Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Yojana Bihar 2021

Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Yojana Bihar 2021

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Yojana Bihar 2021 की शुरुआत की गयी है अगर आप के पास कोई नौकरी नहीं है या फिर आप बेरोज़गार हैं

और रोज़गार के तालाश में हैं तो आपके लिए ये लेख एक ख़ुशख़बरी के रूप में होने वाली है क्योंकि बिहार सरकार Alpsankhyak Loan Yojana 2021 के तहत रोज़गार शुरू करने के लिए कम से कम ब्याज दर पर 5 लाख रुपये तक का राशि लोन के रूप में देने का एलान कर दिया है

अगर आप अपना रोज़गार शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए इस लेख के माध्यम से बहुत महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिसके तहत आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं आपको निम्नलिखित अनुसार नियम को पालन करके आवेदन कर सकते हैं और Alpsankhyak Rojgar Yojana का लाभ  हैं।

Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Yojana Bihar 2021

बिहार अल्पसंख्यक लोन स्कीम क्या है?

कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा बम्पर ऑफर के तौर पर Alpsankhyak Rojgar Yojana की शुरुआत की गए है बिहार रोज़गार लोन सकीम सरकार द्वारा

बिहार के लोगों के लिए कम से कम ब्याज दर में व्यवसाय शुरू करने के लिये 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है ताकि बिहार वासी अपने जीवन को सफल बना सके।

BPSC से नियुक्त होंगे 45892 प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक

Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Yojana Bihar 2021

बताना चाहूँगा कि सरकार ने Alpsankhyak Loan Scheme योजना को 2012 से ही लागु हो चूका है और समय के साथ-साथ इस योजना में राज्य सरकार कुछ संशोधन के साथ आगे बढ़ाते जा रही है जब Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Yojana Bihar 2021 को सरकार 2012 में लाई थी

तो 2012 से 2016 तक अल्पसंख्यक लोन Scheme के तहत केवल 25 करोड़ रुपये ही लोन बाँटे गए थे जैसे जैसे लोगों के अंदर अपना रोज़गार शुरू करने का चाहत बढ़ता गया सरकार ने इस राशि को आगे बढ़ाता चाला गया

और बताना चाहूँगा कि 2012-16 तक 25 करोड़ रूपये बिहार के लोगों को लोन बाँटा गया था 2016-17 तक 75 करोड़ और 2017-18 तक 100 करोड़ रूपये बांटा गया था

और ये सौ करोड़ बिहावासियों देने का सिलसिला चलता ही जा रहा है अगर आप के अंदर रोज़गार शुरू करने की चाह है तो बिल्कुल ये अवसर मत छोड़िये गा चलिए आपको बताते हैं कि अल्पसंख्यक लोन योजना 2021 में कौन पात्र हैं।

Bihar Minority Rojgar Loan पात्रता

लाभार्थी का उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए।
Bihar Minority Rojgar Loan के लिए लाभार्थी को बिहार के निवासी रहना अनिवार्य होगा।
योजना का लाभ स्थाई ज़िला से लिया जाएगा।
बिहार सरकार लोन योजना 2021 के लिए लाभार्थी अल्पसंख्यक (Minority) के लोग ही पात्र होंगे।
अगर आवेदक लोन लेता है तो आवेदक उस राशी को अपने रोज़गार के लिए ही खर्च करे।
अल्पसंख्यक लोन बिहार 2021 के तहत केवल मुस्लिम, सिख , क्रिश्चियन, बुद्धिस्ट, जैन, और पारसी ही आवेदन कर सकते हैं।
जिसका वार्षिक आय 4 लाख या उस से कम होगा तब ही इस योजना के पात्र होंगे।
लाभार्थी व्यक्ति के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए तब ही इस योजना के लाभ उठा सकते हैं।
Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Yojana 2021

Bihar Alpsankhyak Loan Scheme के तहत लोन लेने का क्या क्या शर्तें और नियम है ?

रोज़गार लोन योजना के तहत सरकार के ओर से लोन लेने पर ब्याज दर 5% निर्धारित की गई है।
लोन लेने के तीन माह बाद लोन भरने का अवधि का शुरुआत होगा।
अगर लाभार्थी लोन का भुगतान दिये गये ठीक समय पर करता रहा तो सरकार 0.5% तक का ब्याज कम कर देगी।
Alpsankhyak Loan Scheme के तहत लोन लिया गया राशि को 20 किस्तों में जमा करना होगा और ये 5 वर्ष के अवधि जमा करना होगा और किस्त हर तीन माह पर भरना होगा।
दिया गया समय अनुसार ऋण नहीं भरने पर दंड के साथ लोन भरना होगा।

अल्पसंख्यक रोज़गार ऋण योजना Gurantee

अगर लाभार्थी 100000 रुपये का लोन लेता है तो आवेदक अपने दस्तावेज़ों के साथ आवेदन कर सकते हैं अथवा लाभार्थी अगर एक लाख से अधिक का लोन लेता है तो जैसे 2 लाख तीन लाख या फिर पाँच लाख तक लोन लेने वाला को गारंटी के रुप में किसी एसे व्यक्ति को गारंटर बनाना पड़ेगा जो सरकार के किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी हो तब ये लोन मिल जाएगा।

Mukhyamantri Rojgar Rin Yojana का मुख्य उद्देश्य क्या है?

बिहार के मुख्यमंत्री रोज़गार ऋण योजना का उद्देश्य ये है के राज्य में बैठे बेरोज़गार और जिनके पास नौकरी नहीं है उनको कम ब्याज पर ऋण देकर उनको प्रोत्साहित करना ताकि बिहार के युवा और

अल्पसंख्यक के सारे लाभार्थी आत्मनिर्भर बन सके और अपने दम पर अपना व्यवसाय चलाए, इतना ही नही सरकार का उद्देश्य ये भी है कि अगर बिहारवासी अपना रोज़गार करेगा ते बेरोज़गारी दर में कमी आएगी।

अल्पसंख्यक रोज़गार ऋण योजना दस्तावेज

जन्म प्रमाण पत्र Birth Certificate
आय प्रमाण पत्र Income Certificate
आधार कार्ड Adhar Card
राशन कार्ड Ration Card
पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो Pasport Size Photo
मोबाइल नंबर Mobile Number

अल्पसंख्यक लोन फार्म

अगर आप अल्पसंख्यक लोन फार्म pdf डाउनलोड करना या देखना चाहते हैं तो सबसे पहले मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोज़गार ऋण योजना के वेबसाइट पर जाएँ उसके बाद

डिस्प्ले पर दिये गये फार्म पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके डिस्प्ले पर अल्पसंख्यक लोन फार्म दिखने लग जाएगा।

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक 2021 Apply

अगर बिहार से हैं और बिहार सरकार द्वारा दिए गए योजना के तहत रोज़गार करने के लिए ऋण लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने जिला में किसी नज़दीकी बैंक पर जाना होगा

जिस बैंक में आपका खाता खुला हो उस बैंक पर सारे दस्तावेज़ों के साथ जाएँ अगर आप उपर दिये गये अनुसार अल्पसंख्यक लोन फार्म डाउनलोड कर लिए हैं

तो उसको भी भर लेना है या फिर बैंक पर जाकर बैंक कर्मचारी से लोन फार्म लेकर अच्छे से भर देना है फिर सारे दस्तावेज़ों को फार्म के साथ अटैच कर के बैंक कर्मचारी के पास जमा कर देने है इस तरह से बिहार लोन योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Alpsankhyak Loan Scheme

अल्पसंख्यक रोज़गार ऋण योजना बिहार के Helpline Number

अगर रोज़गार ऋण योजना को लेकर बिहार में कोई समस्या हो या कोई प्रश्न पुछना चाहते हैं तो निम्नलिखित सरकार के अधिकारिक महोदय से संपर्क कर सकते हैं अथवा इ-मेल द्वारा भी अपना प्रश्न पुछ सकते हैं।
टोल फ़्री नंबर – 18003456123
इ-मेल – [email protected]
हल्लो दोस्तों मैं साजिद आपका दोस्त मैं बिहार Mukhyamantri Alpsankhyak Rojgar Yojana 2021 के बारे पुरी डीटेल में बताने की कोशिश किया हुँ और मुझे उम्मीद है कि आपको इस लेख से काफी मदद मिला होगा फिर भी अगर किसी भी तरह का आपके मन में प्रश्न है तो नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर पुछ सकते हैं। धन्यवाद