National Digital Health Mission

National Digital Health Mission द्वारा घर बैठ इलाज करवाएँ 

भारत में स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है केन्द्र सरकार ने National Digital Health Mission का एलान किया इस मिशन के तहत प्रतिएक व्यक्ति को नेशनल डिजिटल हेल्थ कार्ड दिया जाएगा,

और उस कार्ड से भारतवासी अपना इलाज डिजिटली रुप से आसानी से सस्ता और अच्छा इलाज करा सकते हैं यह मिशन राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में हिस्सा लेने वाले लोगों को National Digital Mission Health ID Card दिया जाएगा और उस कार्ड में स्वास्थ्य रिपोर्ट मौजूद होगा

आइये जानते हैं राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन द्वारा कैसे लोगों तक लाभ पहुँचेगा।

National Digital Health Mission

राष्ट्रीय डिजिटल साक्षरता मिशन क्या है

Digital Health Mission मुख्य रुप से एक पुर्ण डिजिटल स्वास्थ्य परिस्थितिक तंत्र है जिसके तहत 4 मुख्य डिजिटल सुविधा दी जाएगा ,

  1. Health Card
  2. Personal Health Record
  3. Digital Doctors
  4. Health Facilities Registry

स्वास्थ्य कार्ड National Digital Health Mission के तहत प्रति एक भारतीय नागरिकों को एक हेल्थ आइडी कार्ड (स्वास्थ्य पहचान पत्रदिया जाएगा जिसके तहत मरीज़ों को स्वास्थ्य सेवा और डॉक्टरों तक पहुँचने में आसानी होगा।

से भी पढ़ें:-  PM Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana 

राष्ट्रीय डिजिटल साक्षात्कार अभियान

ये स्वास्थ्य क्षेत्र को डिजिटल सेवा से जोड़ने और Digital India बनाने का अभियान है इस मिशन की शुरुआत सबसे पहले 6 केंद्र शासित राज्यों में किया गया है जैसे चंडीगढ़, लद्दाख, दादरा , नगर हवेली और दमन, दीव, पुडुचेरी ,अंडमान और निकोबार, और लक्षद्वीप में शुरू किया गया है।

इस Mission के अंतर्गत मिलने वाली सुविधा जैसे Health I’d,Digital Doctor, और Health facility केन्द्र सरकार के द्वारा किया जाएगा।

नेशनल हेल्थ मिशन अभियान

National Digital Health Mission UPSC CSE ,IAS ,SSC ,CGL

I will try to give you information about National Digital Health Mission In Hindi

में बताना चाहूँगा की इस मिशन को UPSC Mains GS Paper में सब्जेक्ट के तौर पर रखा गया है अगर आप UPSC / Mains के छात्र हैं तो आपको परिक्षा में जुरुर नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन इंडिया के बारे में प्रश्न पुछा जा सकता है इस लिए इस मिशन के बारे में जानना जरुरी होगा।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) की शुरुआत सबसे पहले अप्रैल 2005 में की गई थी उसके बाद वर्ष 2013 में इस का नाम बदल कर नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM) रखा गया और 2013 में ही National Urban Health Mission का भी शुरुआत कर दिया गया था National Digital Health Mission Logo आपको सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद देख सकते हैं।

नेशनल Digital Health Mission Blueprint (NDHMB)

सबसे पहले बताना चाहूँगा (NDHM) को रिलीज़ किया गया था केन्द्र के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी द्वारा और याद रखने वाली बात ये है कि 2018 में निति आयोग द्वारा रिलीज़ किया गया प्रोपोजल National health stack (NHS) में बताया गया है की

जो व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधित देख भाल करने वालों का और जिसका स्वास्थ्य संबंधित किसी भी तरह के कोई भी सम्सया हो उसका भी रिकॉर्ड ( डॉक्टर और मरीज़ दोनों का रिकॉर्ड होना चाहिएनेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन आइडी कार्ड में होना चाहिए।

और मुख्य जानकारी के लिए National Digital Health Mission PDF में Blueprint के लिए यहाँ पर क्लिक कर के विस्तार रुप से पढ़ सकते हैं।

 

National Digital Communication Policy

15 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किला के प्राचीन से लोगों के उत्साह को बढ़ा दिया है प्रधानमंत्री जी लालक़िला के प्राचीन से एलान किया था के ग़रीबों के स्वास्थ्य देख भाल चिकित्सा और डॉक्टरों को डिजिटली लोगों को मुहैया कराया जाएगा चिकित्सा स्थानों की तरह AIMS जैसे अस्पतालो को राज्य के हर जिला में स्थापित करना बहुत आवश्यक है

ताकि ग्रामीणों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देखभाल करने में ज़्यादा दुर का यात्रा या इंतेजार करना पड़े जैसे के मालूम है अभी का दौड़ भारत में COVID 19 को लेकर बहुत ही भयावह हो चुका इस लिए केन्द्र सरकार का काम इस पर और तेजी से चल रहा है,

दोस्तों सरकार का एक स्कीम पहले से चल रहा है जिस का नाम जन आरोग्य योजना (JAY)

इस योजना के तहत लोगों को 500000 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा देती है सरकार सालाना एक व्यक्तिAyushman Bharat Yojana (ABY) के तहत पाँच लाख रुपये तक का फ़्री इलाज करा सकते हैं।

अगर इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहते National Digital Health Mission ID बन जाता है तो मुफ़्त इलाज के साथ साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और अच्छी इलाज भी सरल हो जाएगा।

नेशनल हेल्थ मिशन का लाभ

हर एक भारतीय को एक स्वास्थ्य पहचान पत्र (National health ID) दिया जाएगा जिस में उनके बीमारी संबंधित सभी रिपोर्ट सुरक्षित रहेंगे

ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ आने के समस्या के चलते लोगों के सारे दस्तावेज और स्वास्थ्य रिपोर्ट सब नष्ट हो जाते थे लेकिन अब पुराने से पुराना रोग का रिपोर्ट सुरक्षित रखने में स्वास्थ्य कार्ड काफी कारगर साबित होगा,

बच्चे और मातृ मृत्यु दर में कमी लाना है बताना चाहूँगा के हमारे देश में बच्चों की मृत्यु काफी ज़्यादा है इस लिए सरकार प्रतिबद्ध है बच्चों के मृत्यु दर कम करने में

कम्युनिकल या ग़ैर कम्युनिकल या फिर लोकल तौर पर जो छोटी बड़ी बीमारी है उस बीमारी को कम करने पर भी ज़ोर दिया जाएगा और साथ ही सरल तरीके से स्वास्थ्य देखभाल सुविधा भी पहुँचाया जा सकेगा

देश में बढ़ रहे लोगों की जन संख्या को भी कंट्रोल करने में मदद मिलेगी 

उस के बाद स्थानीय उपचार जैसे इलाज को भी प्रोमोट करने में काफ़ी हेल्प मिलेगा।

इस योजना की भी लाभ लें :- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 

National Digital Health ID Card

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन इंडिया द्वारा वर्ष 2017 में इस मिशन  की नींव रखी गई थी और  जुलाई 2018 में निति आयोग द्वारा National Health Stake (NHS) का प्रस्ताव रखा गया था भारत के 1.30 करोड़ के कुल आबादी को National Digital Id दिया जाएगा

और उस कार्ड में स्वास्थ्य की सारी रिपोर्ट रहेगी जैसे लाभार्थी का एलाज कब कब हुआ और कौन से दवाइ पिछले बार खाया था पिछले बार मरीज़ का मेडिकल रिपोर्ट एंव दवाइयाँ कौन सी चलाइ गई थी आदि ये सारी चीजें नेशनल डिजिटल हेल्थ कार्ड में सुरक्षित रखा जाएगा जिस से डॉक्टरों को भी इलाज करने में आसानी होगी।

National Digital Health Mission Registration

अगर आप नेशनल डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले ध्यान रहे कीचंडीगढ़/पुडुचेरी/अंडमान निकोबार/लद्दाख, दादरा/नगर हवेली/दमन, दीव/निकोबार/ लक्षद्वीप इन राज्यों से हैंतब ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं क्युकि अभी पुरे भारत के लिए रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प नहीं दिया गया है।

सबसे से पहले National Digital Health Mission Website पर जाना है उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा

आपके सामने एक विकल्प दिखेगा Generate Id का उस पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा पॉप अप मैसेज दिखेगा उस में राज्य का नाम बताताया जाएगा अगर उस राज्य के निवासी होंगे तब ही रजिस्ट्रेशन कर पाएँगे अगर आप उसी राज्य का निवासी है तब ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है

उस के बाद दुसरा पेज खुलेगा उसमें आपको दो ऑप्शन दिया जाता है Generate From Adhar Card और Generate from mobile number आपको सुविधा अनुसार क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही आपसे आधार नंबर डालने के लिए कहेगा आपको आधार नंबर डाल देना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है

उसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा वो ओटीपी उस में भर देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है

फिर दुसरा पेज खुलेगा उस में आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक कर देना है

फिर आपके डिस्प्ले पर एक फार्म खुलकर जाएगा फार्म में दिये गये सभी जानकारी को भर देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है

सबमिट करते आपका Health Id Card बनकर डिस्प्ले पर दिखने लग जाएगा आपको वहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट निकाल सकते हैं।

इस योजना के बारे में भी जानकारी लें:- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना