Aam Aadmi Bima Yojana Maharashtra
Aam Aadmi Bima Yojana एक एसा योजना है जिस के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर प्राकृतिक तौर पर होने वाली मौत या किसी भी तरह से एक्सीडेंट्स होने पर पैरों का टूटना या आँखों के नुक़सान पहुँचने पर सरकार
आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत 70000 रुपये तक की राशि प्रदान करती है अगर इसका लाभ लेना चाहते हैं तो Aam Admi Bima Yojana के डीटेल में जानना जरुरी होगा।
Aam Aadmi Bima Yojana क्या है
Aam Aadmi Bima Yojana 2021 के अंतर्गत सरकार ने एलान किया है की प्रति वर्ष 200 भर कर लाभार्थी अपने नाम पर बीम चालू करा सकता है अगर लाभार्थी 200 रुपये प्रति वर्ष भरता है तो सरकार उसका 50% ज्केय कर के लाभार्थी का पैसा जमा करता है
ताकि भविष्य में अगर किसी भी तरह की कठिनाइयाँ आती है जैसे अचानक प्राकृतिक रुप से मृत्यु हो जाना आँख का नुक़सान,हाथ पैर का नुक़सान होने पर सरकार 75000 रुपये तक का राशि प्रदान करेगी
Bima Scheme का लाभ
स्थाई रुप से पुरी तरह विकलांग होने पर |
75000 रुपये का बीमा |
दुर्घटना में 2 आँखें और अंग का नुक़सान होने पर |
75000 रुपये |
दुर्घटना में 1 आँख और 1 अंग के नुक़सान होने पर |
37500 रुपये |
लाभार्थी के अधिकतम दो बच्चों को 9वीं कक्षा से 12वीं तक |
प्रति माह 100 रुपये का छात्रवृत्ति |
दुर्घटना के कारण मृत्यु पर |
75000 रुपये |
Aam Aadmi Bima Yojana Documents Required
आधार कार्ड
राशन कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
बच्चे के स्कुल/कॉलेज प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
मोबाइल नंबर
फोटो
आम आदमी बीमा योजना पात्रता
लाभार्थी महाराष्ट्र के निवासी होना चाहिए
आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच में रहना चाहिए
लाभार्थी अपने परिवार के मुख्य सदस्य होना चाहिए।
Aam Aadmi Bima Yojana Application Form PDF
अगर आप Aam Aadmi Bima Yojana Form Maharashtra Pdf डाउनलोड करना चाहते है इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
इस योजना का भी लाभ लें :- CCB स्कॉलरशिप
Aam Aadmi Bima Yojana Helpline Number व आवेदन प्रक्रिया
अगर आप आम आदमी बीमा योजना LIC के लिए आवेदन करना चाहते है तो यह एक सरल तरीका है सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर से बीमा योजना का फार्म डाउनलोड कर लेना है उसके बाद फार्म को भरकर सारे दस्तावेज़ों के साथ तहसीलदार के ऑफिस में डॉक्यूमेंट जमा कर देना है।
और अगर आपको कोई समस्या है या किसी भी तरह की मदद लेना चाहते है तो आम आदमी बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं।
विधवा पेंशन योजना महाराष्ट्र
दोस्तों जैसा के आप लोग जानते ही हैं महाराष्ट्र सरकार हमेशा हर मौक़े पर कोई न कोई योजना लेकर अती रहती है उसी योजनाओं में से एक खास योजना है Indra gandhi national widow pension scheme Maharashtra इस स्कीम के तहत सरकार विधवा महिला को प्रति माह सहायता के रुप 600 रुपये प्रदान करती है
और ये राशि सीधे महिला के बैंक खाते में डाला जाता है अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दिये गये मापदंड एंव पात्रता को देखते हुए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना Online आवेदन प्रक्रिया पुरी कर तकते हैं।
विधवा महिलांसाठी योजना महाराष्ट्र 2021
Widow Pension Scheme In Maharashtra एसे महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिस महिला के पति का मृत्यु हो गया हो दोस्तों आप जानते ही हैं महिलाओं की शादी हो जाने के बाद महिला अपने पति पर ही निर्भर रहती है
अगर पति का ही मृत्यु हो जाए तो उन विधवा महिला का कोई सहारा नहीं रहता है इस लिए महाराष्ट्र सरकार ने विधवा महिलाओं के लिए विधवा पेंशन पोर्टल लाँच किया गया ताकिउस पोर्टल पर जाकर महिला Indra gandhi national widow pension scheme apply online कर सकते हैं।
Eligibility Criteria For Widow Pension
Maharashtra Widow Pension Scheme का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए।
जिनके पति का मृत्यु हो गया हो केवल वही महिला इस योजना के पात्रता होंगे।
आवेदक का सालाना आय 21 हज़ार से कम होना चाहिए।
लाभार्थी के पास आधार से लिंक अपना बैंक खाता होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- राशन कार्ड लिस्ट महाराष्ट्र
Indra Gandhi Vidhwa Pension Yojana के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड Adhar card
पति के मृत्यु प्रमाण पत्र Husband death certificate
पैन कार्ड/पहचान पत्र Pan card/Identity card
आवासीय प्रमाण पत्र Residence Certificate
जन्म प्रमाण पत्र Age certificate
आय प्रमाण पत्र Income Certificate
लाभार्थी के नाम से बैंक खाता Beneficiaries bank account
पासपोर्ट साईज़ फ़ोटो Passport size photo
मोबाइल नंबर Mobile number
How To Apply Widow Pension Scheme In Maharashtra
सब से पहले विधवा पेंशन पोर्टल पर जाकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का online फार्म (Widow Pension form online Maharashtra)डाउनलोड कर लेना है
फिर उस में दिया गया जानकारी को अच्छे से भरकर इस लेख के माध्यम से बताये गये दस्तावेज़ों को फार्म के साथ अटैच कर के तहसीलदार ऑफिस में जाकर जमा करा देना है।
Old Age Pension Yojana 2021
वृधावस्था पेंशन योजना लम सम हर राज्य में शुरू हो चुका है जैसे की वृधावस्था पेंशन योजना उत्तर प्रदेश, वृधावस्था पेंशन बिहार, वृधावस्था पेंशन योजना उत्तराखंड वृधावस्था पेंशन महाराष्ट्र आदि…
दोस्तों इस लेख के माध्यम से Old age pension yojana Maharashtra के बारे में मुख्य जानकारी दिया गया है अगर आप महाराष्ट्र से हैं तो नीचे बताए गये दिशा निर्देश के अनुसार वृधावस्था पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं महाराष्ट्र सरकार ने जिनका उम्र 65 वर्ष से उपर है उनको 600 रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रति माह देने का एलान किया है।
Indra Gandhi Old Age Pension Scheme Eligibility Criteria
लाभार्थी का उम्र 65 वर्ष से उपर होना चाहिए
लाभार्थी महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए
आवेदक का नाम बीपीए/नीचे वर्ग का होना चाहिए।
वृधावस्था पेंशन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
एप्लिकेशन फार्म Application Form
आवासीय प्रमाण पत्र Resistance certificate
जन्म प्रमाण पत्र Birth certificate
आय प्रमाण पत्र Income Certificate
Up Pension Scheme से विकलांग/वृद्धा/विधवााओं को मिलेगा लाभ
Old Age Pension Form Online Application
Indra Gandhi Old Age Pension Scheme Online Apply करने के लिए सबसे पहले वृधावस्था पेंशन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
वहाँ से Old Age Pension Application Form डाउनलोड कर लेना है फिर उस फ़ार्म को भरकर सारे दस्तावेज़ों के साथ तहसीलदार के ऑफिस में जमा करा देना है।