Pm Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana

Pm Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana

कोविड 19 के महामारी के दौड़ में केन्द्र सरकार के ओर एक बड़ा पैकेज का घोषणा कर दिया गया है सरकार का दावा है कि आने वाले 6 वर्ष में इस पैकेज से Health Care System में काफ़ी सुधार देखने को मिलेगा केन्द्र सरकार ने Pm Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana का लाँच कर दिया है,

और इस योजना के अंतर्गत 64180 करोड़ रुपये का घोषणा कर दिया है सरकार ने एलान किया है कि आने वाले 6 वर्ष में इस राशि से Health Sector में काफ़ी सुधार किया जाएगा साथ ही विभिन्न प्रकार के हॉस्पिटल जैसे इमरजेंसी हॉस्पिटल मोबाइल हॉस्पिटल आदि पर काम किया जाएगा,

आइये जानते हैं Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana के द्वारा भारत के health System में कैसे सुधार लाया जाएगा और हर कोई आसान तरीके से कैसे बेहतर इलाज प्राप्त कर सकते हैं इस लेख के माध्यम से विस्तार में बताया गया है

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना

 

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना क्या है – What Is PM Atmanirbhar Swasth Bharat Scheme

2021 के बजट सत्र में वित्त मंत्री श्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट का एलान की थी और उन्होंने आश्वासन दी थी के आनेवाले 6 वर्षों में 64180 करोड़ रुपये को स्वास्थ सुभीता पर खर्च किया जाएगा इस बजट के माध्यम से भारत देश का आत्मनिर्भर भारत के ओर एक बड़ा कदम साबित होगा,

क्योंकि इस राशि से हॉस्पिटलों में सुधार लाना और हर नई बीमारी पर रिसर्च करना और हज़ारों गाँव और शहर तक आसानी से चिकित्सा का पुरा इंतज़ाम करने पर इस पैकेज को खर्च किया जाएगा।

Atma Nirbhar Swasth Bharat Yojana का मुख्य उद्देश्य

Pm Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana का मुख्य उद्देश्य है लोगों को अपने देश में आत्मनिर्भर बनाना है

देश के लोगों के लिए अस्पताल , चिकित्सा , और डॉक्टर को बेहतर बनाना ताकि देशवासियों को कहीं भटकना  परे किसी भी तरह की चिकित्सा के लिए

Hospital, Ventilator bed ,Oxigen ,Doctor आदि को उपलब्ध कराना ही PM Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana का मुख्य उद्देश्य है।

इस योजना का भी लाभ लें:- प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना

PM Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana

Pm atmanirbhar swasth Bharat yojana केन्द्र सरकार का एक नया योजना है जिसका घोषणा बजट सत्र के दौरान कोविड-19 को देखते हुए किया गया है दोस्तों हम सब जानते हैं कि भारत देश में अभी भी स्वास्थ्य सिस्टम पर काम करना काफ़ी जरुरी है,

अभी के दौर कोरोना वायरस के महामारी में केवल स्वस्थ चिकित्सा एंव हॉस्पिटल में एक अच्छी सुभीता होने के कारण हज़ारों लोग अपना जान गँवा रहे हैं इस लिए प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना  के अंतर्गत आनेवाले चार पाँच सालो में एक नया भारत बनकर उभरेगा क्योंकि केवल 2021-2021 में 2.23 लाख करोड़ रुपये Atmanirbhar Bharat abhiyan के अंतर्गत खर्च किये जाएँगे।

PM Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana

 

ये भी पढ़ें:- अटल पेंशन योजना 

What Is Atmanirbhar Bharat Abhiyan

आत्मनिर्भर भारत अभियान एक एसा अभियान है जिसके तहत सरकार चाहती है के देश में किसी भी चीज का ज़्यादा से ज़्यादा उपकरण किया जाए ताकि भविष्य में किसी अन्य देश पर निर्भर होना परे इसी लिए सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का मुहिम छीरा है,

इस लिए केंद्र सरकार स्वस्थ सुभीता के साथ साथ विभिन्न प्रकार के चीज़ों पर रिसर्च करने का और मैनुफ़ैक्चरिंग पर काम करने पर काफ़ी तेज़ी से बढ़ता हुआ दिख रहा है इसी के साथ ही 2021 के कोरोना महामारी को देखते हुए वित्त मंत्री ने 137 प्रतिशत के बढ़ोतरी के साथ  स्वास्थ्य बजट एलान किया है  इस बजट से 15 Health emergency System और 9 Bio safety Label के साथ 3 Lab का काम मुकम्मल किया जाएगा,

और साथ ही पहले से 35 हज़ार करोड़ रुपये का घोषणा कोविड-19 के महामारी पर किया जा चुका था।

Pardhan Mantri Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana का लाभ

15 Health emergency System और 9 Bio safety Label के साथ 3 Lab का काम मुकम्मल किया जाएगा जिस से कोई भी बीमारी देश में आता है तो उस बीमारी से जल्द से जल्द निपटारा हो सके,

मोबाइल हॉस्पिटल का भी शुरुआत किया जाएगा जिस से किसी भी तरह के इमरजेंसी में मरीज़ के कॉल करते ही पुरी डॉक्टर के टीम मरीज़ों के देखभाल के लिए घर तक पहुँच सके।

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना 2021 के तहत लमसम 17788 ग्रामीण क्षेत्रों को और करीब 11024 शहरी क्षेत्रों को सीधे लाभ पहुँचाया जा सकेगा।

Aatmanirbhar swasth bharat yojana

इस योजना का लाभ लें :- आयुष्मान भारत योजना 

Union Budget 2021 में अब तक के सब से बड़ा कदम

1 जनवरी 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए एलान किया के हर गाँव और शहर में हेल्थ सिस्टम का शुरुआत किया जाएगा उन्होंने कहा के ग्रामीणों के लिए लम सम 75000 हेल्थ केयर सिस्टम खोला जाएगा और प्रति एक जिला में जाँच केन्द्र भी खोला जाएगा इतना ही नहीं घोषणा पत्र के माध्यम से ये भी एलान किया गया है,

कि लम सम 600 गाँवों में इमरजेंसी हॉस्पिटल भी खोले जाएँगे और कम से कम चार Institute Virology बनाने का भी आश्वासन दिये हैं इन सारी सुभीता से नया भारत में विकास का एक अनोखा मंजर देखने को मिलेगा लोगों को अच्छे से अच्छे इलाज मुहैया होगा।

आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर कदम

Pm Atmanirbhar Swasth Bharat Yojana शुरू होने से पहले भी हेल्थ सेक्टर के लिए कई योजनाएँ बनाई जा चुकी है जैसे आयुष्मान भारत योजना , एक्सीडेंट्स बीमा योजना आदि आज भी लोग उस योजना का लाभ ले रहे हैं इस लिए केन्द्र सरकार ने Union Budget 2021 में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुरुआत कोरोना जैसे अन्य आपदा के लिये बनाया गया है।

और महत्वपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं तो सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मुख्य जानकारी ले सकते हैं।