Vishwakarma Sharm Samman Yojana: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

 Vishwakarma Sharm Samman Yojana उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्य नाथ ने प्रदेश के सभी प्रम्परागत मज़दूरों के हित में एक अनोखा पहल किया है राज्य सरकार द्वारा एक योजना चलाया गया है

जिसका नाम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना है इस योजना के तहत सरकार राज्य के छोटेछोटे मज़दूरों को निःशुल्क 6 दिनों को प्रशिक्षण देकर उनको अपना रोज़गार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता के रुप में 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक के राशि देने का एलान किया है,

लाभ लेने वाले लाभार्थी में नाई, बढ़ई, सोनार, लोहार, मोची, हलवाई, और दर्जी इत्यादि को शामिल किया गया है अगर आप इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं तो निम्नलिखित दिशा निर्देश को जानकारी लेकर Vishwakarma Sharm Samman Yojana पंजीकरण कर सकते हैं और पंजीकरण करने से पहले नीचे दिये गये उल्लेख को को पढ़ना जरुरी होगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य

दोस्तों विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के बारे में जानकारी देने से पहले इस योजना के उद्देश्य के बारे में बताना चाहूँगा इस योजना का उद्देश्य ये है की राज्य में बढ़ रहे बेरोज़गारी दर को घटाना है साथ ही छोटे छोटे मज़दूरों को आर्थिक सहायता के माध्यम से उनको आत्मनिर्भर बनाना है,

हम सभी जानते हैं देश में दिन ब्दिन बेरोज़गारी बढ़ती चली जा रही है और जिसके कारण देश के मज़दूर और छोटा व्यापारी को काफ़ी नुक़सान का सामना करना पर रहा है इन सारी समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने Vishwakarma Sharm Samman Yojana लेकर आइ है ताक़ि प्रदेश में बेरोज़गारी दर कम हो सके।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2021

श्रम विभाग वेबसाइट के मुताबिक़ इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सरकार ने प्रति वर्ष लमसम 15000 कारीगरों को रोज़गार देने का एलान किया है 

और जैसे जैसे लाभार्थी लाभ लेने के लिए अपना उत्साह दिखाएँगे उसी हिसाब से लाभार्थी लिस्ट में प्रति वर्ष के दर से वृद्धि किया जाएगा।

Vishwakarma श्रम सम्मान योजना का लाभ

इस योजना के तहत युपी के छोटे छोटे मजदुर को फ़्री ट्रेनिंग देकर उनका रोज़गार स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा ताकि कारीगर अपने कारीगरी से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके।

Vishwakarma Sharm Samman Yojana के तहत सरकार का लक्ष्य है की प्रति वर्ष कम से कम 15000 लोगों को ट्रेनिंग देकर उनको रोज़गार शुरू कराया जाएगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश के लाभ लेने वाले लाभार्थी जैसे सोनार, लोहार, मोची, नाइ, बढ़ई, टोकरी बुनने वाला, कुम्हार, हलवाई, जैसे लोग होंगे।

इस योजना के अंतर्गत 6 दिनों का ट्रेनिंग में होने वाले खर्चे जैसे खाना, पिना और रहने का खर्च पुरा सरकार उठाएगी और ट्रेनिंग भी निःशुल्क दिया जाएगा और साथ ही रोज़गार शुरु करने के लिए उनके काम में आने वाले टूल कीट भी मोहय्या कराया जाएगा।

इस योजना का भी लाभ उठाएँ:- पंडित दीनदयाल योजना

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2021 के पात्रता

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी का आयु 18 वर्ष से उपर का होना चाहिए

आवेदक उत्तर प्रदेश के मुल निवासी होना चाहिए

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Registration करने के लिए केवल सोनार, लोहार, मोची, नाइ, बढ़ई, टोकरी बुनने वाला, कुम्हार, हलवाई, जैसे लोग ही पात्र होंगे

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ परिवार के केवल एक ही व्यक्ति को मिलेगा

आवेदक किसी भी जाती/समुदाय से हों वह इस योजना के पात्र होंगे किसी भी तरह से किसी विशेष जाती और समुदाय का उल्लेख नहीं किया गया है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना पंजीकरण के लिए दस्तावेज

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना रजिस्ट्रेशन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी

आधार कार्ड Adhar Card

पहचान पत्र  Identity Card

निवासीय प्रमाण पत्र Resident Certificate

जाति प्रमाण           Cast Certificate

बैंक खाता              Bank account

मोबाइल नंबर         Mobile Number

पासपोर्ट साईज़ फोटो Passport size photo

ये भी पढ़ें:- भुलेख उत्तर प्रदेश 

Vishwakarma Sharm Samman Yojana Uttar Pradesh

Uttar Pradesh

योजना

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना

राज्य

उत्तर प्रदेश

आवेदकर्ता

राज्यके श्रमिक जैसे मोची,नाई, बढ़ई, सोनार, लोहार, टोकरी बुनने वाला, दर्ज़ी, कुम्हार, लोहार

लाभ

6 दिनों का फ्री ट्रेनिंग के साथ 10 हज़ार से 10 लाख रुपये तक का आर्थिक सहायता करना

श्रम विभागवेबसाइट

https:diupmsme.upsdc.gov.in

पंजीकरण प्रक्रिया

ऑनलाइन

हेल्पलाइन नंबर

1800-1800-888

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Registration

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना पंजीकरण करने के लिए सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा आपके पास वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उस में थाड़ा से स्क्रोल डाउन करके लास्ट में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजन उ॰ प्र॰ के नीचे आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है

उस के बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमें नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आप के सामने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना Online Form खुलकर जाएगा

उस फार्म में योजना का नाम, पिता का नाम, ज़िला, मेल, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, राज्य इन सारी चीजों को भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना

क्लिक करते ही Success लिख कर जाएगा और आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना रजिस्ट्रेशन का युजर नाम और पासवर्ड भी डिस्प्ले पर दिखने लग जाएगा और इस तरह से आप का रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक सफल हो जाएगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन 2021

सबसे पहले Vishwakarma Sharm Samman Yojana Official Website पर जाना होगा और पंजीकरण करते समय युजर नाम पासवर्ड मिला होगा उस से लॉगिन हो जाना है

लॉगिन करते ही आप के सामने श्रम रोज़गार योजना ऑनलाइन फार्म खुलकर जाएगा उसमे सबसे पहले व्यक्तिगत विवरण को भर देना है उसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक कर देना है

उसके बाद दुसरा पेज खुलेगा उसमें बैंक विवरण का पुरा डिटेल डालना होगा जैसे के बैंक का नाम , खाता संख्या , आई एफ एस सी कोड और खाता का नाम ये सारी चीजें डालकर Submit पर क्लिक कर देना है  आपका फार्म इस प्रकार से सबमिट हो जाएगा।

फिर आपको अपना दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड कर ना होगा आप के डिस्प्ले पर उसी समय बाएँ साइडमें दस्तावेज अपलोड का विकल्प दिखेगा आप को उस पर क्लिक कर देना है

क्लिक करते ही आप के सामने दुसरा पेज खुलेगा उसमें आपको दस्तावेज अपलोड करें के अंदर बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा लेकिन उस में सब से पहले फोटो पर क्लिक कर देना है उस में आपको 20 kb का फ़ोटो अपलोड कर देना है

फिर हस्ताक्षर ,आयु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पहचान पत्र आदि ये सारे दस्तावेज़ों को अपलोड कर देना है और Final Submission पर क्लिक कर देना है इस प्रकार से आप का आवेदन प्रक्रिया पुरी हो जाएगी।

Up Pension Scheme से विकलांग/वृद्धा/विधवााओं को मिलेगा लाभ

Vishwakarma Sharm Samman Yojana 2021 Helpline Number

अगर आप के पास किसी भी तरह से ऑनलाइन आवेदन करने में या पंजीकरण करने में समस्या रही है या फिर किसी भी तरह से श्रम सम्मान योजना को लेकर शिकायत है तो नीचे दिये गये हेल्पलाइन नंबर पर संपर्ककर सकते हैं।

2234956/+915122218401

Email:- [email protected] / [email protected]

उत्तर प्रदेश मे फ़्री कोचिंग करने के लिए क्लिक करें  :-Abhyuday Online Coaching