Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana 2021

Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana 2021

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासी के लिए बहुत बड़ी ख़ुशख़बरी लेकर आइ है अब दिल्ली के झोपड़ियों या झुग्गीवासियों को दिल्ली सरकार के ओर से Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana 2021 के तहत पक्के का घर देने का एलान कर दिया है,

दिल्ली सरकार ने Delhi  Jhuggi  Jhopdi  Awas Yojana के तेहत 65000 झुग्गीवासियों को पक्के का घर देने का सर्टिफिकेट भी दे दिया है इस योजना के तेहत देश के राजधानी के अंदर सुंदरता एव ग़रीबों को प्रसन्नता देखने को मिलेगा।
Jhuggi Jhopdi awas Yojana

मुख्यमंत्री आवास योजना दिल्ली 2021

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी में रह रहे परिवारों के आवास के लिए बेहद गंभीरता से काम कर रही है दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में रहने वाले झुग्गीवासियों के 

लिए 9315 फ़्लैट को तैयार भी करा दिया गया है सरकार ने एलान किया है की अब झुग्गी में रह रहे लोगों को फ़्लैट आवंटित भी करा दिया जाएगा और दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना के तहत

विभिन्न चरणों में आवास बनाया जा रहा है दिल्ली सरकार के अधिकारी द्वारा ये भी खबर है की 9315 फ़्लैट पुरी तरह से तैयार हो चुका है और इस फ़्लैट को कुल 14 झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को आवंटित किया जाएगा।

दिल्ली झुग्गी झोपड़ी योजना 

सरकार का उद्देश्य यह है की देश के राजधानी दिल्ली में कोई भी झुग्गी में न रहे उनका ख़ुद का पक्का मकान हो और सर के उपर छत हो इतना ही नहीं 

Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana 2021 के तेहत झुग्गी में रहने वाले 65000 परिवारों तक सर्टिफिकेट भी पहुँच चूका है उनको सरकार के ओर से पक्का मकान मिलने से कोई नहीं रोक सकता है।

अब कोई झुग्गी-वासियों का झुग्गी नहीं तोड़ सकता है जब तक वह खुद नहीं तोड़े सरकार अपने भाषण में भी कहा है की हम जानते हैं के झुग्गी में रहने वाले लोगों को कितना तकलीफ़ रहता है

क्युँ की अरविंद केजरीवाल झुग्गी में रह चुके हैं केजरीवाल का सोच है की दिल्ली के सारे झुग्गी-वासियों को पक्का के मकान मिले। तो आइए देखते है Delhi Jhuggi Jhopdi Awas Yojana का लाभ लेने का प्रक्रिया किया है।

Mukhyamantri Awas Yojana Delhi 2021

Delhi Jhuggi Jhopdi Awas Yojana 2021 के अंतर्गत दिल्ली में रह रहे झुग्गी झोपड़ी में जीवन व्यापन करने वालों का अब सपना पुरा हो रहा है ये सपना धीरेधीरे 2021-2024 तक पुरा हो जाएगा फ़्लैट का आवंटन दिल्ली के रेलवे के ज़मीन पर झुग्गी बनाकर रह रहे झुग्गीवासियों के लिए आवंटित किया जाएगा,

लमसम 29000 हज़ार फ़्लैट झुग्गीवासियों के लिए तैयार किया जा रहा है (JNNURM) Jwaharlal Nehru National Urban Renewal Mission के तहत फ़्लैट का निर्माण किया जा रहा है और ये फ़्लैट 32 मीटर में बन रहा है जिस में दो कमरा एक रसोई और एक शौचालय का निर्माण किया जाएगा

झुग्गी झोपड़ी की जानकारी 2021

दिल्ली झुग्गी झोपड़ी योजना के अंतर्गत झुग्गी में रह रहे परिवारों के लिए दिल्ली सरकार ने 9315 फ़्लैट को तैयार भी करा दिया गया है और फ़्लैट को स्थानांतरित करने का भी प्रक्रिया शुरु कर दी गई है

सरकार के अधिकारी द्वारा ये भी ख़बर है की 73 मलिन बस्तियों के लिए लम सम 28910 फ़्लैट अभी बनाना बाँकी है उस पर भी काम शुरू है इतना ही नहीं अधिकारी द्वारा ये भी मालुम हुआ है कि  DUSIB के एक अलग श्रेणी में 19060 फ़्लैट बनाया जाएगा।

पहली चरन में कुल तीन स्थानों पर फ़्लैटों का निर्माण कराया जा चुका है  तैयार फ़्लैटों में से 7400 फ़्लैट जहांगीरपुरी में बनाया गया है जो सात JJ बस्तियों में रहनेवाले परिवारों को

आवंटित किया जाएगा और इसी प्रकार सुल्तानपुरी में 1060 फ़्लैट बनाया जा चुका है और ये फ़्लैट चार झुग्गीवासियों के परिवारों को आवंटित किया जाएगा और बवाना के तीन झुग्गियों में रहनेवाले परिवारों के लिए 855 फ़्लैट आवंटित किया जाएगा।

 Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana Eligibility 

लाभार्थी दिल्ली के स्थानीय निवासी होना आवश्यक है।
इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के 65000 परिवारों को लाभ मिलेगा।
2019 के सर्वे के अनुसार जिन लोगों का नाम दर्ज है उन सर्वे में वही लोग Delhi Mukhyamantri Awas Yojana के पात्र होंगे।

Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana 2021 के अंतर्गत रेलवे लाईन के ज़मीन पर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे परिवार ही पात्र होंगे 

इस का भी लाभ लें :- Delhi Post Matric Scholarship Scheme 

मुख्यमंत्री आवास योजना पर अरविन्द केजरीवाल का बयान 

दिल्ली सरकार का कहना है की जैसे जैसे झुग्गीवासियों का सर्वे होगा उन लोगों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा और मुख्यमंत्री ने ये भी भरोसा दिलाया है

की सर्टिफिकेट मिलने के बाद झुग्गी-वासियों का झुग्गी कोई नहीं तोड़ सकता है और जिनको सर्टिफिकेट मिल जायेगा उनको सरकार के ओर से पक्के का मकान जरूर मिलेगा।

Delhi Mukhyamantri Jhuggi  Jhopdi Yojana Required Documents

घर के गार्डियन का नाम
परिवार के सभी लोगों की फोटो
कोड नंबर
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा किए गए सर्वे की संख्या
वोटर आईडी कार्ड नंबर

इस योजना का भी लाभ उठाएं:- फ्री सर्जरी योजना दिल्ली 

Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana online Apply 

 दिल्ली मुख्यमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लये सरकार ने अभी समय सिमा का कोई भी एलान नहीं किया है अभी सरकार द्वारा सर्वेक्षण किया गया परिवारों पर काम कर रही है ऑनलाइन आवेदन का सुभीता अभी उपलब्ध नहीं किया है जैसे ही सरकार के ओर से

Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana 2021 ऑनलाइन आवेदन करने का कोई भी एलान होगा तो आपको अपडेट दे दूंगा।
झुग्गी झोपड़ी आवास योजना

ये भी पढ़ें:- Delhi Electric Vhicle Policy 2021

Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana List 2021

दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना 2021 का एक मुख्य लिस्ट 2020 मई के महीने में तैयार किया गया था जिसके अनुसार सरकार द्वारा

आवास योजना के लाभार्थी सूचि में 65749 परिवारों की सर्वे की गई थी और बाकी सर्वे जारी है जैसे जैसे सर्वे होता जायेगा सरकार द्वारा सर्वेक्षण किया गया परिवारों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा।

सर्वेक्षण किया गया लिस्ट के बारे में और महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप लेना चाहते हैं तो सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर और अच्छे से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा कोई भी योजना का जानकारी लेने के लिये आप यहाँ लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.