Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana {रजिस्ट्रेशन}

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana {रजिस्ट्रेशन}

अगर आप युपी से हैं और बेरोज़गार हैं और आप अपना कोई रोज़गार शुरू करना चाहते हैं तो Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana के तहत 25 लाख रुपये तक का लोन राज्य सरकार के तरफ से ले सकते हैं,

जैसा के आप को मालुम है COVID-19 के महामारी के चलते काफ़ी लोग बेरोज़गार हो चुके हैं लोगों के पास इतना आय भी नहीं है की कोई नई रोज़गार की शुरुआत कर सके,

इस लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ जी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना का शुरुआत किया है ताकि लोग इस कोरोना जैसी महामारी के दौड़ में लोग रोज़गार करने के लिए कहीं भटके न,

और खास बात ये है की इस योजना के तहत लोन लेने के लिए लाभार्थी को कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं है लाभार्थी घर बैठे Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Up Online Application Form भरकर लोन ले सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से निम्नलिखित दिशानिर्देश को पालन करके लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पुरी कर सकते हैं।

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana

मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना उत्तर प्रदेश

दोस्तों बताना चाहूँगा की Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Uttar Pradesh,Uttarakhand ,छत्तीसगढ़,राजस्थान मतलब के लम सम देश के हर राज्य में चलाया जा रहा है लेकिन इस लेख के माध्यम से मुख्य जानकारी मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना उत्तर प्रदेश 2021 के बारे में बाताया गया है,

सबसे बड़ी ख़ास बात इस योजना का ये है कि स्वरोज़गार के लिए लोन अगर Up के कोई व्यक्ति लेता है तो उसको पहले स्पष्ट करना होगा की मैन्युफ़ैक्चरर सेक्टर का बिज़नेस करना चाहते हैं ,

या सर्विस सेक्टर का क्यूँकि मैन्युफ़ैक्चरर के लिए 2500000 रुपये तक लोन देने का प्रावधान है और सर्विस सेक्टर में बिज़नेस करने के लिए 1000000 रुपये तक का लोन देने का प्रावधान रखा गया है

मज़े की बात ये है की लोन लेने पर सरकार 25% की सब्सिडी देगी जो मैन्युफ़ैक्चरर के तौर पर बिज़नेस करने वालो के लिए सीधा 6.50 लाख रुपये का मुनाफ़ा होगा और सर्विस सेक्टर के लिए लोन लेन वालों को सीधे 2.5 लाख रुपये का मुनाफ़ा सब्सिडी के रुप सरकार के ओर से  दिया जाएगा।

युवा स्वरोज़गार योजना उत्तर प्रदेश का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य है कि स्वरोज़गार के क्षेत्र में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और अपने तकनीक के माध्यम से स्वरोज़गार को आगे बढ़ाए इस से लोगों को रोज़गार करने का एक नया अवसर मिलेगा और साथ ही लोग खुद अपने व्यवसाय के मालिक बनेंगे ,

और इस के तहत हमारा भारत भी आत्मनिर्भर के ओर तेजी से बढेगा इस लिए राज्य सरकार Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana के तहत लोगों को कम से कम ब्याज दर पर ऋण देने का एलान किया है और साथ में मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना सब्सिडी भी देने का एलान कर दिया है।

इस योजना का भी जानकारी प्राप्त करें:- Gambhir Bimari Sahayata Yojana Online

MYSY मुख्य जानकारी Highlight

योजना का नाम

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana

सरकार

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ

राज्य

उत्तर प्रदेश

लाभार्थी

राज्य के बेरोज़गार युवा युवती

आवेदन प्रक्रिया

केवल ऑनलाइन

युवा स्वरोज़गार योजना के आधिकारिक वेबसाइट क्या है

ऑफिसियल वेबसाइट 

स्वरोज़गार योजना के तहत राशि प्रदान

उधोग क्षेत्र के लिए 2500000 रुपये और सेवा क्षेत्र के लिए 1000000 रुपये का राशि दिया जाएगा

Swarozgar Yojana के तहत सब्सिडी

25 %

Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Uttar Pradesh 2021 का लाभ

वर्ष 2020-2021 में कोरोना वायरस महामारी से लोग पुरी तरह टुट चुके हैं जो व्यक्ति नौकरी करते थे उसका नौकरी छुट गई और जिसके पास अपना व्यवसाय था,

उसका अपना व्यवसाय ठप हो गया इन सारी समस्याओं को दुर करने और पहले की तरह अच्छे हालात के ओर बढ़ाने के लिए सरकार ने साहसी कदम उठाया है,

मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना 2021 के तहत लोगो को रोज़गार मिल सके और नई तरीक़े से बिज़नेस को शुरू कर सके इस के लिए सरकार 25 लाख रुपये तक का लोन देने का फ़ैसला किया है ,

अगर आप भी स्वरोज़गार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन घर बैठे करना चाहते हैं तो नीचे दिये गये जानकारी को विस्तार से पढ़ कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना उत्तर प्रदेश दस्तावेज

स्वरोज़गार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे दिये गये दस्तावेज़ों का होना आवश्यक होगा,

हाईस्कूल या उस से उच्च  शिक्षा प्राप्त करने का मार्कशीट अपलोड करना होगा (300kb)

हस्ताक्षर को भी अपलोड करना होगा (20 kb )

Affidavit प्रिंट करा कर के स्टांप पेपर पर नोटरी कराकर अपलोड करना होगा (300kb)

अपने प्रोजेक्ट का डिटेल अपलोड करना होगा जैसे आप किस तरह के प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं और उसका लागत कितना होगा (300kb)

अपने पता का कोई एक प्रमाण पत्र देना होगा जैसे पहचान पत्र/निवासीय प्रमाण पत्र/बिजली बिल /राशन कार्ड इस में से किसी एक को अपलोड कर सकते हैं (300kb)

उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जानकारी लें:- भुलेख उत्तर प्रदेश । Up Bhulekh Map

Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Up के पात्र

आवेदक उत्तर प्रदेश के मुल निवासी होना चाहिए

उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के व्यक्ति ही Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Uttar Pradesh के पात्र होंगे

लाभार्थी कम से कम हाईस्कूल पास होना चाहिए

पहले से किसी भी बैंक से लोन लिया गया डिफॉल्टर नहीं होनी चाहिए

भविष्य में व्यक्ति कभी भी प्रधानमंत्री स्वरोज़गार योजना या महिला स्वरोज़गार योजना के लिए आवेदन किया हुआ व्यक्ति नहीं होना चाहिए

परिवार के केवल एक ही सदस्य युवा स्वरोज़गार योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

पात्रता के जितना भी कंडीशन है उन सबके लिए एक Affidavit बनाकर देना होगा।

स्वरोज़गार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021

(MYSY) मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना उप ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Swarozgar Yojana के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे के दिशा निर्देश को जरुर देखें

सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट  https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाना है वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमें नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक कर देना है

फिर मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना पंजीकरण की फार्म खुलेगा उस में योजना का नाम,लाभार्थी का नाम, लाभार्थी का जन्म तिथि, पिता का नाम,मोबाइल नंबर,ईमेल,राज्य, जिला का नाम और कैप्चा कोड भर कर,

 सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है फिर आपके डिस्प्ले पर पॉपअप का मैसेज दिखेगा उसमें आप का युजरनाम,पासवर्ड बन कर जाएगा

उसके बाद दिये गये युजर नाम पासवर्ड के माध्यम से Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Up Online Application Form भरना होगा।

Mukhyamantri Swarojzgar Yojana

मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन अप्लाई 2021

Yuva Swarojgar Yojana Uttar Pradesh Online Registration करने के बाद फिर स्वरोज़गार योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है वेबसाइट का होम पेज फिर से खुलेगा उस में पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन के उपर क्लिक कर देना है

फिर युजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है

लॉगिन करते ही मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना  Up 2021 Form डिस्प्ले पर दिखने लग जाएगा इस फार्म में दिये गये सारी जानकारी तीन प्रकार के विवरण में भरना होगा,

जैसे के व्यक्तिगत विवरण को भरना है,परियोजना का विवरण भरना है, फिर बैंक विवरण भर कर फार्म के लास्ट में सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है ,

फिर फार्म के दुसरे स्टेप को भरना है उस के लिए बाएँ तरफ प्लांट एंड मशीनरी के विकल्प पर क्लिक कर देना है और फिर से दुसरा फार्म डिस्प्ले पर दिखने लग जाएगा उस में व्यवसाय करने के लिए कौन सा मशीन ख़रीदने वाले हैं उस का ख़र्चा कितना है आदि,

ये सब डीटेल फार्म में भर देना है फिर फार्म के लास्ट में आगे बढ़ें पर क्लिक कर देना होगा फिर आपको को एक टिक मार्क करने का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर के सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है,

फिर से बाएँ तरफ दस्तावेज अपलोड करें पर क्लिक कर देना है और फिर एक और फार्म खुलेगा उसमें उपर बताए गये सारे दस्तावेज़ों को अपलोड कर देना है,

फिर आप को Final Submission पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से आपका Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

युवा स्वरोज़गार योजना उत्तर प्रदेश ऑनलाइन स्टेट्स कैसे चेक करें

अगर आप मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना 0प्र0 के लिए आवेदन प्रक्रिया पुरी कर चुके हैं और उसका स्टेट्स चेक करना चाहते हैं की प्रोसेस कहाँ तक पहुँचा,

तो सबसे पहले Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Portal https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर क्लिक कर के लॉगिन कर लेना है उस के बाद दाएँ तरफ आवेदन स्थिति के विकल्प पर क्लिक कर के स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको MYSY आवेदन प्रक्रिया पुरी करने में किसी भी तरह का समस्या है या आप के मन में कोई प्रश्न है तो स्वरोज़गार योजना उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं हेल्पलाइन नंबर उपर दिये गये सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना का भी लाभ लें:- Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana