Gambhir bimari sahayata yojana
उत्तर प्रदेश अब Gambhir Bimari Sahayata Yojana Online Apply कर के अपना इलाज अच्छे से करा सकते हैं दोस्तों बड़ी ख़ुशख़बरी है अब उत्तर प्रदेश के ग़रीब लोगों को कोई भी बड़ी बीमारी के कारण अब जान नहीं गँवाना पड़ेगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा चलाए गए योजना जो Gambhir bimari sahayata yojana online के नाम से है
इस योजना के तहत (Chikitsa Sahayata Yojana) उत्तर प्रदेश वाशी के अब हर संभव इलाज मिलेगा अब प्बर वासियो को बड़ी से बड़ी बीमारियों का सामना करने में से योजना काफ़ी कार्गर साबित होगा क्युकि सरकार द्वारा मुफ़्त इलाज होगा और सरकारी वेबसाइट के अनुसार मुख्यमंत्री पिड़ित सहायता एंव कारगिल शहीद सहायता कोष में
हर राज्य और भारत के आम जनता का दिया हुआ दान से प्रदेश के पिच्छरा एंव गरीब लोगों के आर्थिक सहायता के रुप में सरकार के ओर से खर्च किया जाएगा।
इस योजना का लाभ लेने के लिए UP के लोगों को थोड़ा सा कोशिश करना होगा इस कोशिश से अपना और अपने पुरे परिवार का लाखों रुपये का एलाज सरकार के Gambhir bimari sahayata yojana online Apply करके
बिलकुल मुफ़्त में करा सकते हैं हॉ मगर ध्यान रहे की इस योजना का लाभ केवल राज्य के गरीब लोग और मज़दूर या जो उत्तर प्रदेश भवन और अन्य कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत है वही लोग इस योजना के लाभ ले सकते हैं।
गम्भीर बीमारी सहायता योजना क्या है
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा गरीब मजदुर और सीमांत वर्गों के लिए Gambhir Bimari Sahayata Yojana लेकर आई है इस योजना के तहत जो व्यक्ति बड़ी बीमारी से संक्रमित हैं और वो इलाज कराने में सक्षम नहीं है तो उस व्यक्ति का शत प्रतिशत इलाज सरकारी बोर्ड द्वारा सरकारी अस्पतालों में बिलकुल फ्री में करायी जाएगी
दोस्तों बताना चाहूँगा की ये योजना COVID-19 महामारी में एक बड़ा भूमिका निभानेवाला है
इस योजना के तहत अगर लाभार्थी श्रमिक द्वारा खुद या अपनी पत्नी या फिर कम उम्र (21) वर्ष के उसके आश्रित या बेटा या फिर अविवाहित बेटी की गम्भीर बीमारी में अगर किसी सरकारी हॉस्पिटल में तथा भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी हॉस्पिटल में कराये गये इलाजों की प्रतिपूर्ति बोर्ड द्वारा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चिकत्सा सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य
Gambhir bimari sahayata yojana online के मख्य उद्देश्य यह है की इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी ग़रीबों का गंभीर बीमारी का इलाज सरकार मुफ़्त में करवाएगी।
उत्तर प्रदेश के कोई भी गरीब लोग अगर इलाज किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में कराते हैं तो उसका कुल खर्च सरकार अदा करेगी।
इस योजना के तेहत बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज करा सकते हैं
गम्भीर बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत होने वाली बिमारी का इलाज
Gambhir bimari sahayata yojana के तेहत निचे दिए गए सारी बिमारी का इलाज मुफ़्त में होगा।
दिल का ऑपरेशन। (Heart Operation)
गुर्दा ट्रान्सप्लांट। ( Kidney Transplant)
पैर के घटना बदलना। ( Knee Flexion)
लीवर ट्रान्सप्लान्ट। ( Liver Transplant)
दिमाग़ का ऑपरेशन। (Brain Operation)
रीढ़ हड्डी ऑपरेशन। (Spinal Cord Operation
कैंसर। (Cancer)
एड्स। (AIDS/HIV
विशेषताएँ
श्रमिकों का कार्ड पंजीकरण लाभार्थी श्रमिक होनी चाहिए
किसी भी गम्भीर बीमारी के इलाज के नतीजे में हॉस्पिटल के द्वारा प्रारूप 2 पर दिया गया प्रमाण पत्र।
दवाओं के ख़रीदारी पर दवाइयों का असली बिल जो डॉक्टरों या हॉस्पिटल द्वारा दिया जाता है जिसके ज़रिए इलाज कराया जाता है।
दस्तावेज का आवश्यकता
निर्धारित प्रारुप 1 पर आवेदन पत्र
पहचान प्रमाण पत्र
निर्धारित प्रारूप 2 पर समक्ष मुख्य मेडिकल इंस्पेक्टर या मेडिकल बोर्ड के ज़रिए दिया गया अनुमति एंवकॉन्टर सर्टिफिकेट
दवाओं के ख़रीदारी पर होने वाला व्यय का असली बिल या बाउचर
अगर मरीज़ शादीशुदा नहीं है चाहे बेटा हो या बेटी जिसका उम्र 21 वर्ष से कम हो एसी स्थिति में उसका पंजीकृत निर्माण श्रमिक पर आश्रित होने का प्रमाण पत्र।
गम्भीर बीमारी सहायता योजना के पात्र
आवेदक आर्थिक रुप से गरीब होना चाहिए
इस योजना के तेहत केवल दिए गए बीमारी का ही इलाज किया जाएगा
आवेदक टैक्स देने वाले नहीं होना चाहिए
इस योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति केवल उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य होगा
इस योजना के तेहत इलाज का सारा खर्च बोर्ड द्वारा दिया जाएगा।
National Digital Health Mission
mukhymantri rahat kosh online form
इस योजना के ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म की जरुरत पड़ेगी जिसके लिए सरकार द्वारा वेबसाइट http://upbocw.in/StaticPages/illness_help.aspx पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा
अगर आप चाहे तो साइबर कैफ़े से भी संपर्क करके खरीद सकते हैं उसके बाद आवेदन फॉर्म में दिए गए साड़ी चीजों को अच्छे से भर के आपको अपने जिला श्रम कार्यालय में जमा करवाना होगा
जमा करने के बाद कार्यालय द्वारा आवेदन फॉर्म जांच होने के बाद आपका आवेदन अगर सुविकार होता है तो आप Gambhir Bimari Sahayata Yojana के लाभ के पात्र होंगे।