All India Quota के तहत OBC और EWS वर्ग को मिलेगा 27% तक आरक्षण

All India Quota के तहत OBC और EWS वर्ग को मिलेगा 27% तक आरक्षण

All India Quota NEET और मेडिकल सीट

भारत सरकार के ओर से 29 जुलाई 2021 को एक इतिहासिक कदम उठाया गया है All India Quota के तहत आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग (OBC/EWS) के अंतर्गत आनेवाले क्षात्र जो मेडिकल/डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए आरक्षण देने का एलान कर दिया है ऑल इंडिया कोटा के तहत OBC क्षात्रों के लिए 27% आरक्षण और EWS क्षात्रों के लिए 10% आरक्षण देने पर मुहर लगा दिया है

इस रिज़र्वेशन को लागु करने के बाद All India Quota NEET पर किया प्रभाव पड़ेगा नीचे लेख के माध्यम से डिटेल में बताया गया है।

all india quota

All India Quota Scheme

भारत सरकार द्वारा मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने वीले क्षात्रों के लिए इतिहासिक कदम उठाया गया है केन्द्र के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा ये एलान किया गया है की NEET Under Graduate (UG) और Post Graduate (PG) के क्षात्र जो काफ़ी दिनों से आरक्षण को लेकर सरकार से माँग उठा रहे थे अब केन्द्र सरकार द्वारा उनकी मांग को स्वीकार कर लिया गया है और 27% आरक्षण OBC के लिए और 10% आरक्षण EWS के लिए मंज़ूरी दे दी गई है।

ये पढ़ें :- नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन

आरक्षण क्या है 

What Is The Reservation (आरक्षण )

आरक्षण का अर्थ होता है की अपने जगहों को सुरक्षित रखना भारत में आरक्षण पर देश आज़ाद होने से पहले से क़ानून बना हुआ है आसान भाषा में समझाया जाए तो आरक्षण एक एसा क़ानून है जिसके तहत गरीब अधिवासी दबा कुचला और अति पिछड़ा ओबीसी ईडब्ल्युएस वर्ग के व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा हर विभाग में उनके हिस्सेदारी को आरक्षण के रुप में सुरक्षित रखती है जैसे रेलवे में नौकरी की बात हो या फिर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की बात हो या चाहे किसी भी प्रकार की नौकरी हो एसे वर्ग के व्यक्ति के लिए सरकार आरक्षण देती है।

किसको लाभ मिलेगा

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ट्वीट कर के सूचना दिया है की ऑल इंडिया कोटा योजना के तहत अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लम सम 5500 क्षात्रों को लाभ मिलेगा उसमें अखिल भारतीय कोटा के तहत पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण और आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के लिए 10% आरक्षण देने पर मुहर लगा दिया गया है 

मुख्य बात ये है कि इस कोटा का लाभ MBBS और Dental कोर्स करने वाले क्षात्र लाभार्थी होंगे All India Quota के तहत प्रति वर्ष एमबीबीएस के लमसम 1500 OBC क्षात्रों को इस का लाभ मिलेगा और पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले 2500 OBC क्षात्रों को इस आरक्षण का सीधा लाभ पहुँचेगा और MBBS करने वाले पिछड़ा और कमजोर वर्ग के क्षात्रों को लमसम 500 और पोस्ट ग्रेजुएट करनेवाले EWS के लगभग 1000 क्षात्रों को All India Quota का लाभ मिलेगा।

ऑल इंडिया कोटा क्या है – What Is All India Quota

ऑल इंडिया कोटा मेडिकल एजुकेशन जैसे की एमबीबीएस , डेंटल , बीयुएमएस जैसे अन्य मेडिकल के अंतर्गत जो भी शिक्षा लिया जाता है उसे All India Quota (AIQ) कहा जाता है और उस कोटा के अंतर्गत मेडिकल सेक्टर में पढ़ रहे छात्रों को भारत में आरक्षण दिया जाता है

ये ऑल इंडिया कोटा भारत में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रधानमंत्री द्वारा 1986 मैं लागू किया गया था इस Quota लागू करने का मकसद ये था की पीछड़ा अति पीछड़ा और आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्तियों को इस कोटे के तहत उनको शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार मिल सके।

All India Quota Counselling 2021-22 

All India Quota Means होता है अखिल भारतीय कोटा परामर्श All India Quota Seats कि बात करें तो अगर किसी राज्य के अंदर एक Medical College है और उस कॉलेज में कुल 100% सीट है तो उसमें से 15% सीट आल इंडिया कोटा के अंदर रिज़र्व होगा और 85% सीट राज्य कोटा के लिए रिज़र्व रखा जायेगा 

और 85% सीट पर केवल उसी राज्य के क्षात्र एडमिशन ले सकते हैं जिस राज्य में All India Quota Medical College है और 15% सीटों पर देश के किसी अन्य राज्य के क्षात्र एडमिशन लेने के पात्र होंगे। 

ICDS समेकित बाल विकास योजना 

 NEET UG Counselling Registration 

 All India Quota NEET UG 2021 Registration करने के लिए 

https://mcc.nic.in/ugcounselling/  पर जाना है होम पेज खुलेगा उसमें UG Medical Counselling पर क्लिक कर देना है 

आपके डिस्प्ले पर ug counselling registration form खुल जायेगा उसमें अपना रोल नंबर अगर नीट के लिए फॉर्म भरे होंगे तो उस समय रोल नंबर होगा वो रोल नंबर फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और  कैंडिडेट का नाम माता का नाम और मोबाइल नंबर ईमेल डाल कर कैप्चा कोड को डालकर Submit कर देना है

सब्मिट करने के बाद रोल नंबर और पासवर्ड दिया जायेगा उसको अपने पास नोट कर के रख लेना है उसके बाद फिर से आल इंडिया कोटा काउंसलिंग वेबसाइट के होम पेज पर जाना है और candidate Login पर क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन करने के बाद जो रोल नंबर और पासवर्ड दिया गया था वो डालकर लॉगिन हो जाना हैं 

लॉगिन होते ही रजिस्ट्रेशन के दौरान जो कुछ भी फॉर्म में भरा गया था वह साडी चीज़ डिस्प्ले पर शो होने लगेगा उसको सबमिट कर देना है इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन का पहला पड़ाव ख़तम हो जायेगा। 

फिर फी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन पेमेंट करना होगा आप चाहे तो नेटबैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से फीस जमा कर सकते हैं। 

all india quota counselling

All India Quota Fee Structure – NEET Counselling Fees 

Non Refundable Registration Fee
श्रेणी / Category (AIQ 15%) सेंट्रल यूनिवर्सिटी  डीम्ड यूनिवर्सिटी
Un Reserve   रु 1000 / रु -5000 – 10000 
Sc / St / OBC / EWS  रु 500 / रु 5000 – 10000 
Refundable Registration Fee Counselling 
श्रेणी / Category   (AIQ 15%) सेंट्रल यूनिवर्सिटी  डीम्ड यूनिवर्सिटी 
Un Reserve   रु 10000  / रु 200000 
Sc / St / OBC / EWS  रु 5000  / रु 200000  

Required Documents 

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद फिजिकल वेरिफिकेशन करने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ों कि आवश्यकता पड़ेगी 

NEET Admit Card 

NEET Result Rank Latter 

Class 10th & 12th Certificate & Marksheet 

NEET Form

Seat Allotment Letter 

Cast Certificate 

Identity Proof ( Adhar Card/ Pan Card Etc…

Passport Size Photo 

PM कौशल विकास योजना 2021