DDA Housing Scheme: डीडीए हाउसिंग स्कीम दिल्ली 2023-24 का नया अपडेट

DDA Housing Scheme: डीडीए हाउसिंग स्कीम दिल्ली 2023-24 का नया अपडेट

DDA Housing Scheme के तहत दिल्ली में रह रहे लोगो के लिए सरकार हर वर्ष दिल्ली विकास प्राधिकरण के तहत दिल्ली वालों के लिए कम से कम क़ीमतों पर उनके लिए फ्लैट आवंटित कराया जाता है डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत Lucky Draw के माध्यम से लोगो को फ्लैट दिया जाता है

जिस व्यक्ति का नाम Lucky Draw में आ जाता है वह व्यक्ति डीडीए हाउसिंग स्कीम के पात्र हो जाते हैं DDA Scheme के अंतर्गत घर लेने वालों को DDA द्वारा 30 से 40 प्रतिशत तक के कम कीमतों पर फ्लैटों की बुकिंग कराई जाती है उसके साथ ही सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है जिसके तहत लाभार्थी को रु 500000 तक का मुनाफ़ा भी मिलता है।

डीडीए हाउसिंग स्कीम

डीडीए हाउसिंग स्कीम 

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत 1354 फ़्लैटों का लकी ड्रॉ निकाला गया था DDA Housing Scheme 2021 Launch Date 15 फरवरी 2021 को Online Application Last date दिया गया था और फ़्लैटों का आवंटित करने का लकी ड्रॉ 10 मार्च 2021 को निकाला गया था

और ये फ़्लैट केटेगरी के हिसाब से कीमतों को निर्धारित कर के उनको फ़्लैट मुहैया कराया गया था जानकारी के लिए बता दू की डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत कुल 1354 फ़्लैटों का लकी ड्रॉ निकाला गया था उस में से EWS वर्ग के लिए 291 फ़्लैट बनाया गया LIG कैटेगरी के लिए 52 फ़्लैटों का निर्माण कराया गया

उसके बाद MIG कैटेगरी के लिए 757 फ़्लैट और HIG कैटेगरी के लिए 254 फ़्लैटों का निर्माण कराया गया था और कैटेगरी के हिसाब से उन फ़्लैटों की कीमत निर्धारित कराया गया था ये सारी डीटेल डीडीए स्कीम इन हिन्दी में निचे के लेख के माध्यम से वर्णन किया गया है।

DDA Housing Scheme 2024 In Hindi

दोस्तों अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और अभी भी सोच रहे है की डीडीए हाउसिंग के तहत दिल्ली में आप खुद के मकान के मालिक कैसे बन सकते हैं तो ये वेबसाइट आप के लिए ही है इस आर्टिकल के माध्यम से डीडीए के बारे में हर एक चीजें को बारिकियाँ से बताइ गई है

जैसे की डीडीए फ़्लैटों घर की कीमत 2021 में कितना था डीडीए हाउसिंग स्कीम कैसे काम करता है और लोगों को इतना सस्ते दामों में फ़्लैटों का आवंटित कैसे कराया जाता है ये सारी चीजें पुरी डीटेल बताई गई है

अगर आप भविष्य में आने वाले एक वर्ष या दो वर्ष के बाद आप दिल्ली में घर लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ने के बाद ही डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत फ़्लैट में घर लेने के लिए निवेश करें।

Latest Update Of  DDA Housing Scheme 2024 

डीडीए का letest news 2024 में ये है की डीडीए हाउसिंग स्कीम 2024 के तहत जब 1354 फ्लैट का ड्रॉ खुला था जिसका एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 फ़रवरी 2021 तक की थी उस फ्लैट का लोकेशन दिल्ली , द्वारका , जसोला , मंगलापुरी , वसंतकुंज और रोहिणी में था जो व्यक्ति DDA Housing Scheme 2024 के तहत अपना फ्लैट बुक कराये थे उसको पहले बताया गया था

कुल पेमेंट 29 जून तक कर देना है लेकिन लाभार्थी व्यक्ति के लिए नया न्यूज़ ये है कि कोरोना वायरस महामारी दूसरी लहर को देखते हुए डीडीए के ओर से अब पेमेंट करने का तारीख बढ़ा दिया गया है

अब लाभार्थी को 31 अगस्त 2021 तक पेमेंट करना होगा और ख़ुशी कि बात ये है कि अब जो ये पेमेंट करेंगे उनको किसी भी प्रकार का ब्याज भुगतान नहीं करना पड़ेगा केवल और केवल ब्याज मुक्त पेमेंट ही करना होगा। 

DDA Housing Scheme 2021 Price List 

DDA Housing Scheme 2021 Review के मुताबिक नीचे लिस्ट में बताया गया है किस केटेगरी के लिए कौनसे एरिया में  कितने मूल्य का फ्लैट दिया गया है 

ये भी पढ़ें :- Delhi Driver Yojana 5000 Online Form 2021

What Is The Cost Of DDA Flats (DDA Flats 2021 Price) 

जगह  केटेगरी  फ्लैट के प्रकार  निवेश किया गया 
जसोला सेक्टर 8 उच्च वर्ग आय वालो के लिए  (HIG) 3 BHK रु 98 लाख से 1.18 करोड़
वसंतकुंज सेक्टर B उच्च वर्ग आय वालो के लिए (HIG) 2 BHK रु 97 लाख से 1.17 करोड़
वसंतकुंज ब्लॉक F उच्च वर्ग आय वालो के लिए (HIG) 2 BHK रु 1.15 से 1.4 करोड़
द्वारका सेक्टर 19 B माध्यम वर्ग आय वाले (MIG) 2 BHK रु 1.14 से 1.24 करोड़

Upcoming DDA Housing Scheme 2022 

दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दू के जैसे ऊपर लेख में बताया गया ही DDA Flats 2021 के बारे में जो के अभी 2021 वाली प्रोजेक्ट को डीडीए ने बंद कर दिया है अब जल्द ही DDA Housing Scheme 2022 का Lucky draw का एलान होने वाला है

क्यूंकि दुवारका में 2 BHK , 3 BHK जैसे फ्लैट का निर्माण का काम काफी हद तक पूरा हो चूका है 2022 आते आते नया फ्लैट भी DDA का तैयार हो जायेगा इसलिए अगर आपलोग इच्छुक हैं

फ्लैट लेने के लिए तो अपने राशि को सुरक्षित रखना शुरू कर दें क्यूंकि इस बार जगह भी अच्छा है और केटेगरी HIG , MIG , और LIG जनता फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है और आपके पसंद के केटेगरी के हिसाब से आपको फ्लैट मुहैया कराया जायेगा। 

 DDA Housing Scheme

DDA Housing Loan 

दोस्तों आप लोगो के मन में ये भी सवाल होगा की डीडीए हाउसिंग योजना के तहत अपना घर खरीदते हैं तो आपको लोन सरकार द्वारा या किसी अन्य विभाग दूर मिलेगा कि नहीं ? मैं बताना चाहूंगा दोस्तों कि आपको बिलकुल लोन मिलेगा चाहे आप बैंक से लोन ले सकते है

या फिर सरकार से या फिर कोई अन्य प्रकार से आपको लोन मिलने का पूरा चांस है आप चाहें तो होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

डीडीए आवास योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़ 

आधार कार्ड/पहचान पत्र/पैन कार्ड आदि 

अगर कोई व्यक्ति जैसे के SC/ST  EWS या दिव्यांग केटेगरी से हैं तो अटेस्टेड किया हुआ उसका प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा 

ईमेल होना जरुरी है आवेदन करते समय वही ईमेल देना है जो काम कर रहा है

लाभार्थी का पैन कार्ड का होना अनिवार्य होगा 

Jpg में 50 kb से कम साइज का फोटो होना चाहिए 

हस्ताक्षर jpg में 50 कब का होना चाहिए फॉर्म भरने के स्थिति में दो ब्लड ग्रुप को एक साथ फॉर्म को भरना और फोटो को अपलोड करना होगा फोटो पासपोर्ट साइज और 50 kb का होना चाहिए 

मुख्य जानकारी डीडीए हाउसिंग टेबल के माध्यम से 

योजना का नाम  डीडीए हाउसिंग स्कीम दिल्ली 
DDA Full Form Delhi Development Authority
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 लास्ट डेट बंद हो चूका है
DDA Housing Scheme 2022 Launch Date जल्द ही डीडीए द्वारा एलान किया जायेगा
DDA Housing Scheme Brochure इस लिंक पर क्लिक करें 
डीडीए वेबसाइट DDA Website
विभाग दिल्ली विकास प्राधिकरण
उद्देश्य दिल्ली में लोगो को सब्सिडी समेत सस्ते घर मुहैया करना

डीडीए हाउसिंग योजना का लाभ 

डीडीए हाउसिंग प्रधानमंत्री आवास योजना से लिंक किया गया है डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत अगर कोई व्यक्ति फ्लैट खरीदता है तो सरकार द्वारा उनको सब्सिडी दी जाती है 

इस स्कीम के तहत घर लेने वालो को रु 500000 लाख तक की छूट दी जाती है मतलब के डीडीए के 30 से 40 % कम  दामों में फ्लैट दिया जाता है 

डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत विधवा महिला , विकलांग , उच्च आय वर्ग के व्यक्ति , माध्यम आय वर्ग के व्यक्ति तथा कम आय वर्ग के व्यक्तियों को उनके आय के मुताबिक उनको घर सौंपा जाता है 

DDA Flat में हर संभव सुविधा उपलब्ध होता है जैसे की बालकनी का होना लिफ्ट तथा परकिंग का सुविधा प्रदान करना तथा शौचालय , रसोई आदि साड़ी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। 

इस योजना का भी लाभ लें :- दिल्ली जल बोर्ड कस्टमर केयर नंबर 

DDA Housing Scheme Eligibility (पात्रता)

लाभार्थी भारत का मूल्य निवासी होना चाहिए तब हीइस स्कीम का लाभ ले सकते हैं 

 आवेदक का उम्र १८ वर्ष या उस से अधिक हिनी चाहिए 

DDA Housing Scheme के तहत SC केटेगरी को 15 % आरक्षण दिया गया है और 1 % आरक्षण विधवा महिला और जो पेंशन के हक़दार हैं उसको दिया गया है 

जिस व्यक्ति के पास डीडीए का फ्लैट पहले से है वह दोबारा आवेदन नहीं कर सकते हैं किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर आवेदन कर सकते हैं 

DDA Housing Scheme Online Application देने से पहले केटेगरी के हिसाब से कुछ राशि डिपाजिट के रूप में जमा करना होगा जैसे के 

(EWS) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्ति को रु 25000 डिपाजिट करना होगा 

(LIG) कम आय वर्ग के व्यक्ति को रु 100000 

(MIG) माध्यम आय वर्ग के लोगो को रु 200000 

(HIG) उच्च आय वर्ग के लोगो को रु 200000 डिपाजिट के तौर पर जमा करना होगा 

ध्यान रहे की DDA Housing Scheme 2021 Last Date अप्लाई करने का समय समाप्त हो चूका 2021 प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया हैं अब DDA Housing Scheme 2022 का जल्द  ही एलान होने वाला है। 

DDA Housing Scheme 2022 Online Application 

सबसे पहले डीडीए वेबसाइट के होम पेज पर जाना है आपके डिस्प्ले पर Login Application का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है 

दूसरा पेज खुलेगा उस में अलग अलग विकल्प दिखेगा उस में से आपसे यूज़र पासवर्ड माँगा जायेगा वो डाल कर वेबसाइट में लॉगिन हो जाना है

 यदि आपके पास यूजर पासवर्ड नहीं है तो New Registration पर क्लिक कर के यूजर पासवर्ड बना सकते हैं DDA Housing Scheme Website पर रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद लॉगिन हो जाना है 

लॉगिन करते ही एक नया फॉर्म डिस्प्ले पर दिखने लग जायेगा उसमे 

अपना नाम , अपना मिडिल नाम , लास्ट नाम , उसके बाद लिंग सेलेक्ट कर लेना है फिर राष्ट्रिय , आवेदक के पिता का नाम, और माता का नाम शादीशुदा हैं कि नहीं सेलेक्ट कर लेना होगा उसके बाद जन्म तिथि फिर आवेदक का 

पैन नंबर, आधार नंबर, श्रेणी , आप विकलांग हैं या नहीं वह भी मार्क लगाना होगा उसके बाद  ईमेल , मोबाइल नंबर ,और अपना जाति को सेलेक्ट कर लेना है और अपने फोटो को अपलोड कर देना है  उसके साथ हस्ताक्षर को भी अपलोड कर लेना है 

फिर बैंक विवरण को भरना होगा जैसे बैंक नाम, खाता नंबर और IFSC को डाल देना है  

फिर आपको कौन से जगह पर फ्लैट चाहिए उस हिसाब से सेलेक्ट कर लेना है और Save Draft पर क्लिक कर देना है और आखिर में सबमिट कर देना है 

अगर सबमिट सफलतापूर्वक हो जाता है तब ऑनलाइन पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के लिए डिस्प्ले पर बैंक ऑप्शन मिलेगा उसमें अपना बैंक सेलेक्ट कर लेना है और continue पर क्लिक कर देना है

और इसी हिसाब से स्टेप बी स्टेप पेमेंट कर देना है पेमेंट हो जाने के बाद आपको एक रिसीप्ट डिस्प्ले पर दिखने लग जायेगा इस प्रकार से डीडीए हाउसिंग स्कीम ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

इस योजना का भी लाभ लें :- Delhi Electric Vehicle Policy 2021