Pardhan Mantri Matru Vandana Yojana In Hindi

Pardhan Mantri Matru Vandana Yojana In Hindi

Pardhan Mantri Matru Vandana Yojana In Hindi एक एसा योजना है जिस से प्रधानमंत्री द्वारा देश के गर्भवती महिला को बच्चे के जन्म देने पर 6000 रुपये का आर्थिक साहायता दिया जाता है यह राशि मज़दूरों के नुक़सान की भरपाई करने के लिए मुआवज़े के रुप में और गर्भवती महिलाओं को आराम करने के लिए दिया जाता है ताकि बच्चे को पालन पोषण अच्छे से हो सके
 प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत देश के हर महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री इस योजना को लेकर कुछ नियम बनाए हैं
आइये देखते हैं नियमानुसार किया करना होगा और Pardhan Mantri Matru Vandana Yojana In Hindi
के लाभ कैसे लें ? और इस योजना के पात्र कौन महिलाएँ हैं आइये नीचे के लेख में ये सारी चीज़ें के बारे में जानते हैं।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का विशेषताएँ

केन्द्र सरकार ने Pardhan Mantri Matru Vandana Yojana In Hindi के तहत जो गरीब महिलाएँ हैं मज़दूरी करती हैं गर्भावस्था में वह कुछ काम नहीं कर सकती उनके स्वास्थ्य संबंधित खान पान इत्यादि के लिए सरकार आर्थिक साहायता के रुप में 6000 रुपये की राशि देने का एलान किया
है इस योजना से महिलाओं की मांसिक संतुलन भी अच्छा रहेगा क्योंकि सरकार ने बच्चे का जन्म की ज़िम्मेदारी खुद सम्भाल रखी है ताकि महिलाएँ भी स्वस्थ रहे और गर्रभ में बच्चे भी स्वास्थ्य रहे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना केवल गरीब महिलाओं के लिए बनाई गई है।

क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना?

ख़ास करके गर्भवती महिलाओं के कल्याण और कुशल के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना चलाई गई है इस से पहले 2010 में इंदिरा गाँधी की सरकार में यह योजना चालु किया गया था लेकिन इस योजना का नाम मातृ सहयोग योजना था लेकिन 2014 में जब भाजपा के मोदी सरकार आयी तो इस योजना में कुछ बदलाव कर के

2017 में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के रुप में देश वासियों को पेश किया गया है इस योजना को महिला बाल विकास के माध्यम से आरंभ कराया गया है भारत सरकार का मक़सद है गर्भवती महिला अपने बच्चे को अच्छे से जन्म दे सके आर्थिक हालात अगर ख़राब भी है तो सरकार उनके साथ है।

(PMMVY) प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के उद्देश्य

सरकार का उद्देश्य है मज़दूर महिला के नुक़सान के बदले में नक़द रक़म साहायता के रुप में प्रदान करना ताकि देश के महिलाएँ बच्चे को जन्म देने से पहले और जन्म देने के बाद भी आराम कर सके। केन्द्र सरकार द्वारा Pardhan Mantri Matru Vandana Yojana In Hindi के तहत दिया गया राशि से अपना और अपने बच्चों को खान पान संबंधित में उनको मदद मिल सके।

Pardhan Mantri Matru Vandana योजना के पात्र

केवल वही गर्भवती महिला इस योजना के पात्र है जो परिवार में पहले बच्चे के लिए 2017 के बाद गर्भवती हुई हो।
गर्भवती महिलाओं को लाभ लेने के लिए गर्भधारण की तिथि और चरण की गणना MCP कार्ड में उल्लेख उसके पिछले माहवारी की तिथि के आधार पर की जाएगी।
केवल वही गर्भवती महिला इस योजना के पात्र होंगी जिनका उम्र 19 वर्ष से अधिक है।

शर्तों के साथ तीन किस्तों में राशि मिलेगा

पहली किस्त 1000 रुपये का होगा जो गर्भावस्था के दौरान पंजीकरण करने के समय दिया जाएगा है।
दूसरी किस्त 2000 रुपये का है गर्भावस्था के 6 महीने बाद प्रसव कराने पर दिया जाएगा।
तीसरी 2000 रुपये का है बच्चे का जन्म पंजीकरण कराने के बाद BCG,OPC,DPT,और Hepatitis टीका करने पर दिया जाएगा।
लाभार्थी महिला सरकारी संस्था मे बच्चे को जन्म देने के बाद अनुमोदित मानदंड के अनुसार बाकी बचा हुआ 1000 रुपये का राशि पुरस्कार के रुप में उनको दिया जाएगा।

(PMMVY) Pardha Mantri Matru Vandana Yojana In Hindi  के लाभ लेने के लिए दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिलाओं को कुछ नीचे दिए गए दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी।
आधार कार्ड
बैंक खाता का पासबुक
पहचान पत्र
सरकारी हॉस्पिटल से जारी किया गया स्वास्थ्य कार्ड

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए अब ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं एक ख़बर के मुताबिक़ डाक्टर वी के सिंह ने बताया है कि PMMVY रजिस्ट्रेशन के लिए एक विशेष प्रकार का अभियान चलाया गया है और यह अभियान 28 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी 2021 तक चलेगा इस अभियान के तेहत लाभार्थी को पंजीकरण किया जा रहा है।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी को सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
उसके बाद आवेदक को सरकारी वेबसाइट में लॉगिन होने के लिए मोबाइल मे एक OTP आएगा उस ओ टी पी को डालकर दिया गया फार्म को भर कर आवेदन किया जा सकता है।

Pardha Mantri Matru Vandana Yojana In Hindi ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में आवेदन करने के लिए कुल तीन फार्म को भरना होगा
पहली किस्त के लिए लाभार्थी अपने नज़दीकी आंगनबाड़ी केन्द्र या गाँव के स्वास्थ्य सेवा केंद्र में दस्तावेज़ों के साथ विधिवत रुप से भरा गया फार्म नंबर 1 को जमा करना होगा।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत लाभार्थी तब ही इस योजना का लाभ ले सकती हैं जब वह आंगनबाड़ी केन्द्र में आशा वर्कर के यहाँ LMP तिथि से 5 महिना के अंदर अपने गर्भधारण का पंजीकरण करा पाएँगी।
दुसरी किस्त का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को अपने सारे दस्तावेज़ों के साथ AWW/आशा को भरा गया फार्म नंबर एक को प्रस्तुत करना होगा।
तीसरी किस्त का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को आंगनबाड़ी या नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाना होगा और नियमित समय पर दुसरी फार्म और तीसरे फार्म वहीं जमा कराना होगा।

 Pardhan Mantri Matru Vandana योजना फार्म Online

ऑनलाइन फार्म डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर के आप प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का फार्म डाउनलोड कर सकते हैं

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का Toll Free Number

इस योजना के अंतर्गत होने वाली कोई भी समस्या जैसे योजना के आवेदन संबंधित जानकारी या फिर भुगतान को लेकर कोई भी समस्या अगर होती है तो लाभार्थी इस नंबर  7998799804 पर कॉल कर के बात कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के संबंधित दिए गए जानकारी को लेकर अगर कोई भी समस्या है या फिर कुछ और भी जानकारी के बारे पुछने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में प्रश्न पुछ सकते हैं।