर्टिकल दिए गए जानकारी के बारे में कुछ प्रशन पूछना है या फिर कोई भी तरह का समस्या है इस आर्टिकल को समझने में तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम आपके प्रशन का उत्तर देंगे
अगर आप कोई दूसरे योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करें