Bihar Apda App Download Bihar Apda Sahayata Yojana
Bihar Apda App Download Bihar Apda Sahayata Yojana देश में कोरोना के दुसरे लहर में बिहार सरकार द्वारा बिहारवासियों के लिए कुछ अहम फैसला लिया गया है राज्य सरकार ने कोरोना जैसे महामारी से निपटने के लिए लम सम 1000 डॉक्टरों की नियुक्ति करने का फ़ैसला लिया है साथ ही Bihar Apda App Download के द्वारा,
बिहार में आ रहे प्रवासी मज़दूरों को Bihar Corona Sahayata Yojana का लाभ भी देने का एलान किया है इतना ही नहीं कोरोना संक्रमितों के इलाज में लगे डॉक्टरों की मौत पर विशेष रुप से परिवारिक पेंशन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देने का प्रावधान रखा गया है।
आइये इन सारी चीजों को विस्तार से जानकारी लेकर लाभ लेने की कोशिश करते हैं।
कोरोना से जंग में 1000 डॉक्टरों की भर्ती
कोरोना से लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने कई फ़ैसले लिए हैं इन में से सब से अहम फ़ैसला है कि डॉक्टरों की कमी को पुर्ती करना इस के लिए 1000 डॉक्टरों को कोरोना से निपटने केलिए सरकार भर्ती करने जा रही है उसमें 6338 डॉक्टरों की बहाली 4 मई से शुरू कर दिया गया है और रिपोर्ट के मुताबिक़,
1000 डॉक्टरों की भर्ती के लिए 10 मई को वॉक इंटरव्यू (Walk in-interview) बिहार के सभी ज़िला मे होगा और मेडिकल कॉलेज सुप्रीटेंडेंट को ये अधिकार दिया गया है कि जरुरत के हिसाब से Doctors, Ward Boys,Nurses,Lab Technician सब को बहाली कर सकते हैं।
राज्य सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि 6338 डॉक्टरों की बहाली की जाएगी उस में से General Medicine के लिए 2632 पद पर बहाली की जाएगी और 3702 पद पर Specialist Doctors के लिए बहाली किया जाएगा और इन पदों पर बहाली की तिथि 4 मई से 24 मई तक का रखा गया है।
बिहार Apda App
Bihar Corona Sahayata Yojana का लाभ लिए राज्य सरकार Bihar Apda App को लॉन्च किया है बिहार आपदा ऐप से बिहार के प्रवासी मज़दूर जो बाहर फँसे हैं या लॉकडॉन के चलते नौकरी नहीं कर रहे हैं एसे व्यक्ति को सरकार बिहार कोरोना सहायता राहत कोष के अंतर्गत 1000 रुपये की राशि देने का एलान किया है,
लाभ लेने के लिए सबसे पहले Apda bihar nic.in पर जाना होगा उसके बाद Apda bihar nic in app Download कर के जानकारी अनुसार फार्म भरकर अपलोड कर देना उस के बाद से सहायता राशि आपके खाता में आने लगेगा।
Bihar Apda Portal
बिहार सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए Aapda Prabandhan Vibhag द्वारा बिहार आपदा पोर्टल को भी लॉन्च कर दिया गया है Apda bihar nic.in पर जाकर भी Bihar Apda Online आवेदन प्रक्रिया पुरीकर सकते हैं या फिर नीचे दिशानिर्देश के अनुसार
इस योजना का भी लाभ लें:- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
बिहार Apda Online कैसे करें?
बिहार आपदा सहायता योजना केवल बिहार के प्रवासी मज़दूरों के लिए है
Bihar Apda ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Bihar apda portal पर जाना होगा उसके बाद माँगे गये सारी जानकारी को फार्म में भर कर सबमिट कर देना है।
मुफ़्त टीकाकरण कैसे लगवाएँ
बिहार के सभी सरकारी हॉस्पिटलों में 18 वर्ष से उपर के सभी व्यक्तियों को मुफ़्त टीकाकरण करने का एलान किया गया है Free Vaccination के लिए राज्य सरकार ने 4100 करोड़ रुपये खर्च करने का एलान किया है और और 1000 करोड़ रुपये का राशि आवंटित भी कर दिया गया है मुफ़्त टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है।
ये भी पढ़ें :- आयुष्मान भारत योजना
बिहार के लोगों के लिए लॉकडॉन में सरकार के ओर से राहत कोष
कोरोना संक्रमित लोगों को इलाज करने वाले डॉक्टरों की मृत्यु हो जाने पर विशेष परिवारिक पेंशन दिया जाएगा और साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाएगा
बिहार में 1000 डॉक्टरों को भर्ती किया जा रहा है
लॉकडॉन के दौरान बाहर फँसे प्रवासी मज़दूरों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1000 रुपये का राशि प्रदान किया जाएगा
कोरोना से मृत्यु सभी व्यक्तियों के परिजनों को 4 लाख रुपये तक की राशि प्रदान किया जा रहा है।
राज्य सरकार के ओर से एलान किया गया है कि कोरोना से मृत्यु व्यक्ति की अंतिम संस्कार बिहार सरकार अपने खर्च पर कराएगी
सभी करोना डेडिकेट हॉस्पिटलों के साथ सभी सदर हॉस्पिटल एंव अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में COVID 19 जॉच की सुविधा उपलब्ध कराया गया है।
बिहार सरकार द्वारा सुचना एंव जन संपर्क विभाग द्वारा सभी पत्रकार एंव ज़िला जन संपर्क अधिकारी के प्राथमिकताओं के आधार पर COVID 19 टीकाकरण हेतु कोरोना वॉरियर की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
कोरोना संक्रमित लोगों के लिए जरुरी सुझाव
अगरी किसी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण पाया जाता है और उसे साँस लेने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़रहा है तो घबराएँ नहीं हॉ हमारे देश में ऑक्सीजन वेंटिलेटर की कमी है लेकिन चिंता करने की कोईआवश्यकता नहीं है,
बड़े डॉक्टरों और एक्सपर्ट का मशविरा है कि साँस लेने अगर दिक़्क़त होती है तो पेट के बल क़रीब 40 मिनटतक लेटे रहें और हर 6 से 8 घंटे पर ये काम करें इस से कोरोना संक्रमित व्यक्ति को साँस लेने में आसानी होतीहै एक्सपर्ट का कहना है कि ये नुस्ख़ा 80 प्रतिशत कारगर साबित हो रही है।
इस योजना का भी जानकारी लें:- गंभीर बीमारी सहायता योजना