Delhi Driver Yojana: 5000 Online Form 2021

Delhi Driver Yojana: 5000 Online Form 2021

दिल्ली सरकार द्वारा Delhi Driver Yojana का शुरुआत किया गया है  COVID-19 कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दिल्ली में रह रहे गरीब मज़दूर और छोटे व्यापारी यहाँ तक की ऑटो रिक्शा चालकों को दिल्ली सरकार बढ़ चढ़ कर आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है,

जैसा के आप सबको पता है इस महामारी में सबसे ज़्यादा नुक़सान गरीब लोगों को हो रहा है इन सारी चीज़ों को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा Delhi Driver Yojana के तहत ऑटो रिक्शा, रिक्शा, वालों को डीबीटी के माध्यम से 5000 रुपये का आर्थिक सहायता प्रदान करने का आदेश दे दिया गया है

अगर आप रिक्शा चालक हैं तो दिल्ली ड्राइवर योजना 2021 के तहत नीचे बताए गये आवेदन प्रक्रिया की जानकारी लेकर दिल्ली ड्राइवर योजना ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।

Delhi driver Yojana
Image Source – Google | Image by –

दिल्ली ड्राइवर योजना 2021

जैसे के शायद आप लोगों को मालूम होगा दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने वर्ष 2020 में दिल्ली ड्राइवर योजना अप्लाई ऑनलाइन पोर्टल लाँच किया था उस योजना के तहत लाखों रिक्शा चालकों ने transport.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था

और उन लोगों के खाता में 5000 रुपये की राशि भी आया था फिर से राज्य सरकार Delhi Drive 5000 Scheme 2021 में नया पोर्टल लाँच किया है अगर आप ऑटो रिक्शा चालक हैं तो Delhi Driver yojana 2021 Link पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना का भी लाभ लें:- मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना 

Delhi Driver Yojana 2021 Last Date

दोस्तों दिल्ली सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत अप्रैल 2020 में शुर हुआ था और अभी राज्य सरकार के मंत्री ने प्रेसकॉन्फ़्रेंस के माध्यम से एलान किया है

कि जो व्यक्ति वर्ष 2020 में दिल्ली ट्रांसपोर्ट ड्राइवर योजना पर ऑनलाइन फार्म भर चुके हैं और उसका लाभ ले चुके हैं एसे लाभार्थी को फिर से Delhi driver yojana Scheme के लिए

आवेदन कर ने की ज़रूरत नहीं है राज्य सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर पुर्व लाभार्थी का आवेदन किया गया सारी फ़ाइलें सुरक्षित है उनको फिर से उसी खाता में राशि प्रदान किया जाएगा,

और जो व्यक्ति नया है जो पिछले वर्ष Delhi Driver Yojana 2020 में लाभ नहीं लिए थे उन के लिए राज्य सरकार ने फिर से नया पोर्टल Delhi Driver Yojana transport.delhi.gov.in को लांच कर दिया है

 नया लाभार्थी जाकर आवेदन कर सकते हैं और अभी तक सरकार के ओ से Delhi driver yojana 20201 last date का एलान नहीं किया गया है।

राज्य सरकार अरविंद केजरीवाल का प्रेसकॉन्फ़्रेंस में कही जाने वाली बातें

प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए मीडिया के सामने अरविंद केजरीवाल जी ने एलान किया है कि इस कोविड-19 महामारी में हर आदमी को चाहिए एक दुसरों की मदद करें चाहे मरीज़ों को हॉस्पिटल ले जाने में

मदद करें या हॉस्पिटल में बेड/ऑक्सीजन/एंबुलेंस आदि किसी किसी तरह की मदद जरुर करनी चाहिए,

और साथ ही सरकार ने ये भी एलान करते हुए कहा की इस महामारी के दौड़ में वर्ष 2020 में दिल्ली Delhi Driver Yojana के तहत DBT के माध्यम से 156000 रिक्शा ड्राइवर, Taxi driver, Auto driver के खाते में 5000 रुपये की आर्थिक सहायता भेजा गया था,

फिर इन्होंने कहा के वर्ष 2021 में हर मज़दूर गरीब बेरोज़गार क़रीब 72 लाख राशन कार्ड धारकों को 2 महीने के लि मुफ़्त राशन वितरण किया जाएगा और साथ ही फिर से ऑटो चालक को  क़रीब 1.65 लाख ड्राइवरों के खाते में 5000 रुपयों की आर्थिक सहायता  की जाएगी।

दिल्ली ड्राइवर योजना
Image Source – Google | Image by – admin

 ये भी पढ़ें:- National Digital Health Mission 

 हाईलाइट टेबल 

योजना दिल्ली ड्राइवर योजना
लाभार्थी दिल्ली के रिक्शा चालक जिन के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है रु 5000 आर्थिक सहायता 
आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन
Delhi Driving Yojana Apply Online Link वेबसाइट
आर्थिक सहायता के रुप में राशि केवल रु 5000/-
दिल्ली ड्राइवर योजना का उद्देश्य कोरोना महामारी में बेरोज़गार हुए व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना

Delhi Driver Sahayata Yojana का लाभ

72 लाख राशन कार्ड धारकों को 2 माह के लिए दिल्ली सरकार मुफ़्त राशन देगी

1.65 लाख वैध ऑटो ड्राइवर जे ड्राइविंग लाइसेंस वालों के खाते में 5000 रुपये का राशि डाला जा रहा है

Delhi driver yojana 2021 link द्वारा घर बैठे लाभार्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

Delhi Driver Yojana 2021 में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

I would like to aware to all Delhi citizenships guys Delhi govt Scheme for taxi driver.This Scheme name is Delhi Driver Scheme

अगर आप delhi driver 5000 scheme 2021 के ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तों नीचे दिये गये सारे दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी।

आधार कार्ड              Adhar Card

ड्राइविंग लाइसेंस नंबर Driving licence number

बैंक खाता पासबुक (खाता नंबर,IFSC कोर्ड) Account numbe and IFSC code of bank

बैंक खाते का खाली चेक का का फ़ोटो Photo of banks blank cheque

पी एस वी बैज नंबर PSV Badge number

जन्म तिथि Date of birth

लिंग Gender

मोबाइल नंबर Mobile Number

Auto Driver Scheme 5000 Apply Online Eligibility (पात्रता)

लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होनी चाहिए

ड्राइवर के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नंबर होना चाहिए

Delhi Driver Yojana online registration करने के लिए ड्राइवर के पास पी सी वी बैज होना अनिवार्य है

दिल्ली ड्राइवर योजना ऑनलाइन फार्म 2021 में केवल नया लाभार्थी फार्म भर सकते हैं जो व्यक्ति 2020 में आवेदन प्रक्रिया पुरी कर चुके हैं उनको दुबारा आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है।

Delhi Driver Yojana Apply Online 2021

दिल्ली ड्राइवर योजना अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले Delhi Driver Yojana Website https://transport.delhi.gov.in/ को खेलना है आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमें पेज को थोड़ा नीचे करना है आप को Financial assistance Rs 5000 के विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही आपके पास दुसरा पेज खुलेगा Click here PSV Badge holder पर क्लिक कर देना है फिर आप से आधार कार्ड नंबर माँगेगा जो आपको डाल देना है

और सब्मिट कर देना है फिर आपसे ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और PSV Badge holder का ऑप्शन मिलेगा और मोबाइल नंबर इन सबको को भर देना है और Send otp बटन पर क्लिक कर देना है

आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा जो आपको ओटीपी वाली ऑप्शन में भर देना है और सब्मिट बटन पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही डिस्प्ले पर Driving licence and PSV Badge form खुलेगा उसमें माँगे गये सारे डीटेल को अच्छे से भर देना है और सब्मिट कर देना है फिर से आपके सामने नया डिस्प्ले पर Application detail का फार्म खुलेगा

उसमें मांगे गये सारा दस्तावेज़ों को पीडीएफ़ में अपलोड करना है फिर सबमिट पर क्लिक करदेना है उसके बाद डिस्प्ले पर Reference Number का पॉपअप खुलकर जाएगा उस से Delhi Driver Yojana का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

Delhi Driver Yojana Application Status

दिल्ली ड्राइवर योजना ऑनलाइन स्टेट्स चेक करने के लिए दिल्ली ड्राइवर योजना लिंक पर जाना है फिर आप के सामने Application Status पर क्लिक कर देना फिर आप से Reference Number इंटर करने के लिए कहेगा,

तो आप को ड्राइवर योजना ऑनलाइन अप्लाई करते समय आवेदन प्रक्रिया पुरी होने के बाद रिफ्रेंस नंबर दिया गया होगा उस नंबर को Reference Number में डाल देना है और सब्मिट बटन पर क्लिक कर देना है आपके सामने Delhi Driver Yojana Status दिखने लग जाएगा।

इस योजना का भी लाभ जरुर उठाएँ :- दिल्ली स्कॉलरशिप योजना