Swamitva Yojana : स्वामित्व योजना क्या है

Swamitva Yojana

गाँव में लोगों को अपना मालिकाना हक मिले और अपने घर और ज़मीन के क़ानूनी दस्तावेज लोगों के पास हो इसी मक्सद से Swamitva Yojana के अंतर्गत लोगों को संपत्ति कार्ड दी जा रही है यह योजना ख़ास कर के ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में एक बड़ा कदम है,

इस लेख के माध्यम से स्वामित्व योजना के बारे में बहुत विशेष बातें बताई गई है साथ में PM Swamitva Yojana से मिलने वाली लाभ के बारे में भी डीटेल में बताया गया है।

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना

 

स्वामित्व योजना क्या है

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 24 अप्रैल 2020 को शुरू की गईं थी इस योजना को चलाने के लिए स्वामित्व योजना Portal को भी लाँच किया गया था जिसका नाम है eGramSwaraj पोर्टल

इस पोर्टल के माध्यम से भारत देश के सभी ग्राम पंचायत के डेटा को ऑनलाइन किया जाएगा और साथ ही डेटा में ये ऐड किया जाएगा के कौन कौन सा काम सरकार के ओर से किया गया है ,

और कौन-कौन से काम अभी करना बाकी है साथ ही सरकार के ओर से कितना पैसा आया और कितना खर्च हुआ पंचायत के विकास में इन सभी कामों का रिपोर्ट घर बैठे Pm Swamitva Yojana App या स्वामित्व योजना पोर्टल से देखा जा सकता है।

इस का भी जानकारी लें :- उत्तर प्रदेश भूमि जानकारी 

ग्रामीण स्वराज के दिशा में बड़ा कदम

स्वामित्व योजना का लक्ष्य है वर्ष 2020 से 2024 तक पुरे देश भर में ग्रामीण किसानों को संपत्ति कार्ड का वितरण करना है देश के लम सम 6.62 लाख गाँवों को कवर करने का पुरी कोशिश है

वर्ष 2020 के शुरुआती चरणों में क़रीब एक लाख गाँवों को कवर किया जा चुका है और इस शुरुआती चर्ण में महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश,हरियाणा,मध्यम प्रदेश,उत्तराखंड,और कर्नाटक को शामिल किया गया है।

 

इस योजना का लाभ लें:- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 

ग्राम स्वामित्व योजना का उद्देश्य

Swamitva Yojana का उद्देश्य ये है की संपत्ति का डिजीटल ब्योरा रखा जाएगा, ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगोंको ज़मीनों की देख रेख ऑनलाइन मुहैया कराना है ,

ज़मीनों की मैपिंग कराना और संपत्ति के सही हक दिलाना है इतना ही नहीं गांव की आवासीय भुमी की पैमाईश ड्रोन के द्वारा होगी गाँव में रह रहे लोगों को अपने संपत्ति का मालिकाना हक़ दिलाना है,

जैसे के आप सभी लोग जानते हैं कि पहले गाँव में शिक्षित लोगों की कमी होने के कारण अपने ज़मीन की कोई भी खास डीटेल नहीं होती थी और कोई पुख़्ता सुबूत होता था जिस से वह साबित कर सके के वो अपने ज़मीन के मालिक हैं

इस की वजह से जो बदमाश और गाँव में जिसकी चलती थी वो उन ग़रीबों की ज़मीन अपने क़ब्ज़ा में ले लेता था इसी के चलते कोई भी बैंक गरीब लोगों को लोन भी नही देता था इसी लिए केन्द्र सरकार ने स्वामित्व योजना वेबसाइट को लाँच किया है।

योजना

Pm Suamitva Yojana

किस के द्वारा शुरू किया गया

केन्द्र सरकार द्वारा

स्वामित्व योजना कब लागू हुई

24 अप्रैल 2020

उद्देश्य

ग्रामीण लोगों को अपनी ज़मीनों की अधिकार दिलाना

लाभ

अपने संपत्ति का ब्योरा कार्ड के रुप में देना

स्वामित्व योजना वेबसाइट

https://egramswaraj.gov.in/

स्वामित्व योजना का लाभ

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण भारत के सभी नागरिकों को अपने ज़मीनों की अधिकार दिया जाएगा और ज़मीन के पुख़्ता सुबूत भी दिया जाएगा जिस से वो सिद्ध कर सकते हैं के वो ज़मीन के मालिक है,

उस के बाद अगर भविष्य में आपको लोन की जरुरत होगी तो बैंक भी लोन आसानी से दे देगा।

स्वामित्व योजना का लागु हो जाने के बाद जमीनदार के ज़मीन की क़ीमत भी बढ़ जाएगी और साथ ही भूमाफ़िया और अवैध क़ब्ज़े पर भी लगाम लग जाएगा ये सारी सुविधा पर काम करने के लिए सरकार द्वारा ड्रोन कैमरा और आधुनिक उपकरणों को इस्तेमाल कर के ज़मीन के नक़्शे को मांपा जाएगा,

इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जितना भी ज़मीन है सभी का लेखा जोखा तैयार किया जाएगा साथ ही इस योजना के अंतर्गत स्वामित्व योजना प्रोपर्टी कार्ड भी ग्रामवासियों को उपलब्ध कराया जाएगा

और ये कार्ड ग्रामवासी स्वामित्व योजना Portal या स्वामित्व योजना App या फिर ऑफ़लाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। गाँव में रह रहे लोगों की Swamitva Yojana के तहत Property Card राज्य सरकार बनवाएगी।

प्रोपर्टी कार्ड का इस्तेमाल बैंक से लोन लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Swamitva Yojana

 

Swamitva Yojana Registration 2021

Pardhan Mantri Swamitva Yojana Online Apply करने के लिए सबसे पहले स्वामित्व योजना Official website पर जाना होगा उसके बाद वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमें आपको स्वामित्व योजना रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर देना है क्लिक करते आप के सामने PM suamitva Yojana registration फार्म खुलेगा

उसमें आपको माँगी गई सारी जानकारी को अच्छे से भर देना है फार्म भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है फिर आप रजिस्टर हो जाएँगे

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद  आपके मोबाइल पर या मेल पर एक लिंक मैसेज द्वारा भेजा जाएगा

उस लिंक पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से आप PM Suamitva Property Card डाउनलोड कर सकते हैं उसके के बाद सभी कार्ड धारकों को राज्य सरकार प्रोपर्टी कार्ड बाँटेंगी।

Suwamitva Yojana App Download

मोबाइल के प्ले स्टोर/एप स्टोर में जाना होगा फिर सर्च बार में eGramSwaraj लिखकर सर्च कर देना है आपके सामने Suamitva Yojana App Download हो जाएगा

फिर आप को उस ऐप्स को खोलना है और युजर नाम, पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है  फिर इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से अपने ज़मीन कीपुरी जानकारी ले सकते हैं।

इस योजना का भी लाभ लें:- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना