Ladli Yojana In Delhi

Ladli Yojana In Delhi

दिल्ली सरकार ने बेटी को सशक्त और आगे बढ़ाने के लिए लाडली योजना की शुरुआत की है Ladli Yojana In Delhi के तहत जब बेटी की जन्म दिल्ली में होती है तो सरकार द्वारा इस योजना के तहत उस बेटी के नाम पर पैसे जमा करती है और ये रक़म 18 वर्ष के आयु तक जमा होता है फिर 18 वर्ष पुरा हो जाने के बाद बेटी की ज़रूरत के अनुसार पैसे शिक्षा के लिए निकाला जा सकता है

Ladli Yojana In Delhi के माध्यम से बताना चाहूँगा कि सरकार इस योजना का शुरुआत वर्ष 2008 में शुरू कि थी इस योजना से दिल्ली में रहने वाले काफी लोगों को लाभ मिल चुका है अगर आप लाडली योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित दिशा निर्देश के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

लाडली योजना दिल्ली

लाडली योजना सरकार के एक खास योजना है दिल्ली सरकार चाहती है कि दिल्ली में बेटियों को पुरा सम्मान मिले और जितना हो सके उन को आगे बढ़ाने की पुरी कोशिश किया जाए इसी सपथ के साथ सरकार बेटियों के खाते में उनके शिक्षा प्राप्त करने के लिए पैसा डालती है ताकि आगे की पढ़ाई पुरी कर सके और इस योजना से एक परिवार से केवल 2 बेटी ही लाभ ले सकते हैं तो नीचे देखते हैं लाडली योजना दिल्ली के कौन पात्र हैं।

DDA हाउसिंग स्कीम दिल्ली

Ladli योजना के पात्रता

दिल्ली लाडली योजना का लाभार्थी दिल्ली के स्थाई निवासी होना चाहिए।
लाभार्थी का सालाना आय केवल एक लाख रुपये या फिर उस से कम होना चाहिए तब ही इस योजना के पात्र होंगे।
बच्ची का जन्म दिल्ली में होना अनिवार्य होगा इस के लिए बच्ची का जन्म सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
लाडली योजना नई दिल्ली के लाभ परिवार के केवल 2 बेटियों को ही मिलेगा।

लाडली योजना द्वारा कितना राशि मिलेगा

बच्ची अगर दिल्ली के किसी हॉस्पिटल में जन्म लेती है तो सरकार उसे कुल 11000 रुपये का राशि प्रदान करती है।
अगर बच्ची की जन्म घर पर होती है या फिर किसी और हॉस्पिटल में होती है तो सरकार उसे कुल 10000 रुपये का राशि प्रदान करती है।
बच्चियों को पहली कक्षा में एडमिशन कराने पर कुल 5000 रुपये का राशि दिया जाता है।
छटी कक्षा में एडमिशन कराने पर कुल राशि 5000 रुपये दिया जाता है।
आठवीं कक्षा में एडमिशन कराने पर कुल राशि 5000 रुपये दिए जाते हैं।
इसी तरह दसवीं और बारहवीं कक्षा में एडमिशन कराने पर कुल राशि 5000 रुपये दिए जाते हैं।
नीचे के टेबल में समझें 
योजना लाडली योजना 
राज्य दिल्ली 
शुरू किया गया 1 जनवरी 2008
लाभार्थी दिल्ली के प्रति एक परिवार से 2 बच्चियाँ 
बच्ची को हॉस्पिटल में जन्म होने पर कुल राशि कुल राशि 11000 रुपये 
बच्चियों को घर पर जन्म होने पर 10000 रुपये का राशि दिया जाएगा
पहली कक्षा में एडमिशन कराने पर 5000 रुपये 
छट्टी कक्षा मे प्रवेश करने के बाद 5000 रुपये 
आठवीं कक्षा में प्रवेश करने के बाद 5000 रुपये 
दसवाँ कक्षा में प्रवेश करने पर 5000 रुपये 
बारहवीं कक्षा में प्रवेश होने के बाद 5000 रुपये 
लाडली योजना के ऑफिसियल वेबसाइट http://www.wcddel.in/

 

लाडली योजना दस्तावेज़ों की आवश्यकता – Ladli Yojana Documents Required

Ladli Yojana In Delhi के लाभार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी
बच्ची का जन्म प्रमाण
लाभार्थी का 3 वर्ष का दिल्ली के निवासी प्रमाण पत्र
प्रमाण पत्र (Identity Card)
जाति प्रमाण पत्र (Cast Identity Card)
बच्ची का आधार कार्ड (Child’s Adhar Card)
माता-पिता का आधार कार्ड (Parent’s Adhar Card)
माता-पिता के पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो (Parent’s Passport Size Photo)

लाडली योजना दिल्ली फार्म – Ladli Yojana Dehi Form Download PDF

अगर आप दिल्ली से हैं और इस योजना के लाभार्थी हैं और लाडली योजना का आवेदन फार्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए लाडली योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और साथ में और बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

Delhi Ladli Yojana 2021 ऑफ़लाइन अप्लाई

दिल्ली लाडली योजना के लिए ऑफ़लाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले उपर दिये गए सारे दस्तावेज़ों के साथ में लाडली योजना के फार्म अच्छे से भरकर अटैच करना होगा फिर दिल्ली समाज कल्याण विभाग/आंगनबाड़ी केंद्र/स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जाकर सारे डॉक्यूमेंट सबमिट कर देना है इस तरह से आप ऑफ़लाइन आवेदन पुरी सकते हैं।

लाडली योजना दिल्ली स्टेटस चेक Ladli Status In Hindi

अगर आप लाडली योजना के लिए आवेदन कर दिये हैं और उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इस अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके Policy Number
Group number I’d और Member of dob को भरकर आपके द्वारा किया गया आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं।

Ladli Yojana In Delhi हेल्पलाइन नंबर Delhi

दिल्ली लाडली योजना का अगर आप लाभ लेना चाहते हैं और किसी भी तरह का प्रश्न है लाडली योजना को लेकर तो नीचे दिये गये हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आप जानकारी हासिल कर सकते हैं।
1800229090 / 01123381892

लाडली योजना ऑफिस In Delhi

अगर आप लाडली योजना के ऑफिस जाना चाहते या वहाँ से आवेदन फार्म प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए पता पर जा सकते हैं।
केनिंग लेन पंडित रविशंकर शुक्ला लेन कस्तूरबा गांधी मार्ग दिल्ली 110001 Contact:- 01123371892
सुचनाएँ
दोस्तों हमने दिल्ली सरकार योजना लाडली योजना के बारे हर एक जानकारी से अवगत कराने की कोशिश किया हुँ हमें उम्मीद है कि आप को इस लेख के द्वारा बहुत सारी जानकारी प्राप्त किये होंगे अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे के कमेंट बॉक्स में जाकर सवाल पुछ सकते हैं।