Widow Pension Yojana Delhi-दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2021

Widow Pension Yojana Delhi-दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2021

देश के राजधानी दिल्ली में विधवा महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार ने बहुत बड़ी राहत लेकर आइ है Widow Pension Yojana Delhi-दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2021 के तेहत सरकार ने हर विधवा महिला को हर माह 2500 रुपये भुगतान कर रही है यह योजना केवल विधवा महिला जिसका पति का देहांत हो गया हो या जो महिला तलाकशुदा हो उसका सहारा कोई नहीं रहता है उनको अपना जीवन यापन करना मुश्किल हो जाता है

और दुसरे की मोहताज हो जाती है एसे विधवा माताओं बहनों के लिए यह सुनहरा मौका है इस योजना से दिल्ली के लोगों के अंदर काफ़ी प्रसन्नता हो गया है और इस योजना का स्वागत कर रहे हैं तो आइए देखते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए किया कुछ करना होगा।

विशेषताएँ

इस योजना के लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको जनना होगा के इस योजना के पात्र कौन है? और इस योजना के पात्र कौन नहीं हैं? इस योजना के लाभ लेने के लिए

अवशयक दस्तावेज किया किया हैं? और आप आवेदन कैसे करें? और सरकार का उद्देश्य किया है? तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप इन सारी चिजों के बारे में।

दिल्ली सरकार का उद्देश्यWidow Pension Scheme Delhi

Widow Pension Yojana Delhi-दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2021 को लेकर दिल्ली सरकार का उद्देश्य यह है की देश के राजधानी के प्रतिएक महिला सशक्त बने और अपने उपर निर्भर बनकर ज़िन्दगी गुजारे किसी का मोहताज न बने दिल्ली सरकार विधवा महिला के साथ है दिल्ली सरकार हर माह उनके जीवन यापन करने के लिए 2500 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में डालेंगी।

दिल्ली विधवा पेंशन योजना के लाभ लेने के पात्र

इस योजना के पात्र दिल्ली के स्थान निवासी होना अनिवार्य होगा इस के लिए आपको दस्तावेज दिखाना होगा।दिल्ली विधवा पेंशन योजना के पात्र केवल दिल्ली के विधवा महिलाएँ उठा सकतीं हैं

जो तलाकशुदा हैं या उसका पति का मृत हो गया है।योजना का लाभ लेने के लिए 5 वर्ष तक दिल्ली के एक ही स्थान पर रहने का दस्तावेज भी दिखाना होगा।योजना का लाभ केवल 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाएँ उठा सकती हैं।दिल्ली विधवा पेंशन योजना के लाभ का पात्र वह हैं जिस महिला का सालाना आय 1 लाख से कम हैं।

विधवा पेंशन योजना के पात्र कौन नहीं है?

इस योजना के लाभ दिल्ली के सिवा कोई दुसरे राज्य के महिलाएँ नहीं ले सकतीं हैं।

जो महिला दुसरी शादी कर चुकी है वह इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

दस्तावेज की अवशयकताएँ

आधार कार्ड

आयु प्रमाण पत्र

स्व-घोषणा प्रमाण पत्र यह बताते हुए के लाभ लेने वालीं महिलाओं को कोई अन्य पेंशन नहीं मिलती है।

स्थानीय निवासी का प्रमाण पत्र

पति का मृत्यु प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

लाभार्थी का फ़ोटो

लाभार्थी का अपने नाम पर बैंक खाता नंबर

विधवा पेंशन कितनी मिलती है दिल्ली में?

विधवा पेंशन योजना दिल्ली

विधवा पेंशन योजना दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल द्वारा दिसंबर 2018 में शुरू किया गया था इस योजना के अंतर्गत प्रति एक विधवा महिलाओं को रुपये 2500 प्रति माह सीधे उन महिला के बैंक खाते में डालने का प्रावधान रखा है।

विधवा पेंशन कैसे देखें 2021?

Widow Pension योजना के आवेदन करने के लिए निचे निर्देश दिए गए हैं अगर आप चाहें तो ऑनलाइन/ऑफ़लाइन दोनों तरीक़े से आवेदन बहुत ही सरल कर सकते हैं।

Widow Pension Yojana Delhi-दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2021 ऑफ़लाइन आवेदन करें

विधवा Pension Yojana Delhi के लिए सबसे पहले उपर दिए गए सारी दस्तावेज को लेकर (Civil Service Center) नागरिक सेवा केन्द्र पर जाएँ वहाँ से एप्लिकेशन फार्म लेकर अच्छे से भर दें और नागरिक सेवा केन्द्र के अधिकारी को वो फार्म दे दें और वह आपका फार्म वेरिफ़िकेशन करेंगे अगर वेरिफाइ हो गया तो उस दिन से आपका पेंशन चालू हो जाएगा।

 दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चहते हैं तो निचे दिए गए दिशा निर्देश का पालन करें,सबसे पहले दिल्ली सरकार के दिल्ली विधवा पेंशन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/ पर जाएँहमें सबसे पहले New User पर क्लिक कर के User Name और password बनाना है

फिर से home page पर जाकर Register User Login पर क्लिक करना है और बनाये हुए User name password डालकर login हो जाना हैआपके सामने एक पेज होगा उसमे Apply online _ Apply for services पर क्लिक करना है

एक नया पेज खुलेगा उसमें दिखेगा Women & child Department उसमे जाक Apply पर क्लिक करना है
हमारे सामने एक फॉर्म खुलेगा उसे आपको अच्छे से फॉर्म भर देना है उसके बाद Continue पर क्लिक करना है।

फिर फॉर्म खुलेगा उसमे आपको किस लिए आवेदन करना है उसके मुताबिक आपको फॉर्म भरना होगा जैसे Divorce/Widow/ उसके बाद Gender, Date of birth, इतियादी अच्छे से भर कर Continue to next पर क्लिक करदेना है।

 एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपना दस्तावेज अपलोड करना होगा जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पात्र, मोबाइल नंबर, इतियादी दस्तावेजअच्छे से अपलोड करने के बाद हमें ये देखना है के कोई भी तरह के error का मैसेज नहीं आना चाहिए फिर आखिर में Continue to Final Submit पर क्लिक कर देना है

उसके बाद आपको एक final submit का Application successful का एक रिसिप्ट दिखेगा डिस्प्ले पर उसको प्रिंट करवा कर अपने पास रखना है आपको केवल इतना करके छोड़देना है।

अगर आप भारत सरकार द्वारा कोई भी योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए योजना पर जाकर क्लिक करें या यहाँ क्लिक करें

 

Widow Pension Yojana Delhi-दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2021 के बारे में अगर कोई भी प्रशन हो तो किर्पया कर के नीचे कमेंट कर आप पूछ सकते हैं।