mukhymantri kanya utthan yojana bihar-कन्या उत्थान योजना

mukhymantri kanya utthan yojana bihar-कन्या उत्थान योजना एक एसा योजना है जो बिहार के बेटियों के मनोबल को बढ़ा दिया है केवल बिहार की बेटियों के लिए ही नहीं बल्कि बिहार के वह माता एवं पिता के लिए भी यह सुनहरा मौका है जो अपने बेटी को ग़रीबी के कारण पढ़ा नहीं पाते थे और अपने बेटी को घर के कामों के सिवा कोई चारा नहीं था

बिहार सरकार नितीश कुमार द्वारा इस योजना आग़ाज़ किया गया है इस योजना के तेहत बिहार के वह बेटी जो बिहार में जन्म लेती है बिहार सरकार के ओर से उनकी अच्छा शिक्षा एवं अच्छा लेबास के लिए बेटी के जन्म होते ही हर माह सरकार के ओर से उनके उर्म के हिसाब से mukhymantri kanya utthan yojana bihar-कन्या उत्थान योजना के तेहत उनके खाते में पैसे डालना शुरू कर दिया है। 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ

इस योजना के अंतर्गत बिहार के बेटियों को आर्थिक सहायता एवं बेटियों को शिक्षा एवं सशक्तीकरण बनाने के लिए कुल धन राशि 54100 रुपये तक का दिया जा रहा है यह धन राशि कइ किश्तों में दिया जाएगा इस योजना के अंतर्गत एक परिवार से केवल 2 बेटियाँ ही लाभ ले सकती हैं इस योजना का लाभ बिहार के हर वह बेटी के लिए है जो पढ़ना चाहती हैं और कुछ बनना चाहती हैं इस योजना के तहत चाहे कोई भी जात एवं धर्म के बेटी क्यु न हों यह योजना सबके लिए बराबर है। 

mukhymantri kanya utthan yojana ka paisa kab milega?

बच्ची के जन्म होने पर सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 2000 रुपये का राशि दिया जाता है

बच्ची का एक वर्ष पुरा होने के बाद 1000 रुपये अधार पंजीकरण कराने पर दिया जाता है 

1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष तक बच्ची के कपड़े के लिए प्रति माह 600 रुपये दिया जाता है 

बच्ची का 2 वर्ष पुरा होने के बाद टीकाकरण के लिए 2000 रुपये दिया जाता है। 

3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष पुरा होने तक फिर से बच्ची के कपड़े के लिए 700 रुपये दिया जाता है। 

6 वर्ष से 8 वर्ष तक प्रति माह 1000 रुपये दिया जाता है 

7 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक प्रति वर्ष 300 रुपये दिया जाता है सेनेटरी नैपकिनों के लिए 

9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक बच्चियों के कपड़े के लिए सरकार के ओर से 1500 रुपये दिया जाता है 

और जब कन्या 12वीं कक्षा पास कर लेती है और वह अविवाहित रहती है तो बिहार सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रुप मे उन्हें 10000 (दस हज़ार) रुपये का राशि प्रदान किया जाता है 

जब कन्या स्नातक उत्तीर्ण कर लेती है तब उन्हें कुल 25000 (पचीस हज़ार) रुपये का राशि प्रदान किया जाता है। 

mukhymantri kanya utthan yojana online apply ke liye Documents required

कन्या का आधार कार्ड संख्या 

कन्या के बैंक खाता पासबुक 

जन्म प्रमाण पत्र 

12वीं कक्षा का स्कोर-कार्ड 

ग्रेजुएशन का मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट 

कन्या का मोबाइल नंबर 

कन्या का फ़ोटो। 

mukhymantri kanya utthan yojana 2020 ke paatr kaun hai? मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2020 के पात्र कौन है?

इस योजना के अंतर्गत लाभ केवल लड़की को मिलेगा 

आवेदन केवल बिहार के नागरिक लड़कियों के लिए ही स्वीकृत होगा 

आवेदन केवल गरीब एवं वंचित परिवार के बेटियों के लिए ही कर सकते हैं 

इस योजना का लाभ परिवार के केवल 2 लड़कियों को ही मिल सकता है।

mukhymantri kanya utthan yojana online apply

ICDS के DPO ने बताया है के पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फ़ॉर्म अभिभावक सेविका के द्वारा भरा जाता था लेकिन इस कोरोना महामारी के चलते बच्चियों का माता-पिता _ edudbt.bih.nic.in के साइट पर जाकर ख़ुद से आवेदन कर सकते हैं कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है 

सरकारी वेबसाइट के मुताबिक़ मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं और आवेदक अपना आवेदन महाविद्यालयों के द्वारा न करें स्वीकृत नहीं किया जाएगा और छात्राओं को महाविद्यालयों में किसी भी तरह की दस्तावेज या आवेदन देने की ज़रूरत नहीं है।

आवेदन का प्रक्रिया 

सबसे पहले सरकार के आफिसियल वेबसाइट_ edudbt.bih.nic.in पर क्लिक करें 

सरकार वेबसाइट का नया पेज खुलेगा उसमें Click here पर क्लिक करें तब एक फॉर्म का पेज खुलेगा उसमें

वित्तय वर्ष ,जिला , छेत्र प्रकार , गांव , योजना

, परियोजना , पंचायत , ये सब फॉर्म में भरना है उसके बाद ठीक उसी फॉर्म के नीचे वियक्तिगत विवरण का फॉर्म दिखेगा उसको अच्छे से भरना है जैसे

आधार नंबर , आंगनवाड़ी केंद्र कोड संख्या , शिशु का नाम , माता का नाम , जन्म निबंध संख्या , श्रेणी , मोबाइल नंबर , माता का नाम आधार के अनुसार ,

शिशु का नाम , पिता का नाम , माता का नाम, प्रसव तिथि , यह साडी चीज़ फॉर्म अच्छे से भर देना है

उसके ठीक नीचे बैंक खाता का विवरण का फॉर्म खुलेगा उसमें बैंक खाता का विवरण डाल देना है

जैसे बैंक खाता संख्या , बैंक का नाम , IFSC CODE ये सारी चीज़ें भर देना है

उसके बाद दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए फॉर्म भरना है ठीक उसी फॉर्म के नीचे

जैसे जन्म परमान-पात्र अपलोड करे , माता के साथ बच्चे की तस्वीर अपलोड करें

यह सब भर देने के बाद भूत भूत रिकॉर्ड सेव करें पर क्लिक कर देना आवेदक का एप्लीकेशन सरकार के वेबसाइट पर सेव हो जायेगा।

sarkari yojana , sarkari yojana 2020 , bihar sarka yojana for students , bihar government schemes for unempolyed