Up Voter List: Voter ID Correction ( नया अपडेट )

Up Voter List: Voter ID Correction ( नया अपडेट )

जैसा के आप सभी जानते हैं उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पहले पंचायत चुनाव हुआ था और अब युपी में मुख्यमंत्री वाली चुनाव होने वाली है इस लिए राज्य सरकार द्वारा Final Up Voter List 2021 में निकाल दिया गया है ,

अगर आप ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट देखना चाहते हैं या आनेवाली मुख्यमंत्री वाली चुनाव का वोटर लिस्ट 2021 का देखना चाहते हैं तो एक बार इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना होगो इस लेख को पढ़ने के बाद नया वोटर लिस्ट तो देख ही सकते हैं,

साथ में Up Voter Card List और Up I’d Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और ऑफ़लाइन कैसे करे साथ में वोटर आईडी कार्ड में सुधार कैसे करें? ये सारी चीजों की जानकारी इस लेख के माध्यम से दिया गया है।

Up Voter List

Voter List For Up – Voter List Download

आप लोगों में से काफ़ी लोगों का सवाल था की युपी वोटर लिस्ट कैसे चेक करें तो बताना चाहुंगा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा युपी वोटर लिस्ट 2021 में ऑनलाइन चेक करने का वेबसाइट भी लाँच कर दिया गया है ,

आप इस पोर्टल के माध्यम से नया वोटर लिस्ट देख सकते है साथ ही वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं जिसका नाम Up Voter List में नहीं जुड़ा है वो नीचे बताये गये दिशानिर्देश को पालन कर के 

आवेदन प्रक्रिया पुरी कर के अपना नया Voter Card बना सकते हैं और Uttar Pradesh Election में भाग लेकर एक मतदाता बन सकते हैं साथ में आप के पास एक पहचान पत्र भी बन जाएगा।

निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट

Uttar Pradesh Election Commission के ओर से Uttar Pradesh Voter I’d Card भी बनाने का एलान कर दिया गया है अब उत्तर प्रदेशवासी ऑनलाइन/ऑफ़लाइन दोनों तरह से Uttar Pradesh Voter Id बनवा सकते हैं

स्टेप बाय स्टेप सारी चीजों की जानकारी नीचे के लेख के माध्यम से बताया गया है। जैसे के Uttar Pradesh Voter Id Card Online Apply, Voter Id Card Status, Voter Id Search by Name

Up Voter list, वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत 2021 आदि इन सारी चीजों के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस लेख के माध्यम से तो चलिए स्टेप बाय स्टेप शुरुआत करते हैं।

युपी वोटर लिस्ट कैसे देखें : Gram Panchayat Voter List Up 2021

Uttar Pradesh Voter List 2021 Download करना Up Pension Scheme से विकलांग/वृद्धा/विधवााओं को मिलेगा लाभचाहते हैं तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश वोटर लिस्ट 2021 के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा उस के बाद आपको अपने जिला को सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिखेगा उस में अपना जिला और आपका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन सा है वो सिलेक्ट कर लेना है

फिर Show पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके विधानसभा के अंतर्गत आनेवाले सभी Pooling Station Name का लिस्ट जाएगा

आपको पुलिंग स्टेशन को सिलेक्ट कर के View पर क्लिक कर देना है

उस के बाद दुसरा पेज खुलेगा उस में कैप्चा कोड भर कर View/Download पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आपके विधानसभा के Up Voter List ग्राम पंचायत Up 2021 Download PDF में हो जाएगा।

Documents Required For Voter I’d Card Apply

आवासीय प्रमाण पत्र Resistance Certificate 

जन्म प्रमाण पत्र        Birth Certificate 

दो पासपोर्ट साईज़ फोटो 2 passport size photo

Up Pension Scheme से विकलांग/वृद्धा/विधवााओं को मिलेगा लाभ

How Apply For Voter ID Card Online

If you checked your name in Up voter list in 2021 and your name is not available in the voter list, Then you should make the Voter I’d card online or offline .

आप में से बहुत सारे लोगों का सवाल था के How can I see voter I’d card online? और कुछ लोगों का ये भी सवाल था की How to apply voter I’d card online?

तो दोस्तों इन सारे सवालों का जवाब नीचे के लेख के माध्यम से दे दिया गया है ध्यान से पढ़िए और लाभ लीजिए।

नया वोटर कार्ड ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के प्ले स्टोर से Voter Helpline Number डाउनलोड कर लेना है फिर डाउनलोड करने के बाद एप्लिकेशन को ओपन करना है ओपन करते ही आप के सामने Term and condition आयेगा उस को पढ़ कर I Agree पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही डिस्प्ले पर दुसरा पेज खुलेगा लॉगिन करने के लिए लेकिन आप चाहें तो लॉगिन कर सकते हैं या फिर Skip बटन पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाना है

फिर से एक नया पेज खुलेगा उसमें Form के विकल्प पर क्लिक कर देना है उस के बाद Apply online new पर क्लिक कर देना है फिर New voter registration पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा।

वोटर आइडी कार्ड ऑफ़लाइन अप्लाई कैसे करें

अगर उत्तर प्रदेश के कोई व्यक्ति वोटर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने में सक्षम नहीं तो वो ऑफ़लाइन भी आवेदन कर सकते हैं

आवेदन करने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को Application फार्म Election Commission Of India (ECI) के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लेना फिर उस फार्म को अच्छे से भर कर

उपर बताये गये दस्तावेज़ों के साथ Election commision of India के ऑफिस में जाकर जमा करा देना है।

इस प्रकार से वोटर कार्ड युपी ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।

से भी पढ़ें:- Voter List Bihar 2021

Voter I’d Card Status Check Online

Uttar Pradesh Voter ID Card Status चेक करने के दो तरिके हैं पहला वेबसाइट के द्वारा वोटर कार्ड चेक कर सकते हैं

दुसरा तरीका है मोबाइल एप्लिकेशन द्वारा चेक कर सकते हैं

वोटर कार्ड स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट https://www.nvsp.in/forms/trackstatus  पर क्लिक कर देना है उस के बाद आप से Reference Number माँगा जाएगा रिफ्रेंस नंबर वो होता है जो वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद Reference number दिया जाता है उसी नंबर को Enter Reference I’d में डालकर Track Status पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही आपके डिस्प्ले पर आवेदन करने के बाद कहाँ तक पहुँचा वोटर कार्ड बनाने का प्रक्रिया वो दिखने लग जाएगा।

इस प्रकार से मोबाइल एप्लिकेशन द्वारा वोटर कार्ड स्टेट्स चेक कर सकते हैं

सबसे पहले मोबाइल प्ले स्टोर से Voter helpline app को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद उस एप्लिकेशन को खोलना है खोलने के बाद डिस्प्ले पर Voter helpline के विकल्प पर क्लिक कर देना है

फिर दुसरा पेज खुलेगा उस में Check Form Status पर क्लिक कर देना है

उसके बाद Reference Id डालकर Track Status पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से Voter I’d Card Check Online कर सकते हैं।

Voter Id Card Up Duplicate Copy

अगर आपका वोटर कार्ड खो गया है या ख़राब हो गया है या आप अपने वोटर कार्ड को सुधार कराने के लिए दिये हुए हैं लेकिन अभी सुधार नहीं हुआ और अब आप Duplicate Voter Id Card Download करना चाहते हैं तो

आप अपने मोबाइल एप्लिकेशन के द्वारा आसानी से कर सकते हैं

मोबाइल प्ले स्टोर से Voter helpline आप को इंस्टॉल कर लेना है फिर उसको ओपन कर लेना है और आपको Term and condition पढ़ कर I Agree पर क्लिक कर के Next पर क्लिक कर देना है

फिर Skip बटन पर क्लिक कर देना है दुसरा पेज खुलेगा उस में Form पर क्लिक कर देना है

क्लिक करने के बाद थोड़ा सा नीचे के स्क्रोल डाउन करेंगे तो issue of replacement का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है

क्लिक करने के बाद आप को अपना नाम डालना है उस के बाद आपके पास वोटर कार्ड नंबर है तो उसको Yes चिह्न मार्क लगा देना है या नहीं है तो No पर क्लिक कर देना है और next पर क्लिक कर देना है

Next करने के बाद एक फार्म खुलेगा उस में अपना Name , Father’s Name, Gender, Age, State, District और Constituency को सिलेक्ट कर लेना है और Proceed पर क्लिक कर देना है

फिर आपके सामने वोटर कार्ड का डीटेल डिस्प्ले पर दिखाई देगा फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है

फिर दुसरा फार्म खुलेगा उसमें आपको अपना पता डालना होगा जैसे के House no , street, Town/Village Pincode आदि इन सारी चीजों को भर कर Next पर क्लिक कर देना है फिर से दुसरा पेज खुलेगा उसमें Voter I’d Card duplicate बनवाने का कोई वजह लिखकर बताना होगा उस के बाद Gender, Mobile no, Email, Date of Birth ये सब भरकर Next पर क्लिक कर देना है

क्लिक कर ने के बाद तीन ऑप्शन दिया जाता है के आप किस के द्वारा अपना वोटर कार्ड मँगवाना चाहते हैंअपने हिसाब से सिलेक्ट कर देना है और Next बटन पर क्लिक कर देना है

उस के बाद आप से 25 रुपये का चार्ज लिया जाएगा वो आप को डिजिटल तौर पर पैसे का भुगतान कर देना हैऔर Confirm पर क्लिक कर देना है आप को एक Reference number दिया जाएगा उस को अपने पासरख लेना है।

Voter card apply
Image Source – Google | Image by –

भुलेख उत्तर प्रदेश 

वोटर आईडी कार्ड में सुधार: UP Voter ID Correction

दोस्तों आप लोगों में से काफ़ी लोगों का सवाल था की How to get voter ID card after correction ? वोटर कार्ड में नाम कैसे चेंज करें? और वोटर कार्ड संशोधन फार्म कैसे भरा जा सकता है इन सारे सवालों काजवाब निम्नलिखित है।

अगर आपको भी Voter ID card correction online करना चाहते हैं जैसे नाम का सुधार कराना या पतासुधार कराना या फिर जन्म तिथि का सुधार कराना चाहते हैं तो Voter ID card correction form भर करआसानी से अपने वोटर कार्ड में करेक्शन करा सकते हैं ,

वोटर कार्ड करेक्शन करने के लिए इस पोर्टल पर जाना है और Voter Portal के विकल्प पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आप को अपने गुगल आईडी से लॉगिन हो जाना है

लॉगिन होने के बाद Profile details form को भर देना है और Submit पर क्लिक कर देना है

फिर दुसरा पेज खुलेगा उस में अपने वोटर कार्ड सुधार करने के लिए Correction in voter I’d के विकल्प पर क्लिक कर देना है

अगर आप के पास वोटर आईडी कार्ड नंबर है तो yes करना है अगर नहीं है को No पर क्लिक कर देना अगर वोटर नंबर है तो निचे के खाली जगह में वोटर आईडी नंबर डाल देना है

और Proceed पर क्लिक कर देना है

फिर उस के बाद आपके सामने आपकी पुरी डिटेल जाएगी जैसे नाम , पिता का नाम, जन्म तिथि इत्यादि

उस के बाद आपको Save & Continue पर क्लिक कर देना है फिर आपको मोबाइल नंबर डालना होगा फिर आपके नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा वेरिफ़िकेशन के लिए

उस के बाद एक लिस्ट खुलकर डिस्प्ले पर दिखाई देगा के आपको Voter Id Card में किया सुधार कराने है जैसे Name, Date of birth, Photo ये सब की विकल्प मिलेगा आप को जो भी चीजों को सुधार कराना है उस पर टिक मार्क लगा देना है और Save & Continue पर क्लिक कर देना है

लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है की एक बार में आप तीन चीजों की सुधार एक साथ भी करा सकते हैं

फिर आपके सामने दुसरा पेज खुलेगा उस में आपको सुधार करने के लिए कहा जाएगा जैसे नाम का सुधार कराना है या फिर जन्म तिथि सुधार करना है फिर उसी हिसाब से एक प्रुफ भी अपलोड करना होगा ,

जिस में सब कुछ जैसे नाम पता ठीक हो उस को अपलोड कर देना है फिर Save & continue पर क्लिक कर के deceleration करने के लिए अपना नाम लिखकर Save & continue पर क्लिक कर देना है फिर दुसरा पेज खुलेगा उसमें सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है

सबमिट करते ही आप को Reference id दिया जाएगा उस आईडी से अपने पहचान पत्र का स्टेट्स चेक कर सकते हैं जैसे के आपका वोटर आईडी कार्ड अपडेट हुआ है की नहीं।

Uttar Pradesh Voter ID Helpline Number

Uttar Pradesh election commission head office का नंबर या ऑफिस का जानकारी लेना चाहते हैं तो निम्नलिखित जानकारी को पढ़ें।

पता :- 32 स्टेशन रोड लखनऊ 226001

फोन:- 0522-2630130

फ़ैक्स:- 0522-2630115 , 2630134

युपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना