Stand Up India Scheme

Stand Up India Scheme

5 अप्रेल 2016 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा Stand Up India Scheme को शुरू किया गया था इस स्कीम के अंतर्गत सरकार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (SC/ST) और महिला कारोबारियों को शामिल किया गया है

स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत सरकार लाभार्थी को बग़ैर किसी गारंटी के 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन कम से कम ब्याज दर पर देने का एलान किया है ,

बताना चाहूँगा कि देश में बेरोज़गारी दर कम करने और बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार का यह एक साहसी कदम साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है।

आप में से काफ़ी लोगों ने स्टैंड अप इंडिया योजना का नाम जरुर सुने होंगे लेकिन इस स्कीम का लाभ अद्भुत है अगर आप महिला हैं या SC/ST कैटेगरी से हैं और आप नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो निम्नलिखित जानकारी लेना आपको बहुत महत्वपूर्ण होगा।

Stand Up India Scheme

 

Stand Up India Scheme In हिन्दी

आज Stand Up India Scheme को हिन्दी में थोड़ा डीटेल में समझाना चाहूँगा

भारत के हालात दिन ब्दीन खाराब होते जा रहे हैं खास कर के युवा पिढियों के लिए और महिलाओं के लिए रोज़गार दर में कमी और कोई नया व्यापार होने के चलते सब कुछ उथलपुथल होता हुआ दिख रहा है इन सारी चीजों को देखते हुए

केन्द्र सरकार ने ग़रीबों के हित में स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम लेकर आई है सरकार चाहती है कि देश में नया कारोबार खुले और लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार मिल सके ताकि भारत के गरीब युवा और महिलाएँ देश को आगे बढ़ाने में अपनी योगदान दे सके।

स्टैंड अप इंडिया स्कीम क्या है? / What is Stand Up India Scheme?

स्टैंड अप इंडिया स्कीम को स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम भी बोल सकते हैं दोस्तों बताना चाहूँगा की इस योजना के अंतर्गत देश में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग को टार्गेट किया गया है क्योंकि इन लोगों के पास आगे बढ़ने के लिए विभिन्न प्रकार के तकनीक तो होते हैं,

लेकिन पैसा होने के कारण अपने लिए कुछ कर पाते हैं और ही देश के हित में कुछ अच्छा हो पाता है इस लिए केन्द्र सरकार ने Stand Up India Scheme के तहत

SC/ST और महिलाओं को अपना नया कारोबार शुरू करने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की राशि कम से कम ब्याज दर पर लोन के रुप में प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है।

स्टैंड अप इंडिया स्कीम का उद्देश्य

Stand Up India Scheme का उद्देश्य है कि कम से कम एक SC/ST और महिलाओं के लिए  10 लाख से 1 करोड़ के अंदर मे लोन कराना होगा

यह स्कीम नया उधोग मतलब नये सिरे से अपना रोज़गार शुरू करने वालों को ही बढ़ावा देना स्टैंड अप इंडिया मिशन का उद्देश्य है।

स्टैंड अप इंडिया का लाभ क्या है?

दोस्तों Stand Up India Scheme के अंतर्गत लाभार्थी किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं अपना नया बिज़नेस शुरू करने के लिए

इस योजना का लाभ ये भी है की अगर लाभार्थी लोन लेता है तो लाभार्थी को लोन का राशि 7 वर्ष के अवधि में चुकता करना होगा और इस 7 वर्ष के अवधि में लाभार्थी को 18 माह का लोन राशि को स्थगित करने का भी अनुमति दी गई है

और Stand Up India के अंतर्गत अगर लोन लेते हैं तो कम से कम 3% ही ब्याज दर लगेगा जो देखा जाए तो ब्याज दर बहुत कम है लाभार्थी को अपना बिज़नेस शुरू करने में और आगे बढ़ाने में ये रकम बहुत बड़ा रोल अदा कर सकता है।

इस योजना की ख़ास बात ये है की बिज़नेस शुरू करने पर पहले आपको तीन साल इनकम टैक्स में आपको छुट मिलेगी।

स्टैंड अप इंडिया के पात्रता

स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत लाभार्थी केवल अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और महिलाएँ ही होंगे।

इस योजना के तहत लोन ऑफर केवल उन उधमियों के लिए किया गया है जो अपना नया बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं चाहे मैनुफ़ैक्चरिंग का हो या अन्य तौर पर हो।

लाभार्थी का रिकॉर्ड लोन लेने से पहले किसी अन्य बैंक में डिफ़ॉल्ट लिस्ट में नाम नहीं होना चाहिए।

Stand Up India Scheme के अंतर्गत लोन लेने का न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए।

स्टैंड अप योजना के तहत लोन राशि दस लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये की बीच में दी जाती है।

अगर लाभार्थी SC/ST और महिला कैटेगरी में से नहीं है तो वो लाभार्थी किसी महिला या फिर SC/ST वर्ग के साथ मिलकर लोन लेकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं

लेकिन ध्यान रहे कि SC/ST या महिला जिसके साथ साझेदारी कर रहे हैं उनका हिस्सेदारी 51% फ़ीसदी होनी चाहिए।

इस भी पढ़ें:- प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Benefits

लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के तहत लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी                      

आधार कार्ड            Adhar Card

पैन कार्ड                  Pan Card

विवासी प्रमाण पत्र   Resident Certificate

जाति प्रमाण पत्र       Cast Certificate

बैंक खाता                  Bank Account

परियोजना रिपोर्ट        Project Report

नवीनतम आयकर रिटर्न Latest Income Tax Return

पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो   Passport Size Photo

स्टैंड अप इंडिया लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Stand Up India Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन कराना होगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

उसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमें लॉगिंग पर क्लिक कर के अपना नया रजिस्ट्रेशन कर लेना है ,

रजिस्ट्रेशन करने के लिए Login पर क्लिक करके New user registration पर क्लिक कर देना है फिर अपना नाम मेल, मोबाइल नंबर डालकर कर रजिस्ट्रेशन कर लेना है अब Stand Up India Online Apply का प्रक्रिया शुरू करना होगा

वैसे तो स्टैंड अप इंडिया लोन अप्लाई ऑफ़लाइन भी कर सकते अपने मनपसंद बैंक पर जाकर और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उसी वेबसाइट पर फार्म भरकर आवेदन कर सकते हैं।

इसे योजना का भी लाभ लें:- Pardhan  Mantri Mudra Loan Yojana 2020-2021