Voter List Bihar | वोटर लिस्ट बिहार 2021

Voter List Bihar | वोटर लिस्ट बिहार 2021

चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट बिहार 2021 के लिए अपडेट कर दिया गया है साथ ही अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो नाम जोड़ने का लिंक भी जारी कर दिया गया है

बहुत सारे लोगों का सवाल था की ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले ? इस लेख के माध्यम से ये जानकारी दिया गया है की नया वाला वोटर लिस्ट और पंचायत चुनाव वाला वोटर लिस्ट कैसे देख सकते हैं

और अपने नाम को Voter List Bihar में कैसे वेरिफाई कर सकते हैं इन सारी चीजों की जानकारी इस लेख के माध्यम से निम्नलिखित है।

वोटर लिस्ट बिहार 2021

Voter लिस्ट बिहार 2021

जैसा के आप सभी लोग जानते हैं की भारत में वोटर लिस्ट (पहचान पत्र) का रहना कितना महत्वपूर्ण है कोई भी काम अगर आप करना चाहते हैं या किसी के द्वारा करवाना चाहते हैं तो Voter Card का आवश्यकता पर ही जाता है,

चाहे आप कोई भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हों या फिर कोई भी फ़ार्म भरना चाहते हों या सीम कार्ड निकालने के लिए वोटर कार्ड का आवश्यकता पर ही जाता है इतना ही नहीं अगर आपका नाम Voter List Bihar में नहीं है तो आप बिहार में वोट देने के भी पात्र नहीं होंगे,

केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार द्वारा वोटर कार्ड को बहुत महत्वपूर्ण कार्ड समझा गया है इस लिए हम सब का दायित्व है की हम लोगों का नाम वोटर लिस्ट बिहार 2021 में दर्ज करवानी ही चाहिए इस लेख के माध्यम से ये सारी चीजें डिटेल में समझाया गया है और बताया गया है।

वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत बिहार 2021

बताना चाहूँगा की ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत बिहार को अपडेट कर दिया गया है अगर आप अपना नाम या अपने वार्ड के पुरे मेंबर का नाम वोटर लिस्ट में देखना चाहते हैं

तो नीचे दिये गये दिशा निर्देश को पालन करके आसानी से अपने पंचायत और वार्ड के हिसाब से नया नाम Voter List Bihar में देख सकते हैं।

सबसे पहले चुनाव आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट http://sec.bihar.gov.in पर जाना होगा आपके सामने बसाइट का होम पेज खुलेगा उसमें दाएँ तरफ Panchayat Voter List-2021 का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है,

फिर से दुसरा पेज खुलेगा उसमें आपको अपने जिला का नाम,प्रखंड का नाम, पंचायत का नाम , और वार्ड संख्या डालकर ठीक नीचे Mother roll पर टीक मार्क कर देना है और Download PDF पर क्लिक कर देना है,

आपके वार्ड के हिसाब से नया वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत बिहार 2021 का आपके डिस्प्ले पर दिखने लग जाएगा।

इस योजना का भी लाभ लें :- बिहार अल्पसंख्यक रोज़गार योजना 

Bihar Voter List में नाम मिलने पर क्या करें?

अगर आपका नाम Voter List in Bihar में नहीं दिख रहा है या गलती से कोइ दुसरे वार्ड के नाम से आवेदनहो गया है तो फिर भी आप वेरिफाइ कर के अपना नाम चेक कर सकते हैं इस का दुसरा तरीका ये है के इस वेबसाइट पर क्लिक कर के होम पेज पर जाएँ

होम पेज पर Search electoral roll पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने एक फार्म खुलेगा,

उस फार्म में जिला का नाम, प्रखंड का नाम, पंचायत का नाम, लाभार्थी का नाम, मातापिता/पति का नाम, लिंग, उम्र ये सारी चीजें भर कर नीचे Search पर क्लिक कर देना है अगर आपका नाम बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2021 में होगा तो आपका पुरा डाटा दिखने लग जाएगा।

Voter कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट

वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए काफी लोगों का सवाल था की वोटर कार्ड बनाने के लिए क्याक्या चाहिए तो बताना चाहूँगा की नीचे दिये गये दस्तावेज़ों में से किसी एक दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेगी

आधार कार्ड /पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/बिजली बिल/पासपोर्ट/जन्म प्रमाण पत्र 

इन सारे दस्तावेज़ों में से कोई एक दस्तावेज लगा कर Voter List Bihar में अपना नाम एड करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- बिहार बेरोज़गारी भत्ता 

वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन

Voter List Bihar वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन Bihar में करना अब बहुत आसान हो गया है और आप लोगों का प्रश्न भी था की मतदाता सुची में नाम कैसे जोड़े, अब आप घर बैठे कोई एक दस्तावेज लगा कर खुद से मतदाता सुची में अपना नाम जोड़ सकते हैं।

वोटर कार्ड बनाने के लिए एक अप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा उसका नाम है Voter helpline इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करके एप्लिकेशन पर क्लिक कर देना है और अपना युजर नाम और पासवर्ड से एप्लिकेशन को खोलना होगा

उसके बाद आप के सामने कइ विकल्प दिखाई देंगे उस में से Forms पर क्लिक कर के Apply online (new) पर क्लिक करना होगा उसके बाद New Voter Registration पर क्लिक करना होगा , उस के बाद आप को अपना नाम डालने को बोलेगा तो नाम डाल देना है फिर Let’s Start पर क्लिक कर देना है

फिर से एक नया पेज खुलेगा उस में Yes I m applying for the first time पर टीक मार्क कर देना है और Save & Continue पर क्लिक कर देना है फिर से एक नया पेज खुलेगा उस में पहले नंबर पर टीक मार्क कर देना है,

उसके बाद आपके सामने एक फार्म खुलेगा उस में State, Date of birth, और उपर दिये गये डॉक्यूमेंट में से किसी एक अपलोड कर देना है और Save & Continue पर क्लिक कर देना

फिर दुसरा पेज खुल जाएगा उस में फ़ोटो अपलोड करना होगा लिंग,और नाम, मोबाइल नंबर, इ-मेल ये सारी चीजें सिलेक्ट कर लेना है औरर Save & Continue पर क्लिक कर देना है ,

फिर से एक फार्म खुलेगा उसमें आप को अपने पता की पुरी जानकारी देनी है जैसे आप कहाँ से हैं और कहॉ रहते हैं इत्यादि और Save & continue पर क्लिक कर देना है आपका वोटर लिस्ट बिहार 2021 का आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार से पुरी हो जाएगी।

वोटर आईडी कार्ड में सुधार

काफी दिनों से आप लोगों का प्रश्न था कि वोटर कार्ड में नाम कैसे चेंज करें , और वोटर कार्ड में करेक्शन कैसे करे , वोटर card संशोधन , वोटर कार्ड करेक्शन ऑनलाइन इत्यादि इन सारे प्रश्न का उत्तर नीचे के लेख में दे दिया गया है ,

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से वोटर आईडी कार्ड में सुधार करना चाहते हैं तो मोबाइल के प्लेस्टोर से Voter Helpline नाम का एप्लिकेशन को डाउनलोड कर लेना है ,

फिर एप्लिकेशन पर क्लिक करते ही आप के सामने एक पेज खुलेगा उस में Forms पर क्लिक कर के Correction of entries (form 8) पर क्लिक कर देना है ,

क्लिक करते ही आवेदक का नाम डालने के लिए बोलेगा नाम डालकर Let’s start पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने एक और विकल्प दिखेगा उसमें आपको Yes I have voter I’d number पर टीक मार्क कर  के Next पर क्लिक कर दना है ,

फिर आप से EPIC I’d नंबर डालकर कर Proceed पर क्लिक कर के आप अपना नाम अपने मुताबिक़ सुधारकर सकते हैं।Voter List Bihar

सूचनाएँ

हम उम्मीद करते हैं की इस लेख के माध्यम सेके बारे में काफी जानकारी प्राप्त हुई होगी और मुझसे  जहां तक हो सका आप लोगों को और बहुत सारी जानकारी देने की कोशिश किया हुँ फिर भी अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पुछ सकते हैं।

इस योजना के बारे में भी जानें:- Student Credit Card Bihar