Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana : महिला एंव युवाओं को 10 लाख का ऋण

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana: महिला एंव युवाओं को 10 लाख का ऋण

बिहार सरकार ने COVID-19 जैसी महामारी को देखते हुए 18 जुन 2021 को एक बड़ा फ़ैसला लिया है राज्य सरकार द्वारा Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana का शुरुआत किया गया है

और इस योजना के तहत बिहार में लोगों को नया रोज़गार का अवसर मुहैया कराने और उधमी को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख रुपये का ऋण देने का एलान किया गया है,

और ख़ास बात ये है की 10 लाख रुपये के राशि में 5 लाख रुपये अनुदान के रुप दिया जाएगा और 5 लाख रुपये 1% ब्याज दर पर लोन के रुप में देने का एलान किया गया है

दोस्तों राज्य सरकार कोरोना महामारी के इस दौड़ में काफ़ी गंभीरता से आत्मनिर्भर बिहार के ओर बढ़ते दिखाई दे रही है।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana

मुख्यमंत्री उधमी योजना बिहार 2021

जैसा के आप जानते हैं भारत में बिहार पिछड़ा राज्यों में गिना जाता है इस का कारण है गरीबी और बिहार के युवाओं को नौकरी मिलना और किसी भी तरह के उधोग का होना

और इस कोरोना वासरस जैसे महामारी में बाहर से प्रवासी मजदुर पलायन कर के अपने घर रहे हैं इस लिए राज्य सरकार पर दबाव काफ़ी बढ़ गया है ,

इस लिए बिहार सरकार ने Mukhyamantri Yuva Mahila Udyami Yojana Bihar में लाँच कर दिया है Udyami Yojana Bihar 2021 के अंतर्गत सरकार चाहती के लोगों को ऋण के रुप में दस लाख रुपये का राशि दिया जाए

जिस से वो अपना व्यवसाय खोल सके अगर व्यवसाय खुलेगा तो लोगों को नौकरी का एक नया अवसर भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग उधमी योजना क्या है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई है उस मीटिंग में Bihar Mukhyamantri Udyog Yojana को लाँच किया गया है और इस योजना के लिए राज्य सरकार 200 करोड़ रुपये की राशि 2022 तक के लिए आवंटित करने का घोषणा किया है ,

और Sc/St Udyami Yojana 2021 के कहत लाभार्थी को 10 लाख रुपये तक की राशि ऋण के रुप में देने का एलान कर दिया है और ये राशि लाभार्थी को अपना व्यवसाय शुरू करने हेतु ये ऋण देने का प्रस्ताव रखा गया है,

इस में महिलाएँ और युवाओं को शामिल किया गया है लाभार्थी अगर ऋण लेता है तो इस राशि को 84 किस्तों में वापस करना होगा।

इस योजना का भी लाभ ले सकते हैं:- Mukhyamantri Alpsankhyak Rozgar Yojana Bihar

Mukhyamantri Yuva Mahila Udyami Yojana Bihar

बिहार में महिला युवा उधमी योजना के तहत SC/ST और अति पिछड़ा लोगों को ही इस योजना का पात्रता माना गया है बताया गया है की Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के अंतर्गत एससी एसटी और पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ने में गति मिलेगा और लोगों को स्वरोज़गार करने का भी अवसर मिलेगा

दोस्तों Mukhyamantri Udyami Yojana List निम्नलिखित विस्तार से दे दिया गया है जिस से आपको पता चल जाएगा की इस लिस्ट में से आप कौन सा रोज़गार करना चाहते हैं।

Mukhyamantri Udyami Yojana Bihar List

अगर आप Mukhyamantri Udyami Yojana List देखना चाहते हैं जैसे की आप किस प्रोजेक्ट पर अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं  उन सारे व्यवसाय का नाम नीचे दिये गये सुची निम्नलिखित तौर पर देख सकते हैं

बैकरी द्वारा उत्पादन करना जैसे पावरोटी,बिस्कुट आदि

पशु आहार उत्पादन करना

मसाला का उत्पादन

तेल मिल

आटा सत्तु बेसन आदि का उत्पादन करना आदि

नूडल,नमकीन,पापड़ आदि का उत्पादन करना

मखाना,फलों का जिस बनाना, मिठाई बनाना, फ़र्निचर,लकड़ी का काम करने वाला बढ़ई का काम करने वाले आदि

पोहा/चुड़ा का उत्पादन आदि

सिमेंट का जाली ,खिड़की, आदि का बनाना

मोबाइल चार्जर्स बनाना या फिर दो चक्के की गाड़ी रिपेरिंग करना,ऑटो गैरेज,AC रिपेरिंग करना आदि

और बहुत सारी चीजें हैं  जिस के लिए इस तरह के व्यवसाय को शुरु कर सकते हैं।

Mukhyamantri udyami Yojana
Image Source – Google | Image by – LokYojana

 

Bihar Mukhyamantri SC/ST Udyami Yojana Bihar Form PDF

बिहार उधोग रजिस्ट्रेशन करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उधमी योजना फार्म अनुसूचित जाति के लिए मार्जिन बैंक ऋण हेतु आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के लिए www.udyami.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इस लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Kushal Yuva Program Bihar 

High Light points

योजना

Bihar Mukhyamantri udyami Yojana

राज्य

बिहार

लाभार्थी

SC/ST ke liye yojna अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति Atipichda के लिए

उद्देश्य

महिला उधमी योजना के तहत नया रोज़गार का अवसरपैदा करना और नया उधमी को बिहार में लगाना

मुख्यमंत्री उधमी योजना बिहार के अधिकारी वेबसाइट

www.udyami.bihar.gov.in

बिहार मुख्यमंत्री उधमी योजना के अंतर्गत कितना रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है?

कुल 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जातीहै

Udyami Yojana Bihar 2021 Eligibility

लाभार्थी बिहार के स्थाई निवासी होना चाहिए

आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए

लाभुक व्यक्ति कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अति पिछड़ा वर्ग ही केवल बिहार सरकार लोन योजना के पात्र होंगे।

ऋण लेने के लिए इकाई प्रोपराईटरशीप/पार्टनरशिप फार्म/प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का पेपर दिखाना होगा।

बिहार महिला उधमी योजना का लाभ

लाभार्थी अपने आवश्यकता अनुसार Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं

मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उधमी योजना के अंतर्गत लाभार्थी अगर दस लाख रुपये का ऋण लेते हैं तो उनमें से पाँच लाख रुपये ब्याज मुक्त लोन भरना होगा  पांच लाख का ब्याज नहीं देना होगा।

और उधमी योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये 1% ब्याज दर के साथ सरकार को लौटाना होगा

लाभार्थियो को प्रशिक्षण के लिए प्रति ईकाई के रुप में 25000 रुपये भी दिया जाएगा।

उधमी महिला योजना

Mukhyamantri SC/ST Udyami Rin Yojana For Apply Required Documents

लाभार्थी का आधार कार्ड

बारहवीं या उस अधिक शिक्षा प्राप्त सर्टिफिकेट

जाति प्रमाण पत्र

निवासीय प्रमाण पत्र

बैंक खाता पासबुक

संस्था रजिस्ट्रेशन होने का प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री उधमी योजना ऑनलाइन अप्लाई

महिला उधमी योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उधमी योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा लेकिन ध्यान रहे महिला उधमी योजना का नया पोर्टल लाँच होने वाला है,

इस लिए अभी किसी भी तरह के आवेदन प्रक्रिया पुरी करना संभव नहीं है आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा और जैसे ही उधमी योजना बिहार का नया पोर्टल लाँच होगा इस वेबसाइट पर तुरंत अपडेट कर दिया जाएगा।

महिला उधमी योजना ऑनलाइन अप्लाई

बिहार उधमी योजना Helpline Number

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एंव जनजाति ऋण योजना लेने में किसी भी तरह की परेशानी हो रही है या किसी भी तरह का मन में प्रश्न है तो निम्नलिखित Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana helpline number पर बात कर सकते हैं।

कॉल सेंटर नंबर 18003456214

या फिर ज़िलेवार नोडल पदाधिकारी के नंबर पर बात कर सकते है

नोडल पदाधिकारी नंबर प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

इस योजना का भी लाभ लें :- बिहार बेरोज़गारी भत्ता योजना