Pardhan mantri sharm yogi mandhan yojana online 2020-2021

Pardhan mantri sharm yogi mandhan yojana online 2020-2021

प्रधानमंत्री के द्वारा बहुत सारे योजना के बारे में आपने सुना होगा उसमें से एक खास योजना प्रधानमंत्री द्वारा बनाया गया है उसका नाम है प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना Pardhan mantri sharm yogi mandhan yojana online 2020-2021 के तेहत सरकार के ओर से गरीब मजदुरी करने वाला जैसे मोची,दर्ज़ी,ड्राइवर,रिक्शा चालक,इट भट्टा पर मजदुरी करने वाला,इत्यादि

जिनका आय 15000 रुपये प्रति माह से कम है उनको सरकार प्रति माह 3000 रुपये देने का एलान किया है Pardhan mantri sharm yogi mandhan yojana online 2020-2021 के तेहत हर वह व्यक्ति लाभ उठा सकता है जिनका उम्र 18 से 40 वर्ष तक का होगा।

Pardhan mantri sharm yogi man-dhan (pm-sym)

Pardhan mantri sharm yogi mandhan yojana online 2020-2021 के तहत सरकार के ओर से गरीब और छोटे मज़दूरों को केवल 55 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति माह जमा करके उम्र 60 वर्ष पुरे होने के बाद प्रति माह 3000 रुपये तक का पेंशन ले सकता है सरकारी वेबसाइट के अनुसार अगर आवेदक का 60 वर्ष पुरा होने से पहले मृत्यु हो जाता हैतो उनकी पत्नी चाहे तो इस योजना को आगे ले जा सकती है या फिर जमा किया हुआ सारा पैसा ब्याज दर के साथ वापस ले सकती है।

अगर प्रधानमंत्री शर्म योगी मानधन योजना चालु करने के बाद अगर कोई व्यक्ति इस योजना को बन्द भी करना चाहता है किसी भी कारण से तो उसका सारा पैसा ब्याज समेत रिटर्न किया जाएगा तो आइए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे लें और आवेदन कैसे करें और आवेदन का प्रक्रिया क्या है?

प्रवेश आयु मासिक योगदान

इस योजना के तहत अगर आवेदन करना चाहते है तो जैसे आपका उम्र 23 वर्ष है तो उनको प्रति माह 72 रुपये जमा करना होगा उसी के साथ 72 रुपये सरकार भी अपने तरफ से जमा करेगी कुल राशि प्रति माह 144 रुपये जमा होंगे इसी तरह किसा का उम्र 33 वर्ष है तो उनको हर माह 130 रुपये भरना होगा 130 रुपये सरकार भरेगी कुल प्रति माह 260 रुपये का राशि भरा जाएगा इस तरह सरकार के ओर से एक चाट बनाया गया है के जितना राशि आवेदक भरेगा उतना सरकार भी भरेगी मतलब जितना आप राशि जमा करेंगे उससे दुगुनी राशि आपका जमा होगा।

प्रधानमंत्री शर्म योगी मानधन योजना के पात्र कौन है?

आवेदक का आय 15000 रुपये महिने से कम होना चाहिए।
PM-SYM के नियमानुसार जन धन खाते में PM-SYM में जुड़ने से लेकर 60 वर्ष के उम्र तक किया गया निर्धारित राशि योगदान करना जरुरी होगा।
अगर कोई भी ग्राहक लगातार पैसा नहीं भरेगा तो उनसे दंड के रुप में ब्याज के साथ बकाया योगदान जमा करना होगा।
लाभार्थी का उम्र आवेदन करने के लिए केवल 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक का  पात्र हैं।
इस योजना के लाभ लेने वाले के पास आधार कार्ड और उनके नाम से सेविंग बैंक खाता होना जरुरी है।
आवश्यकता दस्तावेज
निचे दिया गया दस्तावेज को लेकर प्रधानमंत्री शर्म योगी मान-धन योजना के लिए ऑनलाइन/ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं
आधार नंबर
सेविंग बैंक खाता
जन-धन का खाता

प्रधानमंत्री शर्म योगी मान-धन योजना आवेदन

प्रधानमंत्री शर्म योगी मान-धन योजना के लिए आवेदन करने के लिए ग्राहक नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर(CSC SPV) (CSC eGovernance Service India Limited पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
उसके लिए दस्तावेज़ों के साथ जाना होगा।

Pardhan mantri sharm yogi man-dhan yojana online apply

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद Click here to apply now पर करना होगा फिर Self enrollment पर क्लिक करना होगा फिर मोबाइल डालना होगा जिस पर OTP भेजा जाएगा OTP डालकर फिर निचे Proceed पर क्लिक करना है उसके बाद एक पेज खुलेगा

उस में अपना नाम आधार के मुताबिक़ डालना है और इ-मेल और कैप्चा भरकर Generate Otp पर क्लिक करना होगा फिर एक otp  मिल जाएगा वह डालकर Submit कर देना है फिरसे एक फार्म खुलेगा उसमें प्रधानमंत्री मान-धन योजना पर क्लिक करना होगा उसके बाद फार्म को भरना होगा जैसे के फार्म में दिया गया आधार नंबर,नाम,उम्र,लिंग,राज्य,जिला,पिन नंबर,कैटेगरी,ऑकुपेशन,इत्यादि

सबको अच्छे से भरना होगा फार्म भरने के बाद Submit पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही एक OTP जनरेट करना होगा OTP जनरेट करने के बाद एक नया फार्म खुलेगा बैंक खाता का डिटेल भरने के लिए आपका नाम,बैंक नाम,IFSC कोड,ब्रांच,Saving/Current, इत्यादि ध्यान रहे के बैंक डिटेल बहुत महत्वपूर्ण है उसे अच्छे से भरना होगा

क्योंकि उसी बैंक खाता से आपका पैसा कटेगा और 60 वर्ष पुरा होने के बाद पेंशन का राशि उसी खाते में आएगा यह सारी चिजें भरकर Submit पर क्लिक करना होगा Submit करते ही आपका भरा हुआ फार्म डिस्प्ले पर दिखने लगेगा उस भरा हुआ फार्म को प्रिंट करके उसे jpg फाइल में अपलोड करना है अपलोड करने के बाद पेमेंट करने के लिए आपशन आएगा आपको पहले पेमेंट ख़ुद से करना होगा फिर हर माहिने खुद से पेमेंट कटना शुरू हो जाएगा बस आपको अपने खाते में हमेशा उतना पैसा मैंटेन करके रखना होगा।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को लेकर पुछे जाने वाले सवाल

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना क्या है?
उत्तर: पिछरा और गरीब तबके में काम करने वाला छोटा मज़दूर श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा एक पेंशन योजना है इस योजना के तेहत सरकार आवेदक 60 वर्ष पुरा होने के बाद प्रति माह 3000 रुपये लाभार्थी के खाते में डालेगी।
आवेदन के लिए कौन से ऑफिस जाना होगा?
उत्तर: इस योजना के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं तो आपको नज़दीक के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन करना होगा

असंगठित क्षेत्र में कौन-कौन से श्रमिक आते हैं?
छोटे और निचे तबके के किसान मोची,इंट भट्टा पर काम करने वाले मज़दूर, रिक्शा चालक, मछुआरा, पशुपालक इत्यादि

Pardhan mantri sharm yogi yojana toll free number

इस योजना से संबंधित कोइ भी शिकायत निवारण या कोई भी सवाल पुछने के लिए आवेदक इस नंबर पर संपर्क कर सकता है 24*7 ग्राहक के लिए उपलब्ध रहेगा वैसे अगर ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो वेब पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी रहेगी।
ग्राहक सेवा नंबर=18002676888
इस योजना के अंतर्गत बतायी गइ जानकारी के बारे में अगर आपके मन कोई भी सवाल है तो निचे के कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके जरुर बताएँ हम आपके सावालों का जवाब जरुर देंगे।

Sukanya samriddhi yojana details in hindi