Post Matric Scholarship Bihar 2021

Post Matric Scholarship Bihar 2021

बिहार सरकार ने बिहार के छात्रों के लिए Post Matric Scholarship Bihar 2021 है अगर कोई भी छात्र SC/ST/OBC से आते हैं और 10वीं के बाद आगे का पढ़ाई पुरा करना चाहते हैं तो सरकार एसे छात्रों के लिए स्कॉलरशिप लेकर आइ है दोस्तों मैं बताना चाहुँगा की कुछ योजना एसी होती है जो ज़्यादा प्रचार और न्युज में न आने के चलते लोगों को पता नहीं चल पाता है
जिस के चलते काफी लोग उस योजना से वंचित रह जाते हैं आज में आपको Post Matric Scholarship Bihar 2021 के बारे में बताउँगा की आप किस तरह से पोस्ट मैट्रिक के बाद सरकार द्वारा स्कॉलरशिप से सम्मानित किए जाओगे और आज ये भी बताउँगा की इस स्कॉलरशिप का लाभ कौन ले सकता है। और कौन नहीं ले सकता है तो चलिए नीचे के लेख के माध्यम से यह सारी चीजें जानने की कोशिश करते हैं।

बिहार सरकार का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा बिहार के छात्र जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से हैं उन के लिए बिहार सरकार Post Matric Scholarship Bihar 2021 का प्लान लेकर आइ है दोस्तों मैं बताना चाहुँगा बिहार सरकार समय समय पर बिहार वासियों के लिए अलग-अलग प्रकार का योजना लेकर आती ही रहती हैं लेकिन कुछ योजना हम लोगों को पता भी नहीं चल पाता है

और वह योजना प्रदेश में लागू हो गया रहता इन सारी योजना के बीच सरकार यह योजना लेकर आइ जिस से जो ग़रीबी है और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति से हैं उसके लिए सरकार Post Matric Scholarship Bihar 2021 देने जा रही है ताकि बिहार के हर छात्र शिक्षा से जुड़ा रहे और आगे का शिक्षा प्राप्त करें। तो आइए ये भी जानते हैं इस स्कीम के आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ों का ज़रूरत पड़ेगा

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन दस्तावेज

इस योजना के लाभ लेने के लिए अगर आप इच्छुक हैं तो नीचे दिये गये दस्तावेज अनिवार्य होगा।
आधार कार्ड (Adhar Card)
निवासीय प्रमाण पत्र (Resident Certificate)
जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Educational Certificate)
बैंक खाता पासबुक (Bank Ac Passbook)
पासपोर्ट साइज छात्र का फ़ोटो (Passport Size Photo)

Post Matric Scholarship के पात्र

लाभार्थी बिहार का नागरिक होना चाहिए
छात्राएँ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति (SC/ST/OBC) से होना चाहिए।
लाभार्थी मैट्रिक से आगे की शिक्षा के लिए मैट्रिक से आगे के कक्षा में होना चाहिए।
लाभार्थी किसी सरकारी स्कूल या कॉलेज में शिक्षा हासिल कर रहा होना चाहिए।
छात्र के परिवारिक आय सालाना का 2.5 लाख से ज़्यादा नहीं होना चाहिए।
ध्यान रहे की लाभार्थी इस पहले कोई भी स्कॉलरशिप का लाभ न लिया हों किंतु अगर पहले कोई भी सरकारी स्कॉलरशिप का लाभ लिया हुआ व्यक्ति इस स्कॉटलैंड के लाभ नहीं ले सकेंगे।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के रुप में मिलने वाला राशि

बिहार सरकार द्वारा एलान किया गया है की SSC/HSC/IA/ISC/I Com इत्यादि के लिए सरकार के और से विधार्थीयों को 2000 रुपये का राशि स्कॉलरशिप के रुप में दिया जाएगा।
BA/Bsc /B Com के लिए 5000 रुपये का रुपये कुल राशि दिया जाएगा।
ITI/MA/MC/M Com के लिए सरकार द्वारा 5000 रुपये का स्कॉलरशिप दिया जाएगा।
इंजीनियरिंग/मेडिकल इत्यादि के लिए सरकार के ओर से कुल 15000 रुपये तक का स्कॉलरशिप का एलान किया गया है।

 

स्कीम का टेबल

योजना पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
राज्य बिहार
छात्रवृत्ति प्रदान किया गया श्री नीतीश कुमार द्वारा
लाभार्थी अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति (SC,ST, OBC)
ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarships.gov.in/fresh/newstdRegfrmInstruction

Post Matric Scholarship Bihar 2021 के लिए अप्लाइ कैसे करें? ! Scholarship Online

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा अगर आप पहली बार उस वेबसाइट पर जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा।
रजिस्टर करने के बाद आप एप्लिकेशन आइडी पासवर्ड से लॉगिन हो जाना है
लॉगिन हो जाने के बाद आपके डिस्प्ले पर एक फार्म खुलेगा फ़ॉर्म में दिया गया जानकारी को अच्छे भर कर सबमिट कर देना है इस प्रकार से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संरचनाएँ

प्रिये मित्रों मैं ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के बारे में पुरी जानकारी देने की कोशिश किया हुँ और मैं उम्मीद करता हुँ के इस स्कीम को लेकर दिया गया जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा दुर्भाग्यवश अगर अपको दिया गया यह जानकारी में से अगर कोई भी चीज नहीं समझ में आया हो तो कृपया करके नीचे के कॉमेंट बाक्स में जाकर आप अपना सवाल पुछ सकते हैं में अवश्य आपके सवाल का जवाब दुँगा।
इस योजना का भी लाभ लें :- वोटर लिस्ट बिहार