Teacher Niyojan In Bihar: 94 हजार शिक्षकों की बहाली में नया संशोधन

Teacher Niyojan In Bihar: 94 हजार शिक्षकों की बहाली में नया संशोधन 

Teacher Niyojan In Bihar बिहार शिक्षक भर्ती 2021 में नया अनुसूची जारी कर दिया गया है बिहार शिक्षा विभाग का ताज़ा ख़बर ये है की बिहार शिक्षक नियोजित करने के लिए 32714 पदों के लिए 18 अगस्त से 17 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया शुरु रहेगा जो शिक्षक पहले से आवेदन पत्र दे चुके हैं

उन को दोबारा आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है नियोजन इकाइयों का अंतिम मेधा सुची 6 दिसंबर तक सार्वजनिक की जाएगी संशोधन नियमावली के अनुसार समाजिक विज्ञान विषयों के लिए माध्यमिक शिक्षकों के पास अगर इतिहास,भुगोल, अर्थशास्त्र, या फिर राजनीति शास्त्र में डिग्री प्राप्त है तो उनको पांच अंक तक जोड़ने का फैसला लिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें की 32714 स्थानों में से सर्वाधिक स्थान 19389 उच्च माध्यमिक स्कूलों में है माध्यमिक स्कूलों में ख़ाली स्थानों की संख्या 13325 है।

बिहार टीचर नियोजन लेटेस्ट न्युज 2021

 

बिहार टीचर वैकेंसी 2024 Notification

बिहार टीचर नियोजन लेटेस्ट न्युज 2021 के तहत कुल 94000 शिक्षकों को नियोजित किया जाना है शिक्षक बहाली 2021 के तहत 42606 सरकारी विधालयों के लिए नियुक्ति किया जाएगा और 32916 प्राथमिक विधालयों के लिए शिक्षकों को नियुक्ति किया जाना है उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए 28638 टीचरों को नियुक्त किया जाना है

उस के बाद बुनियादी शिक्षा प्राप्त कराने के लिए 391 शिक्षकों को नियुक्ति किया जाना है उस के साथ ही कंप्यूटर सिखानेवाले 10000 शिक्षको को भी बहाली किया जाना है।

BPSC से नियुक्त होंगे 45892 प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक

बीपीएससी से बहाल होने जा रहा है प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक बीपीएससी के माध्यम से प्रतियोगिता परिक्षा ली जाएगी और परिक्षा के आधार पर नियुक्ति होगी ख़बरों के माध्यम से पता चला है की 40558 पदों पर प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति होगी जब की 5334 प्रधानाध्यापक के पदों पर उच्च माध्यमिक विधालयो में होंगे

शिक्षक व प्रधानाध्यापक के तौर पर नियुक्त सेवाशर्त नियमावली 2021 के तहत 17 अगस्त को कैबिनेट मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के अध्यक्षता में मंज़ूरी दे दी गई है

15 अगस्त के शुभ अवसर पर नीतीश कुमार जी द्वारा घोषणा किया गया था की प्रधानाध्यापकों की बहाली प्रतियोगिता परिक्षाओं के आधार पर होगी कैबिनेट की  मीटिंग के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया की बीपीएससी पदों पर नियुक्त होने के लिए प्रतियोगिता परिक्षा को आयोजित किया जाएगा।

इस प्रोग्राम का भी लाभ लें  :-  Bihar Kushal Yuva Programme 

बिहार प्रधान शिक्षक एंव प्रधानाध्यापक बहाली 2021

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा 15 अगस्त के शुभ अवसर पर उन्होंने एलान किया है की उच्च माध्यमिक विधालयों में नया प्रधान शिक्षक एंव प्रधानाध्यापक की नियुक्ति जल्द ही हो जाएगा बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा की शिक्षकों के बहाली के लिए पुरी तरह से योजना तैयार है इस लिए प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति वित्तीय वर्ष में ही जल्द से जल्द कर दिया जाएगा।

विशेष बात ये है की पहले से कार्यरत प्रधान शिक्षक एंव प्रधानाध्यापक अपने पदों पर बने रहेंगे और जहां पर प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक की रिक्ति खाली है केवल वहाँ पर नए शिक्षकों को बहाल किये जाएँगें मतलब की जो पहले से हेडमास्टर हैं वह हटाए नहीं जाएँगे जहां पर हेडमास्टरों की सीटें खाली हैं वहाँ पर नए हेडमास्टरों की बहाली  की जाएगी ।

प्रधान शिक्षक एंव प्रधानाध्यापक पर नियुक्ति होने के पात्रता मांपदंड

प्रधानमंत्री शिक्षक पद पर नियुक्त होने के लिए स्नातक और B.Ed के साथ आठ वर्ष तक के शिक्षा देने का अनुभव होना चाहिए

जिस विधालयों में शिक्षा दे रहे हैं उन शिक्षण कार्य या फिर विधालय प्रबंधन की ज़िम्मेदारी पर कार्यरत होना चाहिए

योग्य तथा अनुभवी शिक्षक भी भाग ले सकते हैं 

प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए स्नातकोत्तर के साथ B.ed और M.ed के साथ मे कम से कम आठ वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

ये भी पढ़ें :- बिहार अल्पसंख्यांक रोजगार योजना 2021 

Teacher Niyojan In Bihar

बिहार मैं छट्टे चरण की शिक्षक नियोजन की प्रकिर्या पूरी तरह से शुरू हो चूका है बिहार के 74 नगर निकायों में कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक नियोजन Teacher Niyojan In Bihar पर्किर्या शुरू कर दी गई है इस लेख के माध्यम से चर्चा किया गया है की अभियर्थियों को कौन्सेल्लिंग करने के लिए किन किन चीज़ों कि आवश्यकता है और नियोजन पर्किर्या में कितने लोगो को नियोजित किया जा रहा है

Teacher Niyojan In Bihar Latest News के मुताबिक शिक्षक नियोजन बिहार 2021 छट्टे चरणों में 94000 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर नियोजन के लिए कौन्सेल्लिंग शुरू हो चुकी है सबसे पहले वर्ग छह से आठ तक के लिए कटिहार और पूर्णिया नगर निगम समेत 74 नगर निकायों में अभियर्थियों कि कौन्सेल्लिंग कराई जाएगी कौन्सेल्लिंग कि समय सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शुरू होगी और शाम साढ़े चार बजे तक होगी। 

मेधा सूची शिक्षक नियोजन 2021 

शुरुआती दौर में उन नियोजित इकायों में कौन्सेल्लिंग शुरू की जी रही है जहां दिव्यांग अभियर्थियों ने आवेदन अभी तक नहीं किया है ध्यान देने वाली बात ये है कि कौन्सेल्लिंग में केवल वही अभियार्थी शामिल होंगे जिन से सम्बंधित मेधा सूची सार्वजनकि की जा चुकी है आधिकारिक द्वारा दिए गए सुचना के मुताबिक 5 जुलाई को 

2 नगर निगम 23 नगर परिषद और 49 नगर पंचायत के लिए कौन्सेल्लिंग कराई गई है शिक्षा विभाग द्वारा इस का कुल स्वरुप तैयारी करा दी गई है जिन नगर परिषदों में 5 जुलाई को कौन्सेल्लिंग होगी उन में सब से पहले फारबिसगंज बांका अरवल , डुमराव , खगड़िया , किशनगंज , मधेपुरा , नवादा , बेतिया , आदि मौजूद हैं। 

Teacher Niyojan In Bihar

Bihar Shikshak Niyojan Counselling 

ध्यान देने वाली बात ये है की कौन्सेल्लिंग के दौरान अभियर्थियों को शैक्षणिक वर्ग प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र के मूल्य और पासपोर्ट साइज के फोटो कॉपी ले जाना अनिवार्य होगा उसके साथ में प्रमाण पत्र के रूप में पहचान पत्र / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस को कौन्सेल्लिंग के दौरान ले जाना अनिवार्य होगा

अगर किसी कारण योग्यता के मूल्य दस्तावेज़ नहीं है तो अ-प्रबंधित प्रमाण पत्र मान्य  किया जायेगा और ध्यान रहे कि B -Tech और C – Tech अभियर्थियों के लिए डाउनलोड किया हुआ प्रमाण पात्र मान्य होगा। 

इसका भी लाभ लें :-  बिहार वोटर लिस्ट 2021

बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन नियामवली 2024

पटना जिला शिक्षा कार्यालय के माने तो पहले दिन 9 नगर निकाय के अलग अलग विषयों के लिए 35 रिक्त पदों पर शिक्षकों को नियुक्त कराया जाना है इस में लम सैम 300 से अधिक अभियर्थियों का दावा है BEO कार्यालय को माने तो अभियर्थियों का प्रवेश Bihar Shikshak Niyojan Schedule के मुताबिक समय 8 बजे से शुरू होगा और अभियार्थी अपना रजिस्ट्रेशन केवल ग्यारह बजे तक ही करा पाएंगे ग्यारह बजे के बाद देर से आने वाले अभियर्थीओं को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

जानकारी के लिए बता दू के छट्टे चरण के शिक्षक नियोजन के पहले दिन नौ नगर निकाय के लिए शिक्षक नियोजन किया गया है शाम साढ़े चार बजे तक कौन्सेल्लिंग किया गया था। 

बिहार शिक्षक नियोजन 2024 आवेदन फॉर्म PDF 

Teacher Niyojan In Bihar के अंतर्गत अगर किसी भी तरह की मुख्य जानकारी लेना चाहते हैं जैसे की बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन नियमावली 2021 के बारे में या फिर बिहार टीचर नियोजन लेटेस्ट न्यूज़ 2021 के बारे तो सबसे पहले बिहार शिक्षा विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://bihar.nic.in/ पर जाकर विस्तार रूप से जानकारी प्राप्त कर कर सकते हैं।