राजीव गांधी स्वावलंबन रोज़गार योजना

Rajiv Gandhi Swavlamban Rozgar Yojna

दिल्ली सरकार द्वारा छोटे और सीमांत बेरोज़गार युवाओं के लिए Rajiv Gandhi Swavlamban Rozgar Yojna की शरुआत की गई है इस योजना के तहत दिल्ली वासियो के लिए 3 लाख रुपये का लोन मुहैया करा रही है सरकार ताकि कोई भी व्यक्ति दिल्ली में बेरोज़गार रह सके सरकार ने एलान किया है की छोटे से छोटे मज़दूर अगर वो,

अपना खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं तो कम से कम ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन लेकर अपना रोज़गार शुरू कर सकते हैं अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया को पालन कर के आप दिल्ली सरकार से लोन ले सकते हैं।

राजीव गांधी स्वावलंबन रोज़गार योजना क्या है

जैसे आप लोगों को मालूम है दिल्ली सरकार समय समय पर कोई कोई नई योजनाएँ लाती रहती है साथ ही उसका लाभ लेने का प्रक्रिया को काफ़ी आसान बना कर पेश भी किया जाता है इसी प्रकार से सरकार ने लॉकडॉन के दरम्यान Rajiv Gandhi Swavlamban Rozgar Yojna शुरुआत किया है,

 सरकार चाहती है कि आसान किस्तों के साथ दिल्ली के नागरिकों को लोन के रुप में राशि दिया जाए ताकि बेरोज़गार और जिनका व्यापार पुरी तरह से बंद हो चुका है उसको 3 लाख रुपये का राशि देकर उनको रोज़गार करने का अवसर दिया जाए इस लिए सरकार ने ये योजना लाई है।

RGSRY द्वारा लाभ लेने के लिए विशेषताएँ

Rajiv Gandhi Swavlamban Rozgar Yojna के अंतर्गत 3 लाख रुपये तक लोन दिया जाता है लोन लेने से पहले लाभार्थी को लोन वाली राशि का 10 फ़ीसदी हिस्सा अपने पास दिखाना होगा अगर आप में से कोई व्यक्ति SC/ST/OBC/PH.H/Women में से आते हैं तो उनको लोन के 5 फीसदी राशि का हिस्सा दिखाना होगा।

Rajiv Gandhi Swavlamban Rozgar Yojna के लाभ

लाभार्थी इस राशि से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और ये लोन आसान किस्तों में दिया जा रहा जिसे लाभार्थी आसानी से भर सकते हैं

अगर कोई व्यक्ति लोन लेता है तो लोन लेने के 12 माह बाद से लोन के राशि भरने की प्रक्रिया शुरू होगी।

इस योजना का भी लाभ लें:- लाडली योजना दिल्ली 

दिल्ली स्वावलंबन रोज़गार योजना के पात्र

Rajiv Gandhi Swavlamban Rozgar Yojna (RGSRY) के अंतर्गत किसी भी कॉलेज या स्कुल ड्रॉपआउट व्यक्ति इस योजना के पात्रता होंगे और अन्य व्यक्ति जैसे Individual entrepreneur, Trade Professonals, Artisans,Small Scale,Industrial Unit, Machinery आदि ये सब RGSRY के अंतर्गत लोन ले सकते हैं।

लोन लेने वाले व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

RGSRY के अंतर्गत लोन भरने का समय सीमा

राजीव गांधी स्वावलंबन रोज़गार योजना के अंतर्गत सरकार ने लोन लेने वाले लाभार्थी को 5 वर्ष का समय दिया गया है इन पाँच वर्ष में लोन का कुल राशि भरना होगा इस लोन का ब्याज दर अभी निर्धारित नहीं किया गया है दिल्ली सरकार ने ये भी कहा है कि ब्याज दिल्ली सरकार द्वारा तय किया जाएगा।

Required Documents For RGSRY

Rajiv Gandhi Swavlamban Rozgar Yojna  के आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी

प्रमाण पत्र के रुप में बिजली कार्ड/पासपोर्ट/आधार कार्ड/

पासपोर्ट साइज़ के फोटो

डिग्री/सर्टिफिकेट

मज़दूर करने वाले जगह का प्रमाण भारों पर है/खुद का दुकान है

बिजली बिल

गारंटी का सहमति पत्र

MCD से पंजीकरण प्रमाण पत्र

HPC और MCL की NOC

राजीव गांधी स्वावलंबन रोज़गार योजना अप्लाई

Swavlamban Rozgar Yojna अप्लाई करने के लिए (DKVI) Delhi Khadi Village Industrial के निर्धारित लोन एप्लिकेशन फार्म पर अप्लाई करना होगा और RGSRY फार्म आपको वेबसाइट पर भी उपलब्ध है वहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर यहाँ पर क्लिक कर के फार्म डाउनलोड कर सकते हैं फ़ार्मा डाउनलोड करने के बाद सारे दस्तावेज़ों को फार्म के साथ अटैच करके जमा करा सकते हैं।

इस योजना का भी जानकारी लें :- दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई 

 Swavlamban Rozgar Yojna

Composite Loan Scheme Delhi

जैसा के आप लोगों को मालूम है दिल्ली सरकार के ओर से गरीब मज़दूर और छोटे छोटे रोज़गार करने वालों के लिए सरकार द्वारा हमेशा विभिन्न प्रकार के योजनाएँ लेकर आती रहती है कभी लोन के रुप में तो कभी सरकार खुद योजना बना कर निःशुल्क उपलब्ध कराती रहती है जैसा के उपर के लेख में बताया गया है,

Rajiv Gandhi Swavlamban Rozgar Yojna के बारे में इसी प्रकार से एक योजना है जिसका नाम कंपोज़िट ऋण योजना है इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 50000 से 3 लाख रुपये तक दिया जाता है आप Composite Loan Scheme का लाभ लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित दस्तावेज़ों के साथ आवेदन प्रक्रिया पुरी कर सकते हैं।

किस को मिलेगा Composite Loan Scheme का लाभ

कंपोज़िट ऋण योजना का लाभ निम्नलिखित व्यक्ति उठा सकते हैं

फल/फुल/सब्ज़ी बेचने वाले

बेकरी/कन्फ़ेशन वस्तु बेचने वाले

किराना स्टोर/जनरल स्टोर वाले

स्टेशनरी/किताब/बुक बाइंडिंग वाले

फोटो स्टेट/फ़ैक्स

आटा चक्की

LPG बुकिंग ऑफिस

साइबर कैफे

पान की दुकान वाले

नाई की दुकान/ ब्यूटी पार्लर

दवाई की दुकान/ दर्ज़ी की दुकान वाले

मिठाई की दुकान/चाय स्टॉल

लॉन्ड्री

इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले

कपड़े की दुकान / रेडीमेड/गारमेन्ट्स

चश्मे की दुकान आदि

ये सभी व्यवसाय करने वाले व्यक्ति Composite Loan Scheme के तहत ऋण ले सकते हैं।

कंपोज़िट ऋण योजना के पात्रता

लाभार्थी दिल्ली के निवासी होना चाहिए

आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की होनी चाहिए

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति/निःशुल्क जन समुदाय ये सारे वर्गों के लोग पात्रता कहलाएँगे

आवेदक का सालाना आय 1.20 लाख रुपये से कम होना चाहिए

लाभार्थी DSFDC द्वारा किसी भी योजना के डिफ़ॉल्टर नही होना चाहिए

Rajiv Gandhi Swavlamban Rozgar Yojana

Composite Loan के निर्धारित ऋण सीमा

अनुसूचित जाति को उन के ज़रूरत अनुसार 3 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा

और अन्य वर्गों के लिए केवल एक लाख रुपये का राशि देने का प्रावधान रखा गया है।

कंपोज़िट लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

आवेदन पत्र

दिल्ली सरकार के अनुसार दिये गये जाति प्रमाण पत्र अगर आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय से है तो शपथ पत्र या फिर निःशुल्क जन वर्गों से है तो हॉस्पिटल द्वारा 40% तक का विकलांग पत्र दिखाना होगा।

आधार कार्ड

आयु प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

गारंटर का दस्तावेज

Guarantors Documents

गारंटर का आधार कार्ड

पे स्लिप

गारंटर का अफिडेवीट

जन्म प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

अगर ऋण दो लाख से ज़्यादा का है तो गारंटर को 5 खाली चेक देना होगा।

Composite Loan Scheme Form pdf

अगर आप कंपोज़िट ऋण योजना फार्म प्राप्त करना चाहते हैं अतिरिक्त निगम कार्यालय की वेबसाइट पर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इस लिंक पर क्लिक कर के Composite Loan Form डाउनलोड कर सकते हैं या फिर निम्नलिखित पता पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है पता हैं।

निगम कार्यालय के तीन ऑफिस है :- राजपुर रोड/मंगोल पुरी/नन्द नगरी से फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

Composite Loan Scheme Apply

कंपोज़िट ऋण योजना फार्म डाउनलोड कर के उस को अच्छे से भर कर सारे दस्तावेज़ों के साथ नज़दीकी निगम कार्यालय में जाकर जमा कर देना है इस तरह से आप का आवेदन प्रक्रिया पुरा हो जाएगा और मुख्य जानकारी के लिए सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

Business loan scheme

मुख्य विशेषताएं

दोस्तों इस लेख के माध्यम से दिल्ली सरकार के 2 मुख्य लोन  स्कीम के बारे में बताया गया है Rajiv Gandhi Swavlamban Rozgar Yojna और Composite Loan Scheme के बारे आप अपने पत्रता अनुसार आवेदन कर सकते हैं अगर आवेदन प में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने समस्या बता सकते हैं ।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा गारंटी योजना