Bihar Ration Card Online: Bihar Ration Card List 2021

बिहार राशन कार्ड

बिहार सरकार के ओर से बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी है राशन कार्ड बनवाने के लिए दर दर भटक रहे बिहारवासी को अब किसी भी प्रकार का पैरवी और कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी अब राज्य सरकार Bihar Ration Card Online अप्लाई करने का पोर्टल लाँच कर दिया है और साथ ही अब घर बैठे अपने मोबाइल/कंप्यूटर से बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं,

और बिहार राशन कार्ड लिस्ट भी देख सकते हैं अगर आपको नया Ration Card बनवाना है या फिर बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से बिहार राशन कार्ड इन्क्वारी करना है तो इस लेख को केवल पांच मिनट निकाल कर ध्यान से पढ़ लें और फिर बहुत आसानी से इस लेख के माध्यम से पुरा लाभ उठा सकते हैं

Bihar Ration Card Online

बिहार राशन कार्ड 2021

Bihar Ration Card Online apply करने से पहले कुछ चीजें जानना बहुत ज़रूरी होगा जैसे के अगर आप नई राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको ये देखना जरुरी होगा के आप किस कैटेगरी में आते हैं क्योंकि राशन कार्ड तीन प्रकार के बनाए जाते हैं

  1. APL Ration Card
  2. BPL Ration Card
  3. AAY Ration Card
  1. APL राशन कार्ड  ग़रीबी रेखा से जो व्यक्ति उपर है उसको प्रदान किया जाता है उस कार्ड का रंग नीला होता है।
  2. BPL राशन कार्ड ग़रीबी रेखा से उपर जो व्यक्ति होतो है उसको दिया जाता है उस कार्ड का रंग लाल होता है।
  3. AAY राशन कार्ड सबसे गरीब और लाचार परिवारों को दिया जाता जिसका रंग पीला होता है।

ये सारी चीजें जानने के बाद और नया Bihar Ration Card Online Apply करने से पहले बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करें।

अपने Ration Card का डीटेल कैसे जानें 

बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे से पहले अधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा उस के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा

उस पेज के दाएँ साइड में Ration Card Detail के विकल्प पर क्लिक कर देना है उसके बाद अपना जिला और तहसील का नाम सिलेक्ट कर लेना है फिर अपने दुकानदार और जिसका नाम राशन कार्ड में चेक करना चाहते हैं

उस नाम को सिलेक्ट कर लेना है और नाम के साइड में RC नंबर पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही लाभार्थी के राशन कार्ड बना होगा तो राशन कार्ड लिस्ट में पुरे डीटेल के साथ दिखने लग जाएगा इस प्रकार से बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Bihar Ration Card List 2021

अगर आप Bihar Ration Card Online अपने जिला/ब्लॉक/पंचायत के हिसाब बिहार राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं तो सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक कर देना है,

उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमें अपने जिला का चयन करना है फिर अगर आप Rural/Urban जिसका भी लिस्ट देखना चाहते हैं उसके नीचे संख्या पर क्लिक कर देना है फिर ब्लॉक का चयन कर लेना है उसके बाद पंचायत को सिलेक्ट कर लेना पंचायत का नाम चयन करते ही आपके पंचायत का Bihar Ration Card List 2021 (नई राशन कार्ड लिस्ट) दिखने लग जाएगा।

राशन कार्ड के पात्रता एंव उद्देश्य

नई राशन कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।

बिहारवासी नई राशन कार्ड के लिए कभी भी और किसी भी दिन अब आवेदन कर सकते हैं।

राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन जैसे गेहूँ,चावल,चना,कैरोसिन तेल अब अधार कार्ड के माध्यम से भी ले सकते हैं।


ये भी पढ़ें:- बिहार कृषि आत्मा योजना 

नई राशन कार्ड बनावाने के लिए जरुरी दस्तावेज

आवेदन पत्र                Application Form

अधार कार्ड                Adhar Card

लाभार्थी का बैंक खाता पासबुक Beneficiaries Bank Account Passbook

आवासीय प्रमाण पत्र Resistance Certificate

परिवार के कुल मेम्बर का तीन फोटो whole family members 3 photos

विभागीय आवेदन पत्र Departmental application form

Bihar Ration Card Form PDF

अगर आप नई राशन कार्ड के लिए ऑफ़लाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको राशन कार्ड फार्म डाउनलोड PDF में करना होगा  Bihar Ration Card PDF डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर के फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।

इस योजना का भी जानकारी लें :- पंडित दीनदयाल योजना 

राशन कार्ड ऑफ़लाइन अप्लाई

राशन कार्ड आवेदन करने के लिए दो प्रक्रिया बताया गया है इस लेख में ऑनलाइन आवेदन और ऑफ़लाइन आवेदन ऑफ़लाइन आवेदन करने के लिए सब से पहले राशन कार्ड फार्म डाउनलोड pdf में कर लेना है उस के बाद फार्म को अच्छे से भड़क कर और उप बताए गये सारे दस्तावेज़ों के साथ नज़दीक के S.D.O ऑफिस में जमा कर देना है।

फिर आपका आवेदन पत्र की जाँच की जाने के पंद्रह दिनों के बाद आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- स्टैंड अप इंडिया स्कीम 

Bihar Ration Card Online Apply

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई या Ration card online correction करने के लिए अभी तक किसी भी पोर्टल पर सुविधा नहीं दिया गया है अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या उसका नया अपडेट जानना चाहते हैं तो इस लिंक https://serviceonline.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के मुख्य जानकारी हासिल कर सकते हैं  ,

Bihar Ration Card Correction

आप के मन सवाल था के बिहार राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े? और राशन कार्ड सुधार कैसे करें?

इन सारे सवालों का जवाब नीचे दिया गया है

अगर आप राशन कार्ड में किसी भी तरह के संशोधन करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने ब्लॉक में जाकर RTPS काउंटर से bihar ration card correction form लें या फिर आप ऑनलाइन bihar ration card correction form pdf में डाउनलोड भी कर सकते हैं उस फार्म में जो कुछ भी बदलाव करना चाहते वह कर के RTPS काउंटर पर जमा करा सकते हैं।

Bihar Ration Card Helpline Number

अगर आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद ठीक समय पर राशन कार्ड बना है या किसी तरह से डिलर के पास राशन लेने में डिलर आनाकानी करने की कोशिश करता है तो बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 18001800150 पर बात कर सकते हैं या फिर Ration card online complaint number पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Bihar ration card complaint toll free number हासिल करने के लिए बिहार लोक शिकायत निवारण के वेबसाइट http://lokshikayat.bihar.gov.in पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने Ration Card complaint number मिल जाएगा।
Bihar Ration Card online

राशन कार्ड के लाभ

राशन कार्ड से सस्ता क़ीमत पर खाध पुर्ती कर सकते हैं जैसे के गेहूँ,चावल,चीनी,क्रोसिन तेल,आदि..

अगर आपके पास राशन कार्ड होगा तो उसे अपने प्रमाण पत्र के रुप में भी काम में ला सकते हैं

राशन कार्ड से आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज़ों को बनाने में भी मदद करता है।

इस योजना का भी लाभ लें :- बिहार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोज़गार योजना