Up Pension Scheme से विकलांग/वृद्धा/विधवााओं को मिलेगा लाभ

Up Pension Scheme से विकलांग / वृद्धा / विधवााओं को मिलेगा लाभ

जैसा के आप सभी जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार समय समय पर कोई न कोई योजना लेकर आती रहती है ठीक इस प्रकार से उत्तर प्रदेश में Up Pension Scheme शुरू किया गया है इस स्कीम के तहत लाभार्थी तीन विभिन्न प्रकार के योजनाओं की लाभ ले सकते हैं
इस लेख के माध्यम से Up Pension Yojana के अंतर्गत तीन पेंशन योजनाओं के बारे पुरा डीटेल में बताया गया है जैसा के
तीन पेंशन योजना कौन कौन सा है , और प्रति एक युपी पेंशन स्कीम का पात्रता क्या है, आवेदन प्रक्रिया किया होगा, कौन कौन सी दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी आदि।
up pension scheme

Pension Scheme In Up

आज के दौर में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का पेंशन स्कीम चलाइ जाती है तो हम सभी को पेंशन योजना का लाभ लेना चाहिए क्युकि भविष्य में अपना जीवन व्यतीत करने के लिए एक सहयोग के तौर पेंशन की राशि काम करती है लोग खुद को आत्मनिर्भर महसूस करते हैं दुसरे के भरोसे नहीं रहना पड़ता है
इस लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की पेंशन योजना का शुरुआत किया जाता है तो उसका पात्र व मापदंड को देखते हुए पेंशन स्कीम का लाभ जरुर लें दोस्तों Up Pension Scheme के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन पेंशन योजना का शुरुआत किया गया है जो के निम्नलिखित है
  1. वृद्धावस्था पेंशन योजना Old Age Pension Scheme
  2. निराश्रित महिला पेंशन योजना Destitute Women Pension Scheme
  3. दिव्यांग पेंशन योजना Divyang Pension Scheme

Up Pension Scheme 2024

Up Pension Scheme 2024 में चलने वाली सभी योजानाओं के बारे इस लेख के माध्यम से डिटेल में बताया गया हैं सबसे पहले वृद्धावस्था पेंशन योजना ( Old Age Pension Scheme ) को डिटेल में बताया गया है जैसे Old Age Pension List 2024 , वृद्धा पेंशन कैसे देखें ,पात्रता, मापदंड किया है ,वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, इन साड़ी चीज़ों कि जानकारी स्टेप बी स्टेप तीनो योजना के बारे में बताया गया है। 

Up Old Age Pension Scheme  

वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जिसका उम्र 60 वर्ष से लेकर 79 वर्ष या उस से अधिक है सरकार ऐसे वृद्धावस्था को प्रति माह के दर से पेंशन देती है , दोस्तों जैसा के आपलोग जानते हैं जिनका उम्र 70 या 80 वर्ष हो जाता है ऐसे व्यक्ति का कोई सहारा नहीं रहता है

और आज के दौर में बेटा  बाप को छोड़ देता है और बेटी माँ को छोड़ देती है इस के चलते उन माता पिता का कोई सहारा नहीं रह जाता है इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार Old Age Pension Up 2021 के तहत प्रति एक वृद्धावस्था को राज्य सरकार रु 500 पेंशन के तौर पर प्रोत्साहित कर रही है। 

वृद्धा पेंशन योजना 2024 उत्तर प्रदेश 

आपलोगों में से कुछ लोग  इंटरनेट के माध्यम से सवाल पूछ रहे थे की वृद्धा पेंशन 2024 कब आएगी,और Old Age Pension Up Online Apply कैसे करें ,तो दोस्तों 2024 का नया अपडेट बता दूँ कि वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन चालू है

लाभार्थी Up pension yojana official website sspy.up.gov.in 2024 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के बाद लाभार्थी को Up Pension Scheme के अंतर्गत जिस योजना के लिए आवेदन किये हैं उसका लाभ मिलना शरू हो जायेगा वृद्धा पेंशन स्कीम 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने का प्रक्रिया और मापदंड निम्नलिखित है। 

Vridha Pension Scheme Eligibility 

वृद्धा पेंशन योजना केवल वृद्धावस्था के लिए शरू किया गया है जिसका उम्र 60 वर्ष या उस से अधिक होगा ( Up Pension For Senior Citizens ) केवल उसी को इस योजना का लाभ दिया जायेगा 

लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए 

 आवेदक गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए और उसका वार्षिक आय अधिकतम शहरी छेत्र में रहने वालो का रु 56460 होना चाहिए और ग्रामीण छेत्र के आवेदक का वार्षिक आय केवल रु 46080 या तो उस से कम होना चाहिए तब Old Pension Scheme 2024 के पात्र होंगे 

जिसका उम्र 60 से 79 वर्ष के बीच में है ऐसे लाभार्थी को रु 300 राज्य सरकार द्वारा और रु 200 केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है और जिस वियक्ति का आयु 80 या उस से अधिक है ऐसे लोगों को शत प्रतिशत प्रति माह रु 500 केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। 

Old Age Pension Up Online Apply करने के लिए जरुरी दस्तावेज़ 

Old Age Pension Up 2024 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों कि आवश्यकता पड़ेगी 

आयु प्रमाण पत्र    Birth Certificate 

पहचान पत्र/वोटर आईडी कार्ड/राशन वार्ड/आधार कार्ड/बैंक पासबुक की छायपूर्ति और आय प्रमाण पत्र  

Up Voter List: Voter ID Correction ( नया अपडेट )

Old Age Pension Up 2021 Online Apply 

Vridha Pension Scheme Online Apply करने के लिए नया अपडेट के साथ आवेदन करना होगा आये नीचे लेख के माध्यम से जानते हैं vridhavastha pension 2021 ऑनलाइन कैसे करते हैं 

आवेदन करने के लिए Up Pension Scheme Official Website https://sspy-up.gov.in/ के होम पेज पर चले जाना है और डिस्प्ले के दाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक कर देना है 

आपके सामने आवेदन करें का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा उसके बाद एक फॉर्म खुलेगा  उसमें फॉर्म में अपना जनपद , निवासी ,तहसील , और आवेदक का नाम , लिंग ,जन्म तिथि पिता/पति का नाम ,श्रेणी ,आवेदक का मोबाइल नंबर , और लाभार्थी का पूरा पता अच्छे से  भर देना है 

फिर उसी फॉर्म के नीचे बैंक का विवरण के फॉर्म को भर देना है जैसे बैंक का नाम , बैंक शाखा का नाम , बैंक खता नंबर , और आई एफ एस सी कोड को भर देना है 

ये साड़ी चीज़ें भरने के बाद उसी फॉर्म के ठीक नीचे आय का विवरण भरना होगा जैसे के तहसील द्वारा आय प्रमाण पत्र , तहसील द्वारा आवेदन संख्या ये सब भरने के बाद फिर से थोड़ा नीचे के ओर जाना है और दस्तावेज़ों को अपलोड कर देना है जैसे 

पासपोर्ट साइज का फोटो, जन्म तिथि प्रमाण पत्र ,आयु प्रमाण पत्र, इन सरे दस्तावेज़ों को पीडीएफ फाइल बना कर जो कि 20 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए 

सारे फॉर्म को अच्छे से भर लेने के बाद लास्ट में कॅप्टचा कोड भर कर Submit बटन पर क्लीक कर देना है 

क्लिक करने के बाद डिस्प्ले पर पॉपअप का एक मैसेज दिखेगा उसमें पंजीकरण संख्यां दिया जाता है उसको कॉपी कर के अपने पास सुरक्षित रख लेना हैं।

 उसके बाद फिर से Up Pension Scheme के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पर जाकर तीन लाइन पर क्लिक कर देना है और आवेदन लॉगिन विकल्प पर क्लिक कर लेना है 

फिर आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म डिस्प्ले पर दिखेगा उसमे वृद्धा पेंशन योजना को सेलेक्ट कर लेना है फिर मोबाइल नंबर डाल कर ओ टी पी प्राप्त कर लेना और OTP डालने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक कर देना है 

आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा उसमें बताये गए कुछ फॉर्म को भर कर सबमिट कर देना है आपका आवेदन सफल हो जायेगा। 

Up Pension Yojana Check Status 

Up Pension Scheme Status Check करने के लिए फिर से Up Pension Portal पर जाना है दाएं तरफ  तीन लाइन पर क्लिक कर के आवेदन लॉगिन पर क्लिक कर देना है पंजीकृत आवेदनकर्ता लॉगिन का फॉर्म खुल जायेगा

उस पर क्लिक कर के रजिस्ट्रेशन आईडी डाल देना है उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर OTP प्राप्त कर लेना है उसके बाद कॅप्टचा कोड डालकर लॉगिन पर क्लिक कर देना है आपके सामने आवेदन का स्तिथि दिखने लग जायेगा।  

रोजगार मेला उत्तर प्रदेश 

विधवा पेंशन योजना – Widow Pension Scheme In Up

Widow पेंशन योजना लम सम भारत के हर राज्य में शुरू है जैसे की विधवा पेंशन योजना राजस्थान/Mp/महाराष्ट्र आदि और उत्तर प्रदेश में तो चल ही रहा है इस लेख के माध्यम से Widow Pension Scheme Up के बारे में पुरी डीटेल में बताया गया है ( This article thru given full knowledge about Up Vidhwa Pension Yojana In Hindi ) ताकि लोग इस लेख के मदद से आवेदन प्रक्रिया जान सके और आवेदन कर के लाभ से सके
विधवा पेंशन योजना उत्तर प्रदेश में बहुत पहले से शुरी किया जा चुका है लेकिन ये योजना केवल उन आवेदिका के लिए महत्वपूर्ण है जिनके पति की किसी कारणवश मृत्यु होजाती है तो इस योजना के तहत एसे आवेदिका को प्रति माह रु 500 के दर से सालाना रु 6000 प्रोत्साहन के तौर राज्य सरकार देती है
नीचे दिये गये दिशानिर्देश अनुसार जानें इस योजना के पात्रता और आवेदन प्रक्रिया।

Widow Pension Scheme Govt Of Up

Up Pension Scheme के अंतर्गत राज्य सरकार ने विधवा पेंशन को भी शिरु किया है इस योजना के तहत एसी महिलाओं को लाभ दिया जाता है जिनके पति का किसी कारणवश देहांत हो जाता है पति का मिर्त्यु हो जाने के बाद उन महिलाओं का कोई सहारा नहीं रहता है
एसे विधवा महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार ने सालान रु 6000 प्रोत्साहन राशि P F M S के माध्यम से देने का एलान किया है ताकि विधवा महिलाओं को इस राशि से जीवन व्यतीत करने में थोड़ी सी मदद मिल सके इस लिए राज्य सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना की शुरुआत की गयी है।

Up Vidhwa Pension Yojana का उद्देश्य

Up Pension Scheme 2021 के अंतर्गत Vidhwa Pension Yojana Up में शुरू किया गया है इस योजना का उद्देश्य ये है कि विधवा महिला जिनके पति कि मृत्यु हो गइ है एसे बे सहारा मिहिलाओं को उनके जीवन यापन करने के लिए सरकार सहारा बन सके और प्रोत्साहन राशि के तौर पर उन महिलाओं का मददगार बन सके।

विधवा पेंशन योजना 2021 के पात्र

एसी महिला जिनके पति की मृत्यु हो गइ हो और वो महिला उत्तर प्रदेश के मुल मि निवासी होना चाहिए
लाभार्थी महिला जिनका उम्र 18 वर्ष या उस से अधिक होना चाहिए
आवेदिका के वार्षिक आय 2 लाख या उस से कम होना चाहिए
वो विधवा महिला निराश्रित पेंशन योजना के पात्र होंगे जो राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार द्वारा भविष्य में किसी भी पेंशन का लाभ नहीं ली हो
आवेदिका केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

दस्तावेज़ों की आवश्यकता

पति के मृत्यु प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक का छायाप्रति
आय प्रमाण पत्र
लाभार्थी का पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

Vidhwa Pension List Up 2021 – वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें

Up Pension Yojana List  अंतर्गत वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले Up Pension Scheme के ऑफिसियल वेबसाइट sspy.gov.in पर जाना होगा फिर वेबसाइट के होम पर जाने के बाद दाए ओर तीन लाइन पर कलिक कर देना है और निराश्रित महिला पेंशन को सिलेक्ट कर लेना है
सिलेक्ट करते ही दुसरा पेज खुलेगा
उस के बाद पेंशन सुची में जाकर जिस वर्ष का विधवा पेंशन लिस्ट चेक करना है उस वर्ष पर क्लिक कर देना है आपके डिस्प्ले पर कुल लाभार्थी जिनकी पेंशन शुरू की गई है 2021 में उसका सुची दिखने लग जाएगा।
आप चाहें तो इस लिंक पर भी क्लिक कर के विधवा पेंशन लिस्ट 2021  का सुची देख सकते हैं।

Up Vidhwa Pension Yojana Apply Online – How To Apply Widow Pension Scheme

सबसे पहले Up Pension Scheme ( SSPY ) के वेबसाइट पर जाना है और निराश्रित महिला पेंशन पर क्लिक कर लेना है आप के सामने दुसरा पेज ओपन होगा उसमें ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक कर देना है Vidhwa Pension Yojana Form खुलेगा उसमें बताया गया सारी जानकारी जैसे की
व्यक्तिगत विवरण, बैंक का विवरण, आय का विवरण, और माँगे गये सारे दस्तावेज़ों को अपलोड कर देना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है क्लिक करते है दुसरे पेज पर पॉप-अप का मैसेज दिखेगा उसमें पंजीकरण संख्या दिया जाता उसको किसी पेपर पर लिख लेना है
फिर ठीक उसी पॉप-अप मैसे के नीचे कृपया आवेदन के स्थिति के लिए यहाँ क्लिक करके लॉगिन करें पर क्लिक कर देना है
एक नया फार्म खुलेगा उस में विधवा पेंशन योजना को सिलेक्ट करना है और रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा मोबाइल नंबर ऐड कर देने के बाद मोबाइल पर ओ टी पी आयेगा उस ओटीपी को डाल देना है
और लॉगिन बटन पर क्लिक कर देना है फिर से दुसरा पेज खुलेगा उसमें आधार कार्ड और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए कहा जाएगा उन सभी को अपलोड कर देना है और Final Submit बटन पर क्लिक कर देना है
Vidhwa पेंशन स्कीम ऑनलाइन अप्लाई इस प्रकार से सफल हो जाएगा आवेदन हो जाने के बाद प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर के रिसप्ट को डाउनलोड कर के रख लेना है उस मे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि सब मौजूद रहता है ताकि विधवा पेंशन स्कीम का स्टेट्स आसानी से देख सकते हैं।

विधवा पेंशन कैसे देखें– Up Vidhwa Pension Status Check

विधवा पेंशन स्थिति देखने के लिए Up Pension Scheme पोर्टल पर जाकर निराश्रित महिला पेंशन को सिलेक्ट कर के आवेदक लॉगिन पर क्लिक कर लेना है उस के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है डिस्प्ले पर विधवा पेंशन स्टेट्स दिखने लग जाएगा।
विकलांग योजना उत्तर प्रदेश 2024

दिव्यांग एवं कष्टवस्था पेंशन योजना अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दिव्यांग / विकलांग इस तरह के वियक्ति को किसी भी कारणवश 40 प्रतिशत या उस से अधिक विकलांग है तो दिव्यांग शशक्तिकरण विभाग द्वारा

प्रति माह रु 500 का अनुदान देने का एलान कर दिया है अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो निचे बताया गया दिशा निर्देश अनुसार विकलांग पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Viklang Pension Yojana Up

विकलांग पेंशन उत्तर प्रदेश में ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जो 40 प्रतिशत या उस से अधिक विकलांग हो चूका हो चाहे मानसिक तौर पर हो या शारीरिक तौर पर या फिर हाथ/पैर का विकलांगता हो 

दोस्तों ऐसे वियक्ति जो विकलांग हो जाते हैं और दूसरे के मोहताज़ रहते हैं ऐसे लोगो को सरकार Disability Pension Scheme के तहत राज्य सरकार प्रति माह 500 रु कि राशि अनुदान प्रदान करने का फैसला लिया है 

Viklang Pension List Up 2024 

आप लोगों में  कुछ लोगों का सवाल था कि विकलांग पेंशन कैसे चेक करें 

दोस्तों अगर आप विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश 2024 का देखना चाहते हैं तो सबसे पहले Up Pension Scheme Portal पर जाना है उसके बाद वेबसाइट के होमपेज खुलेगा दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना के ऊपर क्लिक कर देना फिर दूसरा पेज खुलेगा 

पेंशन सूचि के ऑप्शन में जाकर पेंशन सूचि पर क्लिक कर देना है आपके सामने डिस्प्ले पर दिव्यांग पेंशन लिस्ट 2021 का दिखने लग जायेगा। या फिर डायरेक्ट विकलांग पेंशन लिस्ट 2021 उत्तर प्रदेश पर क्लिक कर के भी वित्य वर्ष का विकलांग पेंशन लिस्ट देख सकते हैं।  

उत्तर प्रदेश पेंशन की नई लिस्ट 2021

दिव्यांग अनुदान के पात्र

कम से कम ४० प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है 

लाभार्थी गरीबी रेखा से निचे का होना चाहिए 

 ग्रामीण छेत्र में रह रहे  आवेदक का वार्षिक आय 46080 रूपये होना चाहिए तथा शहरी छेत्रों में रह रहे लाभार्थी का वार्षिक आय रु 56460 होना चाहिए 

आवेदक का आयु 18 वर्ष या उस से अधिक होना चाहिए। 

वो वियक्ति जो केंद्र या राज्य सरकार द्वारा किसी अन्य पेंशन योजान का लाभानिवत होगा तो इस स्थिति में दिव्यांग अनुदान योजान के पात्र नहीं होंगे। 

लाभार्थी को रु 500 से लेकर 2500 रु तक अनुदान दिया जा सकता है। 

दिव्यांग योजान ( फिजिकल हैंडीकैप पेंशन ) के लिए  आवश्यक दस्तावेज़ 

आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास ४० प्रतिशत तक विकलांग/दिव्यांग प्रमाण पत्र होना चाहिए 

आवेदन करने के स्थिति में आय प्रमाण पत्र होना चाहिए 

 ग्रामीण छेत्र में रहने वाले वियक्ति के पास ग्राम सभा का प्रस्ताव व शहरी छेत्र में रह रहे व्यक्तियों के पास बैंक पासबुक का छायापूर्ति जरुरी होगा 

आवेदक का फोटो 

Viklang Pension Scheme Up Online Apply 

विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले Up Pension Scheme के वेबसाइट पर जाना है और दिव्यांग एवं कष्टवस्था पेंशन योजना पर क्लिक कर देना है दूसरा पेज खुलेगा उस में ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करना होगा 

क्लिक करने के बाद Viklang Pension Form ओपन होगा उसमे वियक्तिगत विवरण, बैंक का विवरण, आय का विवरण , दिव्यांग का विवरण और दस्तावेज़ को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है 

सबमिट करते हे डिस्प्ले पर एक पॉपअप का मैसेज दिखेगा उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर दिया रहेगा उसको सेव करके यहाँ क्लिक करें पर क्लिक कर देना है 

फिर से दूसरा पेज खुलेगा उसमे आधार कार्ड और कुछ अन्य दस्तावेज़ों को अपलोड करने के लिए बोला जायेगा उन सारे दस्तावेज़ों को अपलोड कर के लॉगिन बटन को दबा देना है

उसके बाद फिर से से एक पॉपअप मैसेज दिखेगा उसको प्रिंट/कॉपी कर के अपने पास सुरक्षित रख लेने है क्युकी भविष्य में दिव्यांग सुविधा स्थिति जानने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर का जरुरत पड़ेगा इस प्रकार से विकलांग पेंशन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

Viklang Pension Scheme Status Check

दिव्यांग पेंशन स्कीम स्टेटस चेक करने के लिए विकलांग पेंशन पोर्टल पर जाना होगा फिर दिव्यांग एवं कष्टवस्था पेंशन योजना पर क्लिक कर देना है उसके बाद दूसरा पेज खुलेगा उसमें लॉगिन करें के ऑप्शन पर जाना है 

फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और कोई अन्य जानकारी जो विकलांग पेंशन ऑनलाइन करने के बाद मिला होगा तो रजिस्ट्रेशन नंबर डाल देना है और लॉगिन बटन पर क्लिक कर देना है लॉगिन करते ही दिव्यांग पेंशन का स्थिति दिखने लग जायेगा 

How Do I Complain About My Pension

Up Pension Scheme के अंतर्गत आने वाली पेंशन योजना के लिए किसी भी तरह कि कोई समस्या या जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं चाहे Old Age Pension Complaint Number पर बात करना चाहते हैं या किसी अन्य पेंशन के लिए तो निचे दिए गए नंबर द्वारा संपर्क कर सकते हैं। 

Pensioners Complaint Toll Free Number 1800-11-77-88