Kushal Yuva Program बिहार
बिहार सरकार ने BSDM द्वारा Kushal Yuva Program बिहार को लॉन्च किया है इस प्रोग्राम के तहत बिहार के छात्र छात्राएँ को स्कील डेवलपमेंट करने में काफ़ी मदद मिलेगा दोस्तों बताना चाहूँगा कि बिहार में छात्र छात्राएँ शिक्षा तो प्राप्त कर लेते हैं अच्छी डिग्री भी प्राप्त हो जाता है लेकिन जब उनको नौकरी की आवश्यकता पड़ता है तो इनटव्यु देने समय वह फेल हो जाते हैं फेल होने का कारण ये रहता है के उनके पास स्कील डेवलपमेंट नहीं है
वह इनटरव्युवर के साथ अच्छे से बात नहीं कर पाते हैं इन सारी चीज़ें को देखते हुए बिहार सरकार ने ये Kushal Yuva Program बिहार द्वारा कदम उठाया है अगर आप भी कुशल युवा प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते हैं तो नीचे दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करना होगा उसके बाद ही आप इस योजना के पात्र हो सकते हैं तो चलिए नीचे के लेख के माध्यम से कुशल युवा प्रोग्राम के बारे में सारी जानकारी जानते हैं।
कुशल युवा प्रोग्राम का उद्देश्य
इस प्रोग्राम का उद्देश्य ये है कि बिहार के छात्रों के अंदर स्कील की कमी न रहे बिहार सरकार पुरी मदद कर रहीं हैं युवाओं के स्कील डेवलपमेंट कराने में इस प्रोग्राम के तहत छात्राओं को बात करना और कंप्यूटर इंग्लिश बोलने इत्यादि का ट्रेनिंग दिया जाएगा बिल्कुल मुफ़्त में ताक़ि बिहार के कोई भी छात्र छात्राएँ जो नौकरी करना चाहते हैं उनको आसानी से नौकरी मिली जाए कुशल युवा प्रोग्राम के लाभ लेने के लिए कुछ नियम और प्रक्रिया उसको देखते हुए आपको आवेदन करना होगा तो चलिए जानते हैं किया प्रक्रिया है।
कुशल युवा प्रोग्राम क्या है
वर्ष 2017 में बिहार सरकार नीतीश कुमार द्वारा Kushal Yuva Program बिहार लागू किया गया था इस योजना का मक़सद ये था के बिहार के छात्र छात्राएँ को शिक्षा होने के बावजूद नौकरी नहीं मिल पाती थी जिसके कारण रहता था स्कील डेवलपमेंट में कमी रह जाना इसी लिए बिहार सरकार ने कुशल युवा प्रोग्राम को लॉन्च किया ताकि बिहार के युवा मुफ़्त में अपने स्कील को डेवलपमेंट कर सके।
Kusha Yuva Program Courses
KYP Fees
Kushal Yuva Program बिहार लाभ लेने के लिए दस्तावेज़ों का आवश्यकता
Kushal Yuva Program Job
KYP Online! KYP कोर्स के लिए अप्लाई कैसे करें?
कुशल युवा प्रोग्राम अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको पता लगाना पड़ेगा के आपके गली मोहल्ले या फिर आपके नज़दीक में कहाँ पर कोर्स कराया जाता है वैसे ये कोर्स अब हर जगह उपलब्ध हो चुका है वहाँ पर जाकर आपको फार्म लेकर फार्म भरना होगा फिर उपर दिया गया दस्तावेज़ों के साथ उस संस्था में जमा करा देना होगा फिर अपना ट्रेनिंग पुरी कर सकते हैं।और अधिक जानकारी के सरकारी वेबसाइट पर जाएँ।