Abhyudaya Coaching Online Registration

Abhyudaya Coaching Online Registration

उत्तर प्रदेश सरकार योगी अदित्य नाथ ने Abhyudaya Coaching Online Registraion का शुरुआत कर दिया है इस योजना के तहत बिल्कुल मुफ़्त छात्र छात्राओं को कोचिंग कराया जाएगा अभ्युदय योजना उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए बहुत ही ख़ास होगा,

क्योंकि इस योजना के अंतर्गत UPSC,JEE,NEET, NDA आदि का कोचिंग बिल्कुल फ़्री में देगी up सरकार इस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है इस लेख के द्वारा जरुर जानिए कैसे लाभ ले सकते हैं आप और इस लेख के माध्यम से ये भी बताया गया है की अभ्युदय योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

Abhyudaya Coaching Online Registration

 

अभ्युदय योजना Kya Hai

बताना चाहूँगा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के लिए मुफ़्त कोचिंग क्लास चलाने का एक अभियान शुरू किया है युपी सरकार का मानना है
कि राज्य में बहुत से छात्र छात्राएँ एसे हैं जो उच्च शिक्षा जैसे UPSC,NEET,JEE,NDA,CDS जैसे परिक्षा पास करने के लिए कोचिंग की जरुरत पड़ती है,
लेकिन ग़रीबी के कारण छात्र छात्राएँ कोचिंग नहीं कर पाते हैं और परिक्षा में निराशा का सामना करना पर जाता है इस लिए सरकार ने Abhyudaya Coaching Online Registraion के तहत बिल्कुल फ़्री कोचिंग क्लास को लाँच किया है ताकि कोई भी छात्र अपने परिक्षा की तैयारी आसानी से कर सके।

अभ्युदय योजना UP In Hindi

राज्य सरकार का उद्देश्य है की जो छात्र खास करके गाँव में रहते हैं और जिनके पास इतना आय नहीं है की कोचिंग के लिए कोई अच्छा कोचिंग क्लासेज़ कर सके और आप सब जानते भी हैं की गाँव देहात में UPSC,NEET.JEE जैसे प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी पुरी करने का कितना अभाव रहता है,

इस लिए सरकार ने फ़ैसला लिया है के वर्चुअल क्लास करके हर गाँव और शहर के छात्रों को मुफ़्त कोचिंग क्लासेज़ का लाभ दिला सके ताकि प्रतियोगिता परिक्षा में प्रति एक छात्र सफल बन सके।

Abhyudaya Yojana की विशेषताएँ

इस योजना का विशेषता ये है की छात्रा Abhyudaya Yojana Official Website पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद वर्चुअल कोचिंग क्लासेज़ कर सकते हैं

अगर आप चाहे तो ऑफ़लाइन क्लासेज़ भी कर सकते हैं ऑफ़लाइन कोचिंग क्लास कैसे होगा उसके बारे में थोड़ा सा जान लेते हैं ,

राज्य के अंदर बहुत सारे विश्वविद्यालय होते हैं उसके बाद बहुत सारे महाविद्यालय भी होते हैं सरकार उसमें कोचिंग सेन्टर भी चलाएगी अभी तो शुरू हुआ है ये योजना तो सरकार पहले चरण में 18 मंडल मुख्यालय को चयन किया है।

प्रति एक मंडल में ऑफ़लाइन कोचिंग के लिए 300 छात्रों को चयनित किया जाएगा इसी तरह जैसे-जैसे लोगों को इस योजना का लाभ मिलता जाएगा तो राज्य के हर ज़िले को कोचिंग के लिए चयनित किया जाएगा सरकार कोचिंग क्लास करने वाले छात्रों से कोई पैसा नहीं लेगी,

युपी सरकार बिल्कुल मुफ़्त में कोचिंग करा रही है और इतना ही नहीं राज्य स्तर पर भी अलग-अलग प्रतियोगी परिक्षा से संबंधित डिजिटल कंटेंट कराने हेतु इ-लर्निंग प्लेटफ़ार्म की व्यवस्था भी कराई गइ है

अभ्युदय योजना के लाभ

राज्य में ज़्यादा तर छात्र आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों से होते हैं उस के लिए सरकार निःशुल्क कोचिंग देगी।
इ-लर्निंग कंटेंट प्लेटफ़ार्म द्वारा pdf फाइल भी उपलब्ध होगा चाहे आप UPSC,JEE,NEET आदि सब का पी डी एफ इस प्लेटफ़ार्म पर उपलब्ध रहेगाा।
पहले छात्र पी डी एफ फ़ाइल दुसरो से माँगते रहते थे एसे छात्रों को आसानी से पी डी एफ फाइल मिल जाएगा।
विभिन्न प्रकार के अधिकारियों द्वारा परिक्षा के तैयार के लिए विडियो के माध्यम से अपना अनुभव साझा किया जाएगा।
लाइव सेशन तथा सेमिनार का भी लाभ ले सकेंगे छात्र।
अभ्युदय योजना का शुरुआत उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर किया गया था।ये योजना मुख्यमंत्री योगी अदित्य नाथ जी के निगरानी में योजना का संचालन कराया जा रहा है।
अभ्युदय योजना के अंतर्गत कोचिंग क्लासेज़ का शुरुआत बसंत पंचमी 16 फ़रवरी 2021 से आरंभ कर दिया गया है।
इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पढ़ाई मटेरियल के साथ साथ ऑफ़लाइन कोचिंग का भी आरंभ हो चुका इसका मटेरियल जैसे पी डी एफ इत्यादि सोसल नेटवर्क जैसे फ़ेसबुक व्हाइटस अप द्वारा भी संचालित किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत आप के विषय के उपर तो कोचिंग मिलेगी ही लेकिन इस के अलावा जो व्यक्ति उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं जैसे आइ ए एस , आइ पी एस जैसे लोगों को गेस्ट स्तर पर बुलाया जाएगा
छात्रों को लेक्चर देने के लिए उसका भी अनुभव छात्रों को मिलेगा।
इ-प्लेटफ़ॉर्म पर छात्र अपना प्रश्न भी पुछ सकते हैं।
Free coaching online registration

उत्तर प्रदेश प्रशासन एंव प्रबंधन एकेडमी

कोचिंग के लिए मटेरियल जब छात्र कोचिंग करेगा तो उनको मटेरियल पी डी एफ के रुप में प्रबंधन एकेडमी के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा

प्रश्न बैंक ये छात्रों के लिए बहुत जरुरी हो जाता है कि जब छात्र ऑनलाइन कोचिंग कर रहें तो उनको किया प्रश्न आ सकता है परिक्षा में वह सारी चीजें प्रश्न बैंक के माध्यम से प्राप्त होगा।
एस योजना के अंतर्गत अगर कोई भी छात्र किसी भी परिक्षा में अगर पास हो जाता है तो मुख्य परिक्षा की तैयारी कराने की ज़िम्मेदारी उपाम की होगी।

Abhyudaya Yojana रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ों का अवशयकता

जन्म प्रमाण पत्र   Birth Certificate
आधार कार्ड       Adhar Card
राशन कार्ड        Ration Card
मोबाइल नंबर    Mobile Number
पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो Passport Size Photo

Abhyuday Coaching Online Registration

अगर आप (Abhyuday up gov in registration) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा होम पेज पर आपको Apply now पर क्लिक करना होगा,
उसके बाद आपके सामने नया फार्म खुलेगा जिसमें आपको माँगे गए सभी जानकारी जैसे के नाम ,पता, मोबाइल नंबर अदि भर देना होगा फिर आपसे माँगे जाने वाले सारा दस्तावेज़ों को अपलोड कर देना है,
और फार्म को अच्छे से भर देने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह से अभ्युदय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Abhyudaya Yojana Official Website

अगर आप Abhyudaya Coaching Online Registraion और महत्वपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे दिये गए सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।

https://abhyudaya.up.gov.in/