Delhi Online Apply For Scholarship Scheme 2021 For SC/ST/OBC/Minority

Delhi SC/ST/OBC/MINORITY Scholarship 2021

इस लेख के माध्यम से दिल्ली सरकार के दो महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप 2021 के बारे जानकारी दी गई है ये स्कॉलरशिप खास कर के Delhi SC/ST/OBC/MINORITY Scholarship 2021 मैं लांच किया गया है

और इस लिख के माध्यम से बताया गया है दोनों स्कॉलरशिप का लाभ लेने का प्रक्रिया और मापदंड क्याक्या है और और Delhi SC/ST/OBC/MINORITY Scholarship 2021 के लिए Online Apply कैसे करें सारी जानकारी इस लेख में मौजूद है

तो आइ नीचे के लेख के माध्यम से जानते हैं की कौन कौन सा Delhi Govt Scholarship 2021 में चल रहा है और उसका आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
delhi scholarship scheme

Delhi Scholarship Scheme 2021

निम्नलिखित Delhi SC/ST/OBC/MINORITY Scholarship 2021 के बारे में पुरी जानकारी लें।

  1. Tuition Fee Reimbursement Scheme
  2. Professional and Technical Merit Scholarship Delhi

Tuition Fee Reimbursement Scheme

ट्यूशन शुल्क प्रतिपूर्ति का मतलब है की दिल्ली सरकार ट्यूशन शुल्क प्रतिपूर्ति के अंतर्गत दिल्ली में पढ़ रहे SC/ST/OBC/Minority के छात्र/छात्राएँ को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के छात्रों का Tuition Fee दिल्ली सरकार अदा करेगी

छात्रों के मातापिता को बच्चों के पढ़ाई के खर्चे को लेकर चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है दिल्ली सरकार चाहती है की राज्य के सारे बच्चे स्कुल जाकर अपना शिक्षा हासिल करे और सब से पहले बच्चे के मातापिता का दायित्व बनता है कि अपने बच्चों को स्कुल भेजे।
sc st obc minority scholarship scheme

Tuition Fee Reimbursement Scheme क्या है

Tuition Fee reimbursement एक एसा स्कीम है जिसके तहत दिल्ली सरकार दिल्ली में रह रहे छोटे बच्चे को निःशुल्क शिक्षा दिलाने का फ़ैसला किया है

ताक़ि राज्य के कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए सरकार ने एलान किया है कि एससी एसटी ओबीसी और अल्पसंख्यक में जितने बच्चों का नाम आता है उसकी पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई का ट्यूशन फीस दिल्ली सरकार खुद पुर्ती करेगी।

ये भी पढ़ें:- CCB स्कॉलरशिप 2021 2.5 लाख रुपये का स्कॉलरशिप 

Who Is Eligible For Fee Reimbursement

Delhi SC/ST/OBC/MINORITY Scholarship 2021 (ट्यूशन शुल्क प्रतिपूर्ति) का लाभ लेना चाहते है तो निम्नलिखित निर्देश को पालन करना होगा और सबसे पहले पात्रता एंव मापदंड को ध्यान में रखना होगा।

बच्चे दिल्ली में तीन वर्ष या उस से अधिक समय तक स्थानीय निवासी होना चाहिए

बच्चे के माता-पिता का आया सालाना के 2 लाख या उस से कम होनी चाहिए और उसके लिए आय प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक होगा।

आवेदक को जाति प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

लाभार्थी एससी/एसटी/औबीस/अल्पसंख्यक से होना चाहिए तब ही इस योजना के पात्रता कहलाएँगे।

बच्चे के माता-पिता को किसी भी तरह की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।

कक्षा पहली से पाँचवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों बिना किसी शुल्क के ट्युश और अन्य अनिवार्य प्रतिपूर्ति कर सकते हैं।

बच्चे के माता-पिता का सालाना आय अगर 60000 रुपये या उस से कम है तो एसे छात्रों को 100% तक का ट्यूशन शुल्क सरकार अदा करेगी।

अगर बच्चे के माता-पिता का सालाना आय 60 हज़ार से 2 लाख रुपये तक है तो 75% ट्यूशन शुल्क सरकार अदा करेगी और 25% फीस बच्चे के माता-पिता को देना होगा।

Tuition Fee Reimbursement दिल्ली के लिए आवश्यक दस्तावेज

ईपीआयसी कार्ड        EPIC Card

अधार कार्ड              Adhar Card

राशन कार्ड              Ration Card

माता-पिता का आय प्रमाण पत्र Income Certificate

जाति प्रमाण पत्र        Cast Certificate

बच्चे के नाम पर बैंक खाता Child’s Bank Account

इस योजना का भी लाभ उठाएँ:- मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना दिल्ली 

ट्युश शुल्क प्रतिपूर्ति रजिस्ट्रेशन

Tuition Fee प्रतिपूर्ति रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले e-District Delhi के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है उस को बाद अगर आप इस पोर्टल पर नये हैं तो New User पर क्लिक कर देना है

फिर आपके सामने एक छोटा फ़ार्म खुलेगा उस में डॉक्यूमेंट सिलेक्ट कर के डॉक्यूमेंट नंबर डालकर सिक्योरिटी कोड डालना होगा फिर उस के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

छात्रवृत्ति एंव शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली 2021

Delhi SC/ST/OBC/MINORITY Scholarship 2021 में रजिस्ट्रेशन करने के बाद सबसे पहले e-District Delhi के ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/in/ पर लॉगिन हो जाना है फिर Tuition fee reimbursement  फार्म को अच्छे से भर कर एप्लिकेशन सबमिट कर देना आवेदन प्रक्रिया पुरा हो जाएगा।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2021

जैसा के आप लोगों को मालुम होगा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दिल्ली के बारे में कुछ लोगों का सवाल भी था पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप क्या है तो बताना चहुंगा कि पोस्ट स्कॉलरशिप के तहते दिल्ली के छात्र जो कक्षा 10 और 12 के बाद आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं,

तो दिल्ली सरकार एसे छात्रों को Post Matric Scholarship के रुप में प्रोत्साहन राशि देती है ताक़ि स्नातक ये और आगे की पढ़ाई छात्र आसानी से पुरी कर सके

आइये जानते हैं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति किया है और इस का लाभ कैसे मिलेगा इस लेख के माध्यम से स्कॉलरशिप के बारे में पुरी डिटेल में बताया गया है ताकि छात्र आसानी से लाभ ले सके।

What Is Post Matric Scholarship

स्कॉलरशिप का मतलब है कि जो छात्र छात्राएँ आर्थिक रुप से कमजोर है उनके घर की आय इतना नहीं कि वो स्नातक या उस से आगे कि पढ़ाई कर सके इसलिए सरकार स्कॉलरशिप के रुपये में आर्थिक सहायता प्रदान करती है ताकि छात्रों का मनोबल हमेशा बढ़ा रहे

हर साल की तरह इस साल भी सरकार छात्रों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप दे रही है

और इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए केवल SC/ST/OBC/Minority को ही पात्रता सुची में रखा गया है आइये जानते हैं Post Matric Scholarship Delhi 2021 में लाभ कौन कौन से कोर्स करने वालों को मिलेगा और कितना राशि मिलेगा।

What Is The Ammount Payable For Delhi Scholarship

For Technical/Professional And Vocational Courses

हॉस्टल फीस प्रति माह के हिसाब 1620 रुपये की राशि देगी और ये राशि 12 माह तक देगी

Day Scholar 900 रु

सरकार द्वारा अदा किया जाएगा।

अगर दिल्ली कोई छात्र मेडिकल/इंजीनियरिंग/ B.sc/ में डिग्री कोर्स या फिर एग्री में पशु चिकित्सा/Science/Forensic Science/Higher Technical या Professional Study करना चाहते हैं या फिर भारत में डिग्री लेवल पर पाठ्यक्रम B.A.M.S और आयुर्वेदिक/युनानी/तिब्बिया आदितो उस के लिए ही ये स्कॉलरशिप के तहत प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा।

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स या कोई अन्य टेकनिकल कोर्स के लिए

हॉस्टल खर्च 1860 रुपये प्रति माह 12 माह तक

Day Scholar 960 रु 12 माह तक सरकार अदा करेगी।

For Post Graduation Courses विज्ञान कोर्सेज़ के लिए 

हॉस्टल खर्च 1110 रुपये प्रति माह 12 माह तक

Day Scholar 720 रु 12 माह तक सरकार अदा करेगी।

अगर डिप्लोमा लेवल के कोर्स करना चाहते हैं जैसे की B.A.M.S / आयुर्वेदिक/युनानी/तिब्बिया/ या फिर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा लेवल का कोर्स जैसे Technology/Architecture/Printing technology/Oveseer/ Drafts/टीवी ऑपरेटिंग साउण्ड रिकार्डिंग और इंजिनियरिंग आदि  तो ये स्कॉलरशिप एसे ही छात्रों के लिए ही है।

1 वर्ष का सर्टिफिकेट वाली कोर्स टेकनिकल/प्रोफ़ेशनल/वोकेशनल के लिए

हॉस्टल खर्च 930 रुपये प्रति माह 12 माह तक

Day Scholar 630 रु 12 माह तक सरकार अदा करेगी।

Graduation स्तर तक समान्य कोर्स के लिए

हॉस्टल खर्च 804 रुपये प्रति माह 12 माह तक

Day Scholar 420 रु प्रति माह 12 माह तक सरकार अदा करेगी।

पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई Arts/Commerce/या किसी अन्य विषय में पढ़ने के लिए

हॉस्टल खर्च 930 रुपये प्रति माह 12 माह तक

Day Scholar 630 रु 12 माह तक सरकार अदा करेगी।

What Is The Eligibility Criteria For For Delhi Merit Scholarship

लाभार्थी एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक से रहना चाहिए।

मेरिट स्कॉलरशिप का लाभार्थी दिल्ली का निवासी रहना चाहिए।

लाभार्थी अगर एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग से है तो उनका वार्षिक आय 2 लाख या उस कम होनी चाहिए।

छात्रों का पिछले सर्टिफिकेट में 60% या उस अधिक नंबर होना चाहिए तब पात्र होंगे।

अगर छात्र पहले वर्ष की पढ़ाई में और सालाना परिक्षा में फेल होते हैं और फिर अपनी पढ़ाई शुरु करते हैं तो स्कॉलरशिप का 50% ही हिस्सा के पात्र होंगे।

What Documents Are Required For Delhi Merit Scholarship

Delhi SC/ST/OBC/MINORITY Scholarship 2021 में अप्लाई करने के निम्नलिखित दस्तावेज़ों का रहना अनिवार्य होगा

आवासीय प्रमाण पत्र        Residence Certificate

आय प्रमाण पत्र                 Income Certificate

जाति प्रमाण पत्र                Caste Certificate

अधार कार्ड                     Adhar Card

पिछले कक्षा का मार्कशीट   Previous Class Marksheet

छात्र का बैंक खाता डीटेल     Student’s Bank Account Details

इस को भी पढ़ें :- Stand Up India Scheme 

Merit Scholarship For SC/ST/OBC/Minority Students Online Apply

e-District Delhi Scholarship 2021 में अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले e-district delhi scholarship वाली ऑफिसियल वेबसाइट पर जान है और रजिस्ट्रेशन कर लेने है

उसके बाद e-district Delhi वेबसाइट पर लॉगिन हो जाना है और मेरिट स्कॉलरशिप का फार्म अच्छे से भर कर फार्म को सबमिट कर देना है इस प्रकार से आप Delhi SC/ST/OBC/ MINORITY Scholarship 2021 में  लिए आवेदन कर सकते हैं।