आयुष्मान भारत योजना । Ayushman Bharat Yojana

आयुष्मान भारत योजना । Ayushman Bharat Yojana Registration

भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक योजना आज के दौड़ में बहुत कारगर साबित होता हुआ दिख रहा है इस योजना का नाम है आयुष्मान भारत योजना इस योजना के अंतर्गत सरकार के ओर से एक गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) जारी किया जाता है,

जिस के बदौलत आप सरकारी हॉस्पिटल या प्राइवेट हॉस्पिटल में बिल्कुल फ़्री में एलाज करा सकते हैं इस कार्ड पर हर वर्ष 5 लाख रुपये दिये जाते हैं जिसके तहत आप दवाओं की खर्च डॉक्टरों की फीस ऑपरेशन इत्यादि पर खर्च कर सकते हैं,

वर्तमान में इस योजना के अंतर्गत और भी नये लाभार्थियों को लाभ देने के लिए CAPF आयुष्मान योजना को भी इस में शामिल किया गया है एस लेख के माध्यम से हम बताएंगे की आप किस तरह से Ayushman Bharat Yojana Registration कर सकते हैं,

और किस प्रकार से आप Ayushman bharat Yojana Card बनवा सकते हैं केंद्र सरकार देश के गरीब लोगों के लिए जो लोग अपने बीमारी का एलाज कराने में सक्षम नहीं है एसे लोगों के लिए

सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा करा रही है जिस से गरीब परिवारों के लोग निःशुल्क  बड़ी से बड़ी बीमारी का एलाज करवा सकते हैं।

Aayushman Bharat Yojana

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना एक एसा योजना है जिस के अंतर्गत गरीब और मज़दूर लोग जिनके पास इतना आय नहीं है की वह अपना एलाज करा सके दोस्तों आज भारत देश में सही एलाज होने के कारण लोगों की मौत हो जाती है इस का कारण केवल ग़रीबी होता है क्योंकि पैसा होने के कारण लोग सही से एलाज नहीं करवा पाते हैं ,

इस लिए सरकार ने 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा देने का एलान कर दिया है इस योजना का लाभ बहुत सारे गरीब परिवारों को मिल चुका है

अगर आप भी aayushman Bharat Yojana Registration करवाना चाहते हैं तो नीचे दिये गए जानकारी को पढ़ना जरुरी होगा जिस से आपको आयुष्मान भारत योजना Online apply कैसे करते हैं,

और Ayushman Bharat Yojana Eligibility क्या है और Ayushman Bharat Golden Card के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ये सारा मुख्य जानकारी निम्नलिखित दिया गया है इन सारी चीजों की जानकारी लेने के बाद आप आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य 

आयुष्मान भारत योजना  जिस को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से भी जाना जाता है केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है की इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके पास इतना आय नहीं है के वो अच्छे से इलाज करा सके,

उन लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 5 लाख रुपये तक का मुफ्त बिमा कराया जा रहा है जिस से इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर भारतीय नागरिक मुफ्त इलाज करवा सकते  हैं अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो Ayushman Bharat Yojana Registration अभी से कर लें।

आयुष्मान भारत योजना

अयुषमान भारत योजना कब लागू हुई ?

आयुषमान भारत योजना को केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अप्रैल 2018 को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के जयंती के मौका पर जिला छत्तीसगढ़ से आरारंभ किया गया था जबकि पंडित दिन दयाल उपाध्याय के जन्म तिथि 25 सितम्बर 2018 से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में इस योजना का लागू कर दया गया था।

Ayushman bharat yojana In Hindi

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  (PMJAY) में अपना नाम अगर आप देखना चाहते हैं तो नीचे लिखे हुए वाक्य को अच्छे से पढ़ें और स्टेप बाय स्टेप खुद से जाकर मोबाइल या कंप्यूटर पर चेक करें 

जैसा के आप अच्छे से जानते होंगे के आयुषमान भारत योजना भारत सरकार का सबसे बड़ा हेल्थ केयर स्कीम है।केंद्र सरकार का असल मकसद है की हर वो गरीब जिसका नाम बपिएल में है उन सब लोगों को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त में इलाज मिल सके,

 इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे अच्छे से पढ़कर नीचे दिए गए तरीका को फॉलो करके अपना आवेदन कर सकते हैं।

बताना चाहूँगा के केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी इस योजना का शुरुआत राँची से क्या था और इस आयुषमान भारत योजना में निम्न मध्यम वर्ग परिवार को जोड़ा गया था रिपोर्टों के मुताबिक अब तक इस योजना के माध्यम से लाखों परिवार लाभ भी प्राप्त कर चुके हैं अगर आप अभी तक इस योजना का हिस्सा नहीं बने है तो

आपको ज़रूर अप्लाई कर देना चाहिए अगर आप निम्न लिखित मध्यमवर्ग परिवार से आते हैं तो आपका ज्यादा चांस है की आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में शामिल होना चाहिए।
अगर फिर भी आप अपना नाम देखना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक पर जाकर आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं

Aayushman Yojana

Ayushman bharat yojana list

सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना के ऑफिशल वेब साइट http://pmjay.gov.in को ओपन करें उसके बाद आपसे मोबाइल नंबर माँगेगा मोबाइल नंबर डालकर नीचे कैप्चा को भर दें उसके बाद इंटर करें इंटर करने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक (OTP)

ओटीपी जायेगा उस (OTP) ओटीपी को डालकर सबमिट कर दें उसके बाद आप जैसे ही सबमिट पर क्लिक करेंगे तो सर्च का ऑप्शन आएगा उसमें आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है राज्य सेलेक्ट करने के बाद नाम सर्च करने का 3 ऑप्शन मिलेगा नाम, राशन-कार्ड, मोबाइल नंबर,

अगर आप नाम से सर्च करने चाहते हैं तो अपना नाम माता जी पिता जी का नाम अगर आप विवाहित हैं तो पत्नी या पति का नाम डालें उसके बाद आपको लिंग सेलेक्ट करना है मेल या फ़ीमेल फिर आपको अपना आयु कितना है वो डालें फिर आपको ग्रामीण या शहरी जहाँ से है वो सेलेक्ट कर दें ,

फिर अपने जिले का नाम डाल दें जिले के नाम के नीचे आपको अपने गांव / शहर का नाम डालें उसके बाद पोस्ट कोड माँगेगा उसमें पिनकोड अपने पोस्ट ऑफ़िस का डाल देना है।

इस फॉर्म को भर देने के बाद उसे अच्छे से चेक कर लेना है अगर सब कुछ अच्छे से भर गया है तो आपको फिर सर्च पर क्लिक करना है अगर आपका नाम आयुष्मान भारत में जुड़ा होगा तो डिस्प्ले पर आपके सामने दिखने लगेगा।

लेकिन एक चीज़ ध्यान रहे की आप उसी मोबाइल नंबर को फॉर्म भरने समय डालेंगे जो मोबाइल नंबर आप जब एक जनगणना हुआ था 2011 में  

भारत सरकार द्वारा जिस में ग्रामीण और शहरी लोगों से मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर माँगा गया था उसी जनगणना के आधार पर आयुष्मान भारत योजना में नाम शामिल किया गया है

अगर आपके पास वो पुराना मोबाइल नंबर नहीं है तो भी घबड़ाने की कोई जरुरत नहीं है
आप अपने राशन कार्ड पर दिए गए राशन कार्ड नंबर से बहुत आसानी से इस योजना के अंदर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

इस योजना का भी लाभ लें:- प्रधानमंत्री जन अवषधि योजना 

Aayushman Bharat Yojana list

Ayushman Bharat Yojana Eligibility

आयुष्मान भारत योजना पात्रता निम्नलिखित है,

देश के 10.74 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं ,

10.74 करोड़ परिवारों की पहचान गरीब और अपने पैसे से एलाज करने में सक्षम नहीं होने नले व्यक्ति के तौरपर पहचान किया गया है ,

2011 के जनगणना (SECC)के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों के 8.3 करोड़ परिवार और शहरी क्षेत्रों के 2.33 करोड़ परिवार आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे।

एसे लोग जो अभी भी दिहाड़ी पर मजदुरी करते हैं और कच्चे घर में रहते हैं और पुरे परिवार के साथ एक ही घरमें रहने वाले लोग किराए के मकान में रहने वालों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- स्टैंड अप इंडिया 

आयुष्मान भारत योजने के लिए दस्तावेज

आधार कार्ड                     Adhar card

मोबाइल नंबर                  Mobile number

राशन कार्ड                      Ration card

फ़ोटो                               Pastor size photo

Ayushman Bharat Yojana Registration

आयुष्मान भारत रजिस्ट्रेशन 2021 में आप लोगों के ओर से कुछ सवाल पुछा गया था जैसे की आयुष्मान भारत योजना कार्ड कैसे बनाये? और आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे मिलेगा इत्यादि इन सारे सवालों का जवाब इस लेख के माध्यम से निम्नलिखित है।

आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए सब से पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट http://pmjay.gov.in पर जाकर लॉगिन करना होगा उस के बाद लॉगिन करते ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(PMJAY) रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर पहुँच जाएँगे फिर आपको फार्म भरना होगा फार्म में दिये गये विकल्प को सिलेक्ट करना होगा जैसे ,

State,District,Area,Pin Code,Email,Mobile number डालकर Submit पर क्लिक कर देना हैरजिस्ट्रेशन सुविकार हो जाएगा लेकिन कुछ दिनों का समय लग सकता है आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशनको अप्रूव्ड होने में जब आप का रजिस्ट्रेशन एक बार हो जाएगा तो फिर आसानी से नीचे दिये गये दिशा निर्देशके अनुसार आयुष्मान भारत योजना online apply कर सकते हैं।

 

आयुष्मान भारत योजना Online Apply

Ayushman Bharat Yojana Registration  का अप्रूव्ड हो जाने के बाद फिर से वेबसाइट पर लॉगिन हो जाना है लॉगिन होने के लिए Confirm CSC ID and  Proceed पर क्लिक कर देना है

उसके बाद आपको बायोमेट्रिक द्वारा फिंगर स्कैन करना होगा स्कैन हो जाने के बाद डायरेक्ट लॉगिन हो जाएगा आप के प्रोफ़ाइल पर अब यहाँ से आयुष्मान भारत योजना online apply का प्रक्रिया शुरु होगा

प्रोफ़ाइल पर जाने के बाद आपको Search Beneficiary का एक विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही एक छोटा सा फार्म खुलेगा उस फार्म को अच्छे से भर देना है उसके बाद Search पर क्लिक कर देना है

फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा उस में आपको बहुत सारे Beneficiaries का नाम दिखेगा लेकिन आपको अपना नाम देखकर अपना पहचान कर के ठीक उसी नाम के दाएं तरफ़ Collect Beneficiary का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है ,

फिर से एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आप से मोबाइल नंबर, नाम, जन्म तिथि भर देना है फिर Select type पर क्लिक करके किसके लिए अप्लाई करना है वह सिलेक्ट कर लेना है फिर Proceed पर क्लिक करना होगा

उस के बाद आप से आधार माँगेगा तो आपको फिंगर प्रिंट को सिलेक्ट करके अपना फिंगर को स्कैन कर के फिर आधार कार्ड नंबर डाल देना है उस के बाद नीचे स्क्रोल कर के देखेंगे तो आपको उस में फार्म भरने को कहा जाएगा तो फार्म भर लेना है अच्छे से उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है

फिर से दुसरा पेज खुलेगा उस में फ़ैमिली का डीटेल माँग करेगा वह डाल देनी है जैसे आधार कार्ड फ़ैमिली आइ डी डाल देना है उस के बाद

Check documents detail पर क्लिक करना होगा उसके बाद मांगे गये सारे दस्तावेज़ों को अपलोड कर देना है फिर Submit Family Detail पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से आयुष्मान भारत योजना online apply कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें?

दूसरा तरीका ये है के अगर आप वेबसाइट पर जाकर अपना नाम सर्च नहीं कर पा रहे हैं तो केंद्र सरकार के ओर से दिए गए आयुष्मान भारत योजना टोल फ्री नंबर पर बात करके अपना नाम Ayushman Bharat Yojana List में चेक करा सकते हैं।
टोल फ्री  नंबर है 14555 / 1800111565


जब आप कॉल करेंगे सरकार के अधिकारी द्वारा आपसे कुछ पर्सनल डिटेल माँगा जाएगा जो आपको बताना होगा फिर आपको वो बता देगा के आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में है कि नहीं है।