Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana जैसा के आप लोग जानते हैं कि मनुष्य की ज़िंदगी पानी का एक बुलबुला की तरह है कब साथ छोड़ दे ये किसी को भी पता नहीं है लेकिन जब तक ज़िंदा हैं हमारी कोशिश रहनी चाहिए के अपने जीवन और अपने परिवार के जीवन को खुशहाल रखा जाए इसीलिए केन्द्र सरकार ने Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana लेकर आई है,

ये बिमा लोगों की जीवन को सवस्थ एवं सुरक्षा हेतु बनाई गई है सुरक्षा बिमा योजना के तहत भारत वासी केवल रु 12 प्रति वर्ष भर कर के अपने लिए साथ में अपने परिजनों के लिए उनके भविष्य को उज्वल और सफल बनाने के लिए एक मुश्त रु 2 लाख का  बीमा करवा सकते हैं PMSBY Scheme के  बारे में आप में से बहुत लोगों ने सुना ही होगा लेकिन इसके अद्भुत लाभ के बारे जानकर आपको बहुत प्रसन्नता होगा।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
Image Source – Google | Image by –Elearnmarkets

प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना क्या है – What Is PMSBY Scheme  

Through this article given full details about ,, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana In Hindi ,, इस योजना को रु 12 का बीमा भी कहा जाता है भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत २८ फरवरी  २०१५ की को गई थी इस योजना के तहत लाभार्थी मात्र रु 12 योगदान देकर परिपक्वता होने पर रु 2 लाख का बिमा मुहैया करा सकते हैं    ,

दुर्भाग्यवश अगर लाभार्थी के साथ किसी भी तरह का दुर्घटना से ग्रसित होता है जैसे वाहन चलाते समय एक्सीडेंट्स या आग में झुलस जाना या अन्य किसी भी प्रकार के दुर्घटना से ग्रसित होने भारत सरकार द्वारा दो लाख रूपये लाभार्थी के बैंक कहते में डाला जायेगा लाभ लेने के पश्चात 12 Rs Insurance Scheme के बारे में कुछ विशेष चीजों की जानकारी लेना बेहद जरुरी होगा।

PMSBY Scheme Details

दोस्तों भारत सरकार हमेशा विभिन्न प्रकार के योजनाओं को जनता के बीच लेकर आती रहती लेकिन भारत सरकार का कुछ योजना ऐसी होती है जो ज्यादा प्रचार प्रसार चलते या फिर उस योजना के बारे में डीटेल में जानकारी होने के कारण लोग लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं इस लिए हमेशा हमारे टीम के माध्यम से कोशिश किया जाता है प्रत्येक आने वाली नई योजना से आपलोगो को अवगत कराया जा सके

दोस्तों सरकार Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के साथ साथ प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भी चला रही है लेकिन इस लेख के माध्यम से केवल प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना हिंदी में बताया गया है इस योजना के लाभार्थी सुची में 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के व्यक्ति को रखा गया है।

 

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY
Image Source – Google | Image by –Sangeeta Soni

इस योजना का भी लाभ लें:- अटल पेंशन योजना 

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Benefits

अगर भारत के कोई भी व्यक्यि PMSBY के बेनेफिशरी है और उसकी दुर्भाग्यवश ऑक्सीडेनेट या किसी भी तरह से मिर्त्यु हो जाती है तो रु २ लाख की राशि लाभार्थी के नामित को दिया जाएगा

अगर दुर्घटना के चलते दो पैड़/दो हाथ या दोनों आँख से अंधा हो जाने पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा अगर लाभार्थी का एक पैर/ हाथ/ऑंख खो जाता है तो Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के अंतर्गत लाभार्थी को एक लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा

टेबल

नुक़सान

बीमा कवर

मृत्यु होने पर

2 लाख रुपये

दो पैर/दो हाथ/दो आँख खो जाने पर

2 लाख रुपये

एक हाथ /एक पैर/एक आँख खो जाने पर

1 लाख रुपये

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के पात्र

पी एम एस बी वाई का लाभ किसी भी बैंक के खता धारक को मिल सकता है चाहे वो एन आर आई खता धारक ही क्यों न हो

अगर आवेदक किसी भी दुर्घटना से ग्रसित होता है तो तुरत  अपने beneficiary को खबर करना अनिवार्य होगा और क्लेम फार्म बैंक में जाकर जमा कराना होगा।

अगर दुर्भाग्यवश किसी दुर्घटना में लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो सुरक्षा बीमा का राशि उनके नामित व्यक्ति को मिलेगा।

इस यप्जणा का लाभ लेने के लिए आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होना चाहिए ।

PMSBY के अंतर्गत प्रति वर्ष 12 रुपये जमा करना होगा और ये राशि आपके बैंक खाता से काटा जाएगा।

ध्यान रखने वाली बात ये है की प्रति एक वर्ष पर PMSBY वाला खता को बैंक  जाकर रिन्यूअल करवाना होगा हर एक वर्ष में 31 मई से पहले 12 रुपये प्रीमियम को तौर पर जमा कराना होगा।

अगर किसी उपभोक्ता के पास एक या एक से अधिक बैंक खाते हैं तो केवल एक ही बैंक खाते से इस योजना का लाभ ले सकते हैं और आवेदक को लाभ लेने के लिए आधार कार्ड बैंक खता से  लिंक होना चाहिए

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Form

PMSBY Form डाउनलोड करना चाहते हैं तो सब से पहले ऑफिसियल वेबसाइट  के होमपेज पर जाना होगा फिर आपके डिस्प्ले पर फ़ार्म्स का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करके प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के उपर क्लिक कर देना है

आपके डिस्प्ले पर नया पेज फॉर्म के रूप में ओपन होगा आवेदन करने का फॉर्म  (Application Form)और दावा प्रपत्र (Claim Form) में से आवेदन पत्र पर क्लिक कर के फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।

इसी प्रक्रिया को दोहराते हुए Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Claim Form (दावा पत्र)भी वेबसाइट द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है निम्नलिखित टेबल में प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना सभी पीडीएफ़ फार्म दिया गया है क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Certificate Download

यहाँ क्लिक करें

PMSBY Claim Form

यहाँ क्लिक करें

PMSBY Application Form

यहाँ क्लिक करें

PMSBY नियम डीटेल

क्लिक करें           

प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना Online Apply

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana SBI बैंक खाते में ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया बताया गया है ठीक इसी तरह आप किसी अन्य बैंक के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सबसे पहले SBI बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट https://retail.onlinesbi.com/retail/ पर जाना होगा और लॉगिन कर लेना है लॉगिन करने के बाद Social Security Schemes पर क्लिक कर देना है उस के बाद सिलेक्ट स्कीम में जाकर Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana को सिलेक्ट कर लेना है

और फिर जिस खाता से प्रीमियम भरना चाहते हैं वह खाता को सिलेक्ट कर के Submit बटन दबाकर अपने बैंक खता का CIF नंबर को डाल कर सबमिट कर देना होगा

उसके बाद नया पेज खुलेगा फॉर्म के रूप में उस मैं कुछ जानकारी आवेदक बारे में पहले से भरा हुआ रहता है और कुछ जानकारी आवेदक को सवयं भरना होगा क्यूंकि कुछ जानकारी भरने के लिए बाक़ी रहता हैं

जैसे के राज्य का नाम शहर जिला पता मोबाइल नंबर और उपभोक्ता का किसी तरह के उपांग (Disablity ) सारी चीज़ें डाल देना है फिर आधार नंबर आदि 

फॉर्म को थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करना है और नीचे के कर्म में आना होगा उसमें अपने नॉमिनी का नाम रिश्ते में नामित शख़्सका रिश्ते में नामित व्यक्ति जैसे पति/पत्नी/माँ/बाप किसी एक को डाल देना है

उस के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है। इस तरह बताये गए प्रक्रिया को पढ़ कर PMSBY Online Apply कर सकते हैं 

थिस इसी दिशा निर्देश को पालन कर के PMSBY का स्थिति भी जान सकते हैं। 

PMSBY ऑफ़लाइन अप्लाई

प्रधान  सुरक्षा बीमा योजना pdf डाउनलोड कर लेने के बाद फार्म में दिये गये सभी जानकारी को अच्छे से भर कर सारे दस्तावेज़ों को फार्म के साथ अटैच कर के जिस बैंक में आपका खाता है वहाँ पर जाकर सबमिट कर सकते हैं आपका आवेदन बैंक द्वारा कर दिया जाएगा,

अगर किसी व्यक्ति का बैंक खता नहीं है तो भी वो किसी भी बैंक पर जा कर नया बैंक खता खोला कर Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana का लाभ ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना