Pardhan Mantri Ujjwala Yojana In हिन्दी

Pardhan Mantri Ujjwala Yojana In हिन्दी

Pardhan Mantri Ujjwala Yojana In हिन्दी केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है ये योजना 1 माई 2016 को आरंभ हुआ था इस योजना के तहत देश में ग़रीबों तक फ्री LPG गैस सिलेंडर पहुँचाने का प्रावधान रखा गया है दोस्तो गाँव में ग़रीबों के पास इतना आय नहीं रहता था कि वह गैस चुल्हा पर खाना बना सके जिस के चलते लोगों को लकड़ी पर खाना बनाना पर जाता था जिसका हानि ये होता था कि लकड़ी पर खाना पकाने के कारण उस धुआँ से प्रदूषण और बिमार होने का अशंका दिन ब्दीन बढ़ते चला जा रहा था

इस लिए भारत सरकार ने प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना लेकर आइ है इस योजना का लाभ केवल BPL और उस से निचे जिनका नाम होगा केवल वही लोग प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ ले सकेंगे तो आइये नीचे के लेख के माध्यम से हम जानते हैं Pardhan Mantri Ujjwala Yojana In हिन्दी फार्म भरकर कैसे लाभ ले सकते हैं।

Pardhan Mantri Ujjwala Yojana In हिन्दी

 

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY)

दोस्तों Pardhan Mantri Ujjwala Yojana In हिन्दी द्वारा ग़रीबों और गाँव में रहने वाले नागरिकों के लिए सरकार द्वारा बढ़ाया गया कदम बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दे रहा है सरकार की सोच है की नीचे तबक़ा और गाँव में रहने वाले लोगों को पुरी कोशिश किया जाना चाहिए उनको आगे बढ़ाने के लिए जब गाँव के गरीब मज़दूर आगे बढ़ेंगे तो भारत देश आगे बढ़ेगा इस लिए सरकार ने ग़रीबों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के योजना लाती ही रहती है ताकि कोई भी देश वासी किसी भी चीज से वंचित न रह सके इसलिए सरकार ने LPG गैस सिलेंडर का साथ गैस चुल्हा भी देने का फ़ैसला लिया है।
आज में ये भी बताना चाहूँगा कि प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के लिस्ट कैसे चेक करते हैं और आपका PMUY लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं।

PMUY को अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

माण पत्र
पंचायत के मुखिया/नगर पालिका के अध्यक्ष द्वारा दिया गया BPL प्रमाण पत्र
बी पी एल राशन कार्ड
वर्तमान का एक पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
आधार कार्ड/पहचान पत्र/वोटर कार्ड का एक फ़ोटो कॉपी
बैंक खाता का डीटेल

Pardhan Mantri Ujjwala Yojana In हिन्दी के पात्रता

इस योजना के पात्र कौन व्यक्ति होगा नीचे के लेख लेख द्वारा जानते हैं।
PMUY का लाभ केवल औरत ही ले सकती हैं।
लाभार्थी का उम्र 18 वर्ष से ज़्यादा का होना चाहिए।
आवेदक के पास किसी भी बैंक का बैंक खाता रहना चाहिए।
लाभार्थी के पास बी पी एल का कार्ड होना अनिवार्य होगा।
बी पी एल परिवारों को LPG कनेक्शन के लिए 1600 रुपये वित्तीय सहायता के रुप में प्रदान करेगी।

Pardha Mantri उज्ज्वला योजना का लाभ कैसे उठांए?

PMUY के तहत LPG का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर अप्लाई करना होगा नीचे दिये गए दिशा निर्देशों के मुताबिक़ अप्लाई कर सकते हैं लाभार्थी को मिलने वाला रकम 1600 रुपये का होगा यह रक़म लाभार्थी को गैस कनेक्शन कराने के लिए दिया जाएगा गैस कनेक्शन के साथ गैस-चुल्हा, और गैस भराना भी होगा गैस भराने का खर्च को आवेदक EMI के माध्यम से भी भर सकता है।

 

उज्ज्वला योजना Application Form PDF

अगर आप PMUY के तहत LPG एप्लिकेशन फार्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहाँ पर जाकर आप आसानी से उज्ज्वला योजना फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना अप्लाई करने के लिए उपर बताया गया दस्तावेज़ों के साथ अपने नज़दीकी गैस डिस्ट्रीब्युटर के पास जाना होगा वहाँ पर जाकर आपको उज्ज्वला योजना का फार्म भरना होगा अगर आप घर से ऑनलाइन उज्ज्वला फार्म डाउनलोड कर के ले गये हैं तो उस फार्म के साथ सारा दस्तावेज़ों को डिस्ट्रीब्यूटर के पास सबमिट कर देना है इस प्रकार से आप अपना आवेदन प्रक्रिया पुरा कर सकते हैं।
 
दोस्तों मैं ने PMUY के बारे में सारी जानकारी देने की पुरी कोशिश किया हुँ फिर भी अगर आपके मन में किसी भी तरह की शिकायत हो तो नीचे के कमेंट सेक्शन में जाकर सवाल पुछ सकते हैं।