बिहार कृषि आत्मा योजना

बिहार कृषि आत्मा योजना

बिहार सरकार ने एक बार फिर से किसानों के हित के लिए एक योजना लॉंच किया है जिसका नाम बिहार कृषि आत्मा योजना है इस योजना को किसान पुरस्कार योजना भी कहा जाता है

इस योजना के तहत सरकार बिहार के किसानों को 10 हज़ार रुपये से लेकर 50000 रुपये तक का राशि पुरस्कार के रुप में देने का एलान किया है,

दोस्तों बिहार सरकार विभिन्न प्रकार के योजना लाती रहती है लेकिन ज़्यादा प्रसार प्रचार होने के कारण बिहार के लोगों तक उस का लाभ नहीं पहुँच पाता है जिसके कारण लोग लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं   

इस लेख के माध्यम से बिहार आत्मा योजना 2020-21 के बारे पुरी डिटेल में बताया गया है, आप भी नीचे दिये गये प्रक्रिया के मुताबिक़ लाभ ले सकते हैं।

आत्मा योजना क्या है 

आत्मा योजना बिहार के किसानों के लिए Kisan Puraskar Yojana के रुप में पेश किया गया है और बिहार के कोई भी किसान बिहार कृषि आत्मा योजना योजना का लाभ ले सकते हैं

बिहार कृषि आत्मा योजना 2020-21 के तहत किसानों को सरकार पुरस्कार के तौर 50 हज़ार रुपये तक का राशि प्रदान कर रही है और आत्मा योजना बिहार के तीन स्तरों में बाँटा गया है प्रखंड, ज़िला, और राज्य स्तर पर नीचे के लेख में बताया गया है किस स्तर पर आवेदन करने से कितना राशि मिलेगा।

बिहार कृषि आत्मा योजना


बिहार के किसानों को 50 हजार रुपये का पुरस्कार 

जैसा के आप सभी जानते हैं कृषि भारत की आत्मा है और आत्मा योजना Bihar में चलाइ भी जा रही है जैसा के उपर के लेख के माध्यम से बताया गया है

की इस योजना का लाभ लेने के लिए तीन किस्तों में विभाजन किया गया है ठीक उसी प्रकार तीन श्रेणी भी बनाई गई है  पुरस्कार के रुप में राशि देने के लिए निचे के टेबलके माध्यम से जानते हैं।

स्तर

पुरस्कार दिया जाएगा

पुरस्कार के प्रकार

प्रखंड

10000 रुपये

किसान श्री

जिला

25000 रुपये

किसान गौरव

राज्य

50000 रुपये

किसान श्रेष्ठ

आत्मा योजना बिहार का उद्देश्य

बिहार कृषि आत्मा योजना का उद्देश्य है की राज्य के कोई भी किसान क्यों हो चाहे वो धान गेहूं का फसल करता हो या फिर रबि ,आलु,मक्का,मखाना ,अनानास,लीची,पपिता,प्याज,या फिर गायपालन इत्यादि इन सारे लोग किसान के कैटेगरी में आते हैं

और सरकार चाहती है किसानों को हर संभव मदद किया जाएगा चाहे वो प्रोत्साहन के रुप में हो या फिर किसान पुरस्कार के रुप में किसानों को हर तरह से अपना फसल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा इसी लिए बिहार कृषि आत्मा योजना पर जोड़ दिया गया है।

बिहार कृषि आत्मा योजना

से भी पढ़ो :- प्रधानमंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना 

Bihar Atma Yojana का लाभ

बिहार आत्मा योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाली लाभ निम्नलिखित है

प्रति एक किसान अपने फसल के अनुसार 10 हज़ार से 50 हजार रुपये तक का लाभ ले सकता है

अगर किसान अपना फसल जिला में सबसे अच्छा उपजाऊ करते हैं तो किसान गौरव के रुप में बिहार सरकार 25 हजार रुपये तक का पुरस्कार देगी।

अगर राज्य स्तर पर अच्छा फसल होता है तो किसान श्रेष्ठ के रुप में किसानों को 50 हज़ार रुपये का पुरस्कार मिलेगा

अगर प्रखंड स्तर पर अच्छा उपजाऊ होता है तो किसान श्री के रुप में 10 हजार रुपये का पुरस्कार से नवाजा जाएगा

बिहार कृषि आत्मा योजना के तहत मिलने वाली राशि से किसानो को उत्साह बढ़ेगा।

 

Bihar आत्मा योजना के पात्रता

किसान बिहार के स्थाइ निवासी होना चाहिए                

राज्य के कोई भी किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं Bihar Krushi Atma Yojana का लाभ लेने के लिए आपका पंजीकृत आइ डी नंबर होना चाहिए

आपके पास दस्तावेज में आधार कार्ड, पैन कार्ड,और पहचान पत्र का होना आवश्यक है।
लाभार्थी के पास बैंक खाता रहना चाहिए और खाता आधार से जुड़ा रहना चाहिये क्योंकि सरकार के ओर से आने वाला राशि DBT के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाता में डाला जाएगा।

बिहार आत्मा योजना ऑनलाइन

निम्नलिखित दिया गया दिशा निर्देश के अनुसार बिहार कृषि आत्मा योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और ध्यान रहे आवेदन करने से पहले किसान पंजीकरण करना पड़ेगा।

इस योजना का भी लाभ लें:- बिहार राज्य फसल सहायता योजना

बिहार कृषि आत्मा योजना

किसान पंजीकरण

बिहार कृषि आत्मा योजना Kisan Registration / पंजीकरण करने के लिए सब से पहले कृषि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा उस में ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक कर के किसान पुरस्कार कार्यक्रम 2020-21 पर क्लिक कर देना है

उसके बाद एक नया पेज फार्म के रुप में खुलकर आएगा उस फार्म में दिये गए सारे विकल्पों को अच्छे से भरना होगा फार्म भरने के बाद Click to generate registration I’d पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही आप के सामने पॉपअप मैसेज खुल कर आएगा उस मैसेज के द्वारा आप को रजिस्ट्रेशन आइडी दिया जाएगा उस को कॉपी कर के कहीं पर सुरक्षित कर लेना है अब  पंजीकरण हो जाने के बाद किसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरुआत करना है।

Bihar Atma Yojana Online Apply

Bihar Krishi Atma Yojana Online Apply करने के लिए बिहार कृषि विभाग के वेबसाइट पर जाएं उस के बाद अगर आप पंजीकृत हो गए हैं तो पंजीकृत किसान ऑनलाइन आवेदन हेतु पर क्लिक करें फिर आप के सामने एक नया पेज फार्म के रुप में खुलेगा

उस फार्म में दी गइ जानकारी को अच्छे से भर लेना है और Proceed to apply पर क्लिक कर देना है उसके बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा उस में अपने जमीन इत्यादि का विवरण भरना होगा और फिर Submit पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से बिहार कृषि आत्मा योजना का आवेदन प्रक्रिया पुरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें :- बिहार बेरोज़गारी भत्ता