Pardhan Mantri Mudra Loan Yojana 2020-2021 Apply Online – New Bharat Yojna

Pardhan Mantri Mudra Loan Yojana 2020-2021 Apply Online

Pardhan Mantri Mudra Loan Yojana 2020-2021 Apply Online


भारत सरकार के ओर से मुद्रा योजना चालू किया गया है अब भारत के कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक से Pardhan  Mantri Mudra Loan Yojana 2020-2021 Apply Online कर सकते हैं और 10 लाख रूपये तक का लोन बड़े आसानी से ले सकते हैं

भारत सरकार केवल उसी व्यक्ति के लिए ये लोन दे रही है जो खुद का अपना बिज़नेस करना चाहते हैँ और उनके पास पैसे नहीं हैं जो अपना बिज़नेस की शुरुआत कर सके।

Pardhan Mantri Mudra Loan Yojana

भारत में बढ़ती बेरोजगारी के चलते अब भारत के लोगों का जीना दूभर हो गया है बेरोजगारी के मार और उसमें पुरे दुनियां में फैली COVID-19 जैसी महामारी से भारत देश पूरी तरह प्रभावित हो चूका है

इन साड़ी चीज़ों को देखते हुए केन्द्र सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा मुद्रा योजना का शुरुआत किया है इस योजना के तहत भारत वासी को रूपये 50000 से लेकर रूपये 10 लाख तक के लोन सरकार द्वारा बगैर किसी गारंटी के दिया जा रहा है

सरकार का उद्देश्य ही यही है की भारत में बिज़नेस बढे जिस से थोड़ा सा बेरोजगारी कम हो सके अगर बिज़नेस बढ़ेगा तो बेरोजगारी भी कम होगी।


अगर आप इस योजना के लाभ लेना चाहते हैं और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये जानना जरुरी होगा के मुद्रा योजना के पात्र कौन हैं?

इस योजना के लिए किया कुछ दस्तावेज चाहिए? और मुद्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करें? तो यह सब साड़ी चीज़ें नीचे देखिए और नीचे दिए गए लेख के अनुसार आवेदन करें

मुद्रा योजना लोन कौन ले सकता है ? Mudra Loan Eligibility

मुद्रा योजना के पात्र भारत में लगभग सब हैं कोई भी इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं मुद्रा लोन तीन प्रकार के होते हैं (1) Shishu (छोटा बिज़नेस करने के लिए) Shishu के तहत आप केवल 50000 रूपये लोन ले सकते हैं

(2) Kishore (थोड़ा सा बड़ा बिज़नेस के लिए) Kishore के तहत आप केवल 50 हज़ार से लेकर 5 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं (3) Tarun (बड़ा बिज़नेस शरू करने के लिए ) Tarun के तहत आप 10 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।

मुद्रा लोन का ब्याज दर किया है?

कोई भी बैंक या वित्तय संस्था द्वारा किसी भी तरह की छूट या पहले से मंज़ूर लोन पर उसका कोई भी परभाव नहीं पड़ेगा आम तौर पर बैंक द्वारा दिए गए लोन का ब्याज दर 10 फीसदी से लेकर 12 फीसदी तक रहता ही है।

Pardhan Mantri Mudra Loan Yojana PMMY में कितने तरह के लोन मिलते है?

  • PMMY में तीन तरह के लोन मिलते है नीचे दिए गए है
  • शिशु (Shishu) केवल 50000 रूपये के लोन के लिए
  • किशोर (Kishore) 50 हज़ार रुपए से 5 लाख रूपये तक का लोन के लिए
  • तरुण (Tarun) 6 लाख से 10 लाख रूपये तक का लोन के लिए

कौन सा दस्तावेज़ का आवश्यकता है मुद्रा लोन योजना के लिए?

मुद्रा लोन लेने के लिए आपको नीची दिए गए दस्तावेज़ अनिवार्य होगा
पहचान प्रमाण पत्र
पते का प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
बिज़नेस का प्रमाण
आधार कार्ड
पासपोर्ट
वोटर कार्ड
उद्यमी/निवास का प्रमाण पत्र
पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट।

(PMMY) Pardhan Mantri Mudra Yojana Apply Online

Pardhan  Mantri Mudra Loan Yojana 2020-2021 Apply Online के लिए सबसे पहले भारत सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
मुद्रा लोन अप्लाई के लिए User name और password डालकर लॉगिन हो जाना है
आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमे आपके सामने Apply Now दिख जायेगा उस पर क्लिक करना है

उसके बाद आपके सामने New Registration फॉर्म खुल कर आएगा उसमें Name of Application,Email,Mobile No,भर देना हैं और Generate otp पर क्लिक कर देना हैं आपके mobile no पर OTP जायेगा वो भर कर varify OTP पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको Email , Gender , Category of Application , State , District , City , Recidence Pin Code , इतियादी सब भर देना हैं अच्छे से
और Submit कर देना है।

फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे Loan Apply पर क्लिक कर देना है उसके बाद शिशु, किशोर, या फिर तरुण में जाकर अपने लोन रकम के मुताबिक सेलेक्ट कर देना है और Apply now पर क्लिक कर देना है

और फिर ठीक नीचे Business Information का फॉर्म दिखेगा उसको अच्छे भर देना हैं ध्यान रहे गलती नहीं भरना फॉर्म भरने के बाद फॉर्म को दोबारा चेक करले submit करने से पहले


फॉर्म भरने के बाद Next पर क्लिक कर देना हैं उसके बाद फिर एक नया फॉर्म खुलेगा उसमे भी दिए गए सारा डीटेल को अच्छे से भर देना है फिर Next पर क्लिक कर देना है उसके बाद फिर एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपको अपना दस्तावेज़ अपलोड करना होगा फिर से सारा दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद Next कर देना है

फिर आखिर में Declearation ka पेज खुलेगा उस पेज को अच्छे से पढ़ लेना हैं और I Agree पर क्लिक करके Submit my Detail पर क्लिक कर देना हैं आपका आवेदन हो जायेगा।

कोई भी दूसरा योजना के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Widow pension yojana delhi-दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2020, mukhymantri kanya utthan yojana bihar-कन्या उत्थान योजना , बिहार एजुकेशन लोन अप्लाई 2020