Kanya Vidya Dhan Yojana Uttar-Pradesh 2020-2021

Kanya Vidya Dhan Yojana Uttar-Pradesh 2020-2021

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा Kanya Vidya Dhan Yojana 2021 शरू की जा रही है यह योजना यूपी में पढ़ रहे छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका के तौर पर माना जा रहा है कन्या विद्या धन योजना के तहत कक्षा 12 में अच्छे अंक से पास लड़कियों के लये सरकार आर्थिक साहायता के रुप में रु 30000 तक की राशि देने का एलान कर दिया है ताकि बारहवीं कक्षा पास करने के बाद लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल सके

 कन्या विधा धन योजना का लाभ लेने के लिए दिए गए जानकारी के हिसाब से नियमो का पालन करना होगा दोस्तों कन्या विधा धन योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत छात्रा 10वीं और 12वीं की शिक्षा प्राप्त कर लेने के बाद जो छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं तो राज्य सरकार उनको आर्थिक सहायता के रूप तीस हज़ार रूपये की राशि प्रदान करेगी ताकि प्रदेश के लड़कियों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी तरीके का बाँधा न आ सके।

Kanya Vidya Dhan Yojana Uttar-Pradesh 2020-2021

Kanya Vidya Dhan Yojana Details

दोस्तों आज के दौर में भी हमारे देश में गरीबी चरम पर है और इस गरीबी के कारण सबसे ज्यादा प्रभाव देश के युवा और युवती पर पड़ती दिख रही है क्युकी किसी का सपना रहता है पढ़ लिख कर डॉक्टर बनने का इंजीनियर बनने का और बहुत सारी इच्छाएं रहती है जो देश के युवा पीढ़ी पूरा करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उन सपनो पर पानी फिर जाता है और शिक्षा से वंचित रह जाते हैं
और परिवार के इस तंगी के करना हमारे देश के गरीब परिवारों से आने वाले छात्राएं आगे के शिक्षा हासिल नहीं करना चाहती हैं और परिवार के जो सदस्य रहते हैं (माता-पिता ) उनको भी इतना घर के हालत सही नहीं रहते हैं की जिस से अपनी बच्चियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए जोड़ दिया जा सके
और ग्रामीण छेत्रो में  कुछ परिवारों का मानसिकता ऐसी भी बनी हुई है की वो सोचते हैं की बेटी को शिक्षा देने से कोई लाभ ही नहीं है
उनके पिछे पैसा खर्च करना बेकार समझते हैं इस लिए प्रदेश के सरकार द्वारा Kanya Vidya Dhan Yojana के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लड़कियों के लिए और उनके परिवार कोशशक्त बनाने के लिए और बेटी को शिक्षा के ओर ले जाने के लिए यह साहसी कदम उठाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की सरकार चाहती है के बटी को उच्च शिक्षा दिया जाए बेटी को बेटे के बराबर सम्मान दिया जाए और स्वयं हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बेटी को आगे बढ़ाने के लिए जोड़ दिया है और बेटी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाएं को भी शुरुआत करदी गई है इसलिए हम सब को भी चाहिए के जो परिवार गरीब है उसको मदद करके उनके शिक्षा के अस्तर को आगे बढ़ाने में मदद किया जा सके

कन्या विधाधन योजना

योजना का नाम कन्या विधाधन योजना
राज्य का नाम उत्तर प्रदेश
योजना का लॉंच किया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट ऑफिसियल वेबसाइट
सरकार का उद्देश्य बेटी को आगे शिक्षा के ओर ले जाना
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के छात्राएँ
कन्या विधा धन योजना के कुल राशि 30000 रुपये

योगी कन्या धन योजना के लिए दस्तावेज

  • 10वीं और 12वीं कक्षा के मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा के मेरिट सर्टिफिकेट
  • परिवार के आय सर्टिफिकेट
  • आय प्रमाण-पत्र
  • वोटर कार्ड/पैन कार्ड/आधार कार्ड

कन्या विधा-धन योजना 2021 के पात्रता – Kanya Vidya Dhan Yojana Eligibility Criteria

अगर आप को लगता है आप Kanya Vidya Dhan Yojana Uttar-Pradesh 2020-2021 के पात्र हैं और आप आवेदन करना चाहतें हैं तो आवेदन करने से पहले कुछ बातें हैं जो आपको ध्यान में रखने की अवशयकता पड़ेगी।
यह योजना केवल उत्तर प्रदेश के छात्राएँ के लिए उपलब्ध होगा जो लड़कियाँ आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं केवल वही लड़कियाँ पात्र होंगी।
छात्राएँ की शिक्षा 10वीं और 12वीं का उत्तर प्रदेश से होनी चाहिए तब ही इस योजना के पात्र होंगे।
केवल वही लड़कियाँ इस योजना के पात्र होंगे जिनके परिवार के आय केवल 35000 रुपये तक का प्रति वर्ष होगा।
इस योजना के पत्रता केवल दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण छात्र ही होंगे जो आगे की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं ।

UP कन्या विधा धन योजना के लाभ निम्न्लिखित व्यक्ति नहीं ले सकते हैं ?

इस योजना का लाभ कोई दुसरे राज्य की लड़कियाँ नहीं ले सकती है।
Up Kanya Vidiya Dhan Yojana का लाभ लड़का नहीं ले सकता है चाहे वह उत्तर प्रदेश का ही क्यु न हो।
इस योजना के दिशा निर्देश के अनुसार अगर लड़की  10वीं और 12वीं कक्षा अगर पास नहीं की है इस योजना के पात्रता नहीं होंगे।

विधाधन योजना के लाभ

कन्या विधा-धन योजना से बेटी और उनके माता-पिता के अंदर मनोबल बढ़ेगा और परिवार को उनके आगे की शिक्षा प्राप्त कराने की इच्छा जागेगी।
आर्थिक सहायता के रूप में अगर ये राशि मिलती है तो प्रदेश के हर लड़कियों में आत्मनिर्भता पैदा होगा
प्रदेश की छात्राएँ इस पैसे से अपने आगे के शिक्षा हासिल करने में योगदान करेगी।
राज्य सरकार भी चाहती है की लड़की खुद को किसी से कम न समझे जो लड़का कर सकता है शत  प्रतिशत लड़की भी वो काम कर सकती है है बस लड़कियों को चाहिए अपने आप में निखार लाये और अपने मंज़िल तक पहुँचने की प्रयास करती रहे।

कन्या धन योजना 2021 ऑनलाइन अप्लाई

कन्या धन योजना के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने तथा मैपदंड को जान्ने के बाद आवेदन करने के लिए असमर्थ तो आप आवेदन करने के लिए सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और वहाँ से Kanya Vidiya Dhan Yojana 2021 Online Form डाउनलोड कर लें डाउनलोड करने के बाद इस फार्म का प्रिंट निकाल कर उस में दिये गए जानकारी को अच्छे से भरना होगा
और ध्यान रहे के फार्म भरते समय कोई भी ग़लती नहीं होनी चाहिए अगर फार्म में कोई गलती होगी तो आपका आवेदन अमान्य भी हो सकता है तो फार्म भरने के बाद कॉलेज द्वारा इस फार्म को सबमिट कर सकते हैं।

Kanya Vidya Dhan Yojana Official Website

Kanya vidya dhan yojana online form के लिए आपको जिला के मुताबिक़ फार्म डाउनलोड करना होगा निचे के लेख मे Kanya Vidya Dhan Yojana Official Website जिलेवार उपलब्ध है।

कासगंज http://kasganj.nic.in/
मथुरा http://mathura.nic.in/
बुलन्दशहर http://bulandshahar.nic.in/
मैनपुरी http://mainpuri.nic.in/
एटा http:/etah.nic.in/
बदायूँ http:/badaun.nic.in/
अमेठी http:/amethi.nic.in/
बिजनौर http:/bijnor.nic.in/
भद्रोही http:/srdnagar.nic.in/
अमरोहा http:/amroha.nic.in/
बसती http:/basti.nic.in/
बरेली http:/bareily.nic.in/
ओरय्या http:/auraya.nic.in/
आज़मगढ़ http:/azamgarh.nic.in/
बाराबंकी http:/barabanki.nic.in/
बांदा http:/banda.nic.in/
बागपत http:/bagpat.nic.in/
बहराइच http:/bahraich.nic.in/
बलरामपुर http:/balrampur.nic.in/
बलिया http:/ballia.nic.in/
हाथरस http:/hathras.nic.in/
आगरा http:/agra.nic.in/
अम्बेडकर नगर http:/ambedkarnagar.nic.in/

Kanya Vidya Dhan Yojana Uttar-Pradesh के बारे  इस आर्टिकल के  माध्यम से हर संभव जानकारी बताई गई है फिर भी अगर किसी भी तरह की शिकायत या जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे के कमेंट बॉक्स में जाकर सवाल पूछ सकते हैं।