Shravan Bal Yojana: ( Online Registration)
Shravan Bal Yojana महाराष्ट्र सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना है इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा वृद्ध लोगों को प्रति माह 600 रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है
दोस्तों ये योजना काफ़ी वर्षों से चल रहा है और लम सम भारत के हर राज्य में वृद्धजनों को प्रोत्साहन राशि दिया जा रहा है लेकिन योजना का नाम प्रीति एक राज्य का अलग अलग है
कहीं पर Old aage Pension Scheme के नाम से ये योजना चलाया जा रहा है तो कहीं पर Shravan bal sea rajya nivruttivetn Yojana के नाम से है इस आर्टिकल के द्वारा Shravan Bal Yojana Maharashtra के बारे में पुरी डिटेल में बताया गया है।
Shravan Bal Yojana Details In Marathi
Shravan bal in Marathi आपणास माहिती हवी असल्यास, हे व्यासपीठ फक्त आपल्यासाठी आहे, श्रावण बाळ योजनेची माहिती या लेखा द्वारे संपूर्ण माहिती दिली आहे
जसे की Shravan Bal Yojana List 2021 Maharashtra बद्दल अधिक Shravan bal yojana beneficiary list अर्जाची प्रक्रिया काय असेल ते कसेतपासायचे या सर्व गोष्टी हिंदी मध्ये सांगण्यात आल्या आहेत, जर तुम्हाला हवं असेल तर तुम्ही गूगल द्वारे मराठीत अनुवाद करून हा लेख वाचू शकता।
Babasaheb Ambedkar Swadhar Yojana
वृद्धावस्था पेंशन योजना महाराष्ट्र 2021
वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य ये है कि प्रदेश एसे बुजुर्ग व महिला एंव औरतें जिसका कोई सहारा नहीं रहता जो अपने से काम नहीं कर सकते जिसकी उम्र 65 वर्ष ये उस से अधिक है
एसे लोगों के लिए श्रावण बाल योजना 2021 के अंतर्गत राज्य एंव केन्द्र सरकार मिलकर वृद्धावस्था के लिए 600 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि देने का एलान कर दिया है Shravan Bal Yojana का उद्देश्य है
की प्रदेश में रह रहे वृद्धजनों को भी आत्मनिर्भर भारत में लाया जा सके और सरकार द्वारा दिया गया इस प्रोत्साहन राशि से खुद के उप खर्च करे और सशक्त भारत में वृद्धजनों का भी भुकी निभाने का मौका मिल सके
तो नीचे के लेख के माध्यम से और महत्वपूर्ण जानकारी लेने की प्रयास करते हैं।
Shravan Bal Yojana Eligibility
श्रावण बाळ योजना महाराष्ट्र के हर ज़िले में लागू किया गया है जैसे Aurangabad ,Jalgaon, Solapur आदि
और इस योजना को दो भागों में बाँटा गया है
A और B
कैटेगरी A – Shravan Bal Yojana Age Limit 65 वर्ष या उस से अधिक आयु के व्यक्ति ही केवल पात्रता कहलाएँगे और जिसका सालाना आय 21000 रुपये या उस कम होना चाहिए और BPL में नाम नहीं होना चाहिए एसे व्यक्ति को राज्य सरकार के ओर से 600 रुपये की राशि प्रति माह प्रोत्साहन के तौर पर दिया जाएगा।
कैटेगरी B– इस योजना के तहत कैटेगरी B में केवल BPL में जिनका नाम है उस को ही रखा गया है और एसे व्यक्ति का वार्षिक आय 21000 रुपये होना चाहिए एसे वृद्धजनों को राज्य सरकार के ओर 400 रुपये और केन्द्र सरकार के ओर से 200 रुपये की राशि Indra Gandhi Old Age Pension Scheme के तहत प्रोत्साहन के रुप में दिया जाएगा।
श्रावण बाळ योजना कागदपत्रे
Shravan bal yojana online apply करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों का आवश्यकता पड़ेगी
Application For आवेदन फार्म
Residence Certificate निवासी प्रमाण पत्र
Age Certificate जन्म प्रमाण पत्र
Ration Card राशन कार्ड
Income Certificate आय प्रमाण पत्र
Passport Size Photos पासपोर्ट आकार फ़ोटो
Shravan Bal Yojana Form PDF Marathi/English
अगर आप Shravan Bal Yojana Form PDF Download करना चाहते हैं निम्नलिखित दिशानिर्देश पर ध्यान देना होगा,
दोस्तों आवेदन करने के लिए श्रावण बाळ योजना फार्म की आवश्यकता पड़ेगा आप चाहें तो श्रावण बाळ योजना Online Form सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर तहसील के ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं।
Shravan Bal Yojana Beneficiary List 2021
श्रावण बाळ निराधार योजना 2021 लिस्ट देखने के लिए सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इस लिंक पर क्लिक कर के Shravan bal yojana list 2021 Maharashtra में देख सकते हैं।
Benefits Of Shravan Bal Yojana
ये योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाया गया है इस योजना का लाभ विशेष रुप वृद्धजनों के लिए बनाया गया है
इस योजना के तहत प्रति माह वृद्धजनों को 600 रुपये तक का प्रोत्साहन राशि देना का प्रावधान रखा गया है ,
बुढे और लाचार व्यक्ति जिसके पास किसी भी तरह के आय आने का उम्मीद नहीं एसे व्यक्ति सरकार द्वारा दिया गया प्रोत्साहन राशि से काफ़ी हद तक आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
Highlight Content
योजना का नाम |
श्रावण बाल योजना |
राज्य का नाम |
महाराष्ट्र |
योजना शुरू किया गया |
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा |
लाभार्थी |
महाराष्ट्र वृद्धजन जिनका उम्र 65 वर्ष या उस अधिक है |
आवेदन प्रक्रिया |
ऑनलाइन और ऑफ़लाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट |
https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en/ |
श्रावण बाल योजना 2021 Online Apply
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उपर दिये गये सारे दस्तावेज़ों का होना ज़रूरी होगा Shravan Bal Yojana online apply करने के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमें सबसे पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है रजिस्ट्रेशन करने के लिए Registration here पर क्लिक कर देना है
फिर Option 1 और Option 2 का विकल्प मिलेगा उस में आप को किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है अगर आप Option 2 को सिलेक्ट किया है तो उस में बताये गये दस्तावेज़ों का माँग किया जाएगा वो भर देना है और इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन पुराणों जाएगा
फिर से वेबसाइट के होम पेज पर जाना है और रजिस्ट्रेशन किया हुआ युजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन हो जाना है,
श्रावण बाळ योजना Application Form खुलेगा उसमें अपना नाम, संपर्क डिटेल, पता, इमेल ये सारी चीजें भर कर Next पर क्लिक कर देना है,
फिर से दुसरा पेज खुलेगा उसमें जिस दस्तावेज़ों को अपलोड करने के लिए बोला जाएगा वो सारा दस्तावेज अपलोड कर देना है जैसे के बैंक खाता, IFSC कोड ये सारी चीजों को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
सबमिट करते ही आपको एप्लिकेशन नंबर दिया जाएगा जिसके द्वारा श्रावण बाल योजना ऑनलाइन स्टेट्स चेक कर सकते हैं।
Offline Apply
सबसे पहले Shravan bal yojana form अधिकारी वेबसाइट पर से डाउनलोड कर लेना है या फिर तहसीलदार के ऑफिस से भी फार्म प्राप्त कर सकते हैं उस के बाद उस फ़ॉर्म को अच्छे से भर देना
और सारे दस्तावेज़ों को फ़ॉर्म के साथ अटैच कर के तहसीलदार के ऑफिस में जमा करा देना है इस तरह से ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।
Application Status Online Check
Shravan bal yojana beneficiary status check करने के लिए सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en/ पर जाना है फिर उस के बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमें पेज के दाएँ तरफ़ Track Your Application का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है
फिर आप से Application ID माँगा जाएगा ऑनलाइन प्रक्रिया पुरी हो जाने के बाद जो एप्लिकेशन नंबर मिलता है उसको डाल देना है और सबमिट कर देना श्रावण बाल योजना का स्टेट्स दिखने लग जाएगा।
so nice information