Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार के ओर से किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक योजना है काफी किसान इस योजना का लाभ भी ले रहे हैं Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana द्वारा केंद्र सरकार के प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना Official website के ओर से दिए गए जानकारी के मुताबिक सालाना रु 6000 देने का फैसला लिया गया है
PM Kisan Nidhi Yojana 2021 के नया अपडेट के मुताबिक छोटे और मिडिल क्लास के किसानो को पात्रता माना गया है प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 के तहत किसानों के खाते में नौवां किस्त में पैसे भेजे जा चुकें हैं
और नौवां किस्त भी किसानों के खाते में भेजे जा चुकें हैं इतना ही नहीं किसानो के नाम पर Kisan Credit Card Scheme को भी लागु किया गया है किसानो की ख़ुशी की बात ये है की इस स्कीम के तहत किसान कम से कम ब्याज डा पर रु 300000 तक ऋण भी केंद्र सरकार से ले सकते हैं
अगर आप भी PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित निर्देश अनुसार किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण कर के लाभ ले सकते हैं।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
ये योजना छोटे और कमज़ोर किसानो को आर्थिक रूप से बल देने और अपने कृषि को आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया है Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत सरकार का उद्देश्य है की किसानो को कुछ प्रोत्साहन राशि देकर उनको कृषि उगाही को और आगे बढ़ाने के दिशा में उनको हर संभव मदद किया जा सके ,
इतना ही भारत सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ करने का मकसद ये है की किसानो फसल उगाही करने के बाद अगर किसी कुदरती आपदा के कारण फसल का नुकसान होता है
तो उसका भरपाई भी किया जायेगा केन्द्र सरकार द्वारा 25 दिसंबर 2020 को 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 18000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफ़र किये जा चुके हैं और दिन ब्दीन लाभार्थियों की संख्याओं में काफ़ी वृद्धि भी होती जा रही है।
PM Kisan Nidhi Yojana Required Documents
किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी ,
ज़मीन का खसरा और खतौनी
आधार कार्ड
बैंक खाता नंबर
जमीन का खता खेसरा नंबर रहना जरुरी है क्यूंकि कि सरकारी अधिकारी द्वारा खता खेसरा नंबर से जमीन के लोकेशन को पता लगाने में आसानी हो जाता है
सरकारी अधिकारयों को चिंता रहती है की कहीं ये जमीन बस्तियों के बीच में तो नहीं है और ज़मीन में फसल होने का कितना संभावना है इस लिए ज़मीन का खाता खसरा खतौनी जरुरी हो जाता है।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड
अगर आप Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana Form pdf में डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना Official website पर क्लिक कर देना है website का होम पेज खुलेगा उसमें थोड़ा नीचे के ओर स्क्रोल डाउन करना है उसके बाद डाउनलोड KCC Form के विकल्प पर क्लिक कर के फार्म डाउनलोड कर लेना है।
किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण कराना चाहते हैं तो निम्नलिखित निर्देश अनुसार पंजीकरण कर सकते हैं।
पहले प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना Official Website पर जाएँ और वेबसाइट के होम पेज को स्क्रॉल डाउन करने के बाद नीचे Farmer Corner पर क्लिक कर के New farmer registration पर क्लिक कर देना है
फिर डिस्प्ले परफार्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा जैसे आधार नंबर कैप्चा कोड और अपना राज्य का नाम डाल देना हैआधार कार्ड नंबर कत्छा कोड और अपने राज का नाम दाल कर Search पर क्लिक कर देना है,
सर्च पर क्लिक करते ही डिस्प्ले पर एक मैसेज दिखेगा उसमें २ विकल्प नज़र आएगा rural farmer registration और
urban farmer registration दोनो में से किसी एक पर अपने मुताबिक़ टिक कर देना है और Yes के विकल्प पर क्लिक कर देना है ,
फिर दूसरा पेज PM Kisan Registration Form का खुलेगा उस फॉर्म दिए गए साडी जानकारी को अच्छे से भर देना है जैसे की State का नाम , Sub-district का नाम , Block का नाम , गाओं , किसान का नाम , लिंग , Category, Type of identity proof, identity proof no, IFSC कोड , बैंक नाम , खता संख्यां , पता , मोबाइल मुम्बर , जन्म तिथि , पति/पिता का नाम , ये सारी चीजों को फार्म में भरना होगा
चीज़ें फॉर्म में भर देने के बाद Submit for adhar application पर क्लिक कर लेना है ,
फिर अपने भूमि का पूरी डिटेल्स को फॉर्म भर देने है जैसे भूमि का खता/खेसरा नंबर डाल कर Save पर क्लिक कर देना है प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद आवेदन पूरा हो जायेगा।
ये भी पढ़ें:- नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना
किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक स्टेटस
किसान सम्मान निधि योजना आवेदन करने के पश्चात् लोगो के मन में सवाल था की पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्थिति कैसे चेक करे PM किसान सम्मान निधि योजना कैसे चेक करें?
और PM Kisan Samman Nidhi Yojana 8 Ki List में अपना नाम कैसे देखें ? इत्यादि अब ऑनलाइन आवेदन करने के बाद निम्नलिखित अनुसार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ,
चेक करने के लिए सबसे पहले PM kisan.gov.in पर जाएँ उसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर/खाता नंबर/ या फिर मोबाइल नंबर डालकर Get data पर क्लिक कर दें अगर आवेदक का नाम PM kisan nidhi yojana में रजिस्टर्ड हो गया होगा सामने डिस्प्ले पर दिखने लग जायेगा ।
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana List
अगर आप Pradhan Mantri Kisan Nidhi Yojana Ki List देखना चाहते हैं तो नीचे दिये गए दिशा निर्देश को पालन कर के Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana List 2021 देख सकते हैं,
फिर से किसान सम्मान निधि योजना के वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ उसमें नीचे स्क्रोल डाउन करें फिर आपको Beneficiary List का विकल्प मिलेगा आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना है,
और अपना State,District,Sub district, Block, Village, ये सारी चीज़ें सिलेक्ट कर के Get Report पर क्लिक कर देना है आपके सामने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट दिखाई देने लग जाएगा।
Kisan Credit Card Scheme
किसानो के दूसरा शुभ अवसर ये है की Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ उठाने के साथ साथ Kisan Credi Card का भी फ़ायदा उठा सकते हैं।
किसान को ये प्रावधान दिया गया है की किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा बिना कोई गारंटी के रु 3 लाख का ऋण सरकार से ले सकते हैं Kisan Credit Card बनना शरू लाभार्थी अगर चाहें तो अपने नज़दीकी बैंक पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।
किसान Credit Card क्या है?
Kisan Credit Card Scheme केन्द्र सरकार द्वारा चलाया गया है प्रधान मंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन बग़ैर कोई गारंटी के 7% ब्याज दर पर दे रही है,
और सरकार ने एलान किया है कि समय पर ये क़र्ज़ चुकता करने पर सरकार के ओर से 4% ब्याज दर कम कर दिया जाएगा केवल 3 % ही ब्याज चुकता करना पड़ेगा और ये राशि चुकता करने की अवधि 5 वर्ष दिया गया है।
इस योजना का भी लाभ लें:- प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
Kisan Credit Card Application Form PDF
किसान क्रेडिट कार्ड Online apply करना चाहते हैं तो सबसे पहले किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा
डाउनलोड करने के लिए प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना Official Website पर जाएँ Farmer Corner के अंदर Download KCC Form क्र ऊपर क्लिक कर के Kisan credif card pdf में डाउनलोड कर सकते हैं।
KCC के पात्र
किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ लेने के लिए उम्र 18 वर्ष से लेकर 75 वर्ष के बीच में होना चाहिए,
60 वर्ष से अधिक उम्र वाले आवेदक को ज़िम्मेदार के तौर पर एक सह–आवेदक को जोड़ना जरुरी होगा।
Kisan credit card का लाभार्थी का नाम किसान सम्मान निधि योजना के लिस्ट में होनी चाहिए,
खेत में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति जैसे किसान वह KCC के पात्र होंगे।
किसान क्रेडिट कार्ड apply documents required in Hindi
निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी ,
पहचान पत्र / पैन कार्ड / पासपोर्ट/ आधार कार्ड इत्यादि का होना जरुरी होगा।
Kisan Credit Card Apply Online
किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले e seva.csccloud.in पर जाना होगा उसके बाद आपके डिस्प्ले पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा
उसमें Apply new KCC पर क्लिक कर देना है फिर आप से लोगिन करने के लिए बोलेगा अगर आपके पास पहले से KCC के लिए user name और password बना चुके हैं तो लोगिन हो जाना है ,
अगर आपका केसीसी में युजर पासवर्ड नहीं बना है तो किसी भी डिजीटल सेंटर पर जाकर अपना युजर पासवर्ड बनावा सकते हैं,
युजर पासवर्ड डालकर Login पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा उसमें Apply new KCC पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने दुसरा पेज खुलेगा उसमें अपना आधार नंबर डालकर Submit पर क्लिक कर देना है,
सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका पहले से रजिस्टर किया हुआ पुरी डीटेल दिखने लग जाएगा और साथ में एक छोटा सा फार्म खुलकर आ जाएगा
फार्म में Loan amount,Beneficiary Mobile no, Applicant name, खसरा नंबर इत्यादि ये सारी चीज़ें फार्म में भर देना है इस के बाद Submit detail पर क्लिक कर देना है,
फिर से आप के सामने एक पॉप–अप मैसेज खुलेगा उसमें आपको केवल 35 रुपये का पेमेंट करने को कहेगा वो पेमेंट आप को कर देना है इस के बाद आपका Kisan Credit Card Online Apply का प्रक्रिया पुरा हो जाएगा।
Kisan Credit Card Status
किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाना फिर होम पेज खुलेगा उसमें VIEW STATUS KCC का विकल्प मिलेगा
उस पर क्लिक कर के दुसरे पेज पर आधार नंबर इत्यादि का मांग करेगा वह सारी चीज़ें को भरकर Get detail पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से KCC Status देख सकते हैं।
Kisan Credit Card Helpline Number
अगर आप के मन में किसी भी तरह का प्रश्न है तो PM Kisan Scheme से तो नीचे दिये गए टोल फ़्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं और आप लोगों का सवाल भी था कि किसान हेल्पलाइन नंबर बताएं तो नीचे कुछ विभिन्न राज्यों के किसान कॉल सेंटर नंबर नीचे बता दिया गया है ,
किसान हेल्पलाइन नंबर राजस्थान।1800115526/155261
किसान हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश 1800180-1551
Kisan Credit Card Helpline Number
01123381092
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के बारे में पुरी जानकारी दी गई है उम्मीद करते हैं के आप को इस वेबसाइट के माध्यम से इस योजना के बारे काफी चीज़ें की जानकारी मिली होगी अगर आपके पास कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कर के जरुर बताएँ।