जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना Online registration 2020-2021

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना Online registration 2020-2021

दिल्ली सरकार के ओर से गरीब अनुसूचित जन जाति के लिए दिल्ली सरकार एक सुनहरा अवसर लेकर आई है दिल्ली सरकार के द्वारा गरीब छात्र-छात्राओं के लिए जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना Online registration 2020-2021 के तेहत मुफ़्त कोचिंग करा रही है

अब दिल्ली के छात्र-छात्राओं को कोचिंग का पैसा नहीं देना पड़ेगा इतना ही नहीं सरकार के ओर से लाभार्थी छात्रों को स्टायपेंड की सुविधा भी प्रदान करने का एलान किया गया है हर छात्रों को प्रति माह 2500 रुपये छात्रवृत्ति के रुप में निर्धारित की गइ है।

mukhyamantri pratibha vikas yojana

 दिल्ली सरकार का लक्ष्य

जैसा के आपलोग जानते ही होंगे दिल्ली सरकार शिक्षा पर ज़्यादा ज़ोर दे रही हैं दिल्ली सरकार का लक्ष्य है की दिल्ली की कोई भी छात्र छात्राएँ ग़रीबी के कारण शिक्षा से वंचित न रह सके

इसलिए दिल्ली सरकार ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना Online registration 2020-2021 के तेहत हर वह ग़रीब बच्चा जिसे पैसा न होने के कारण भी सरकार के मदद से वह शिक्षा हासिल कर सकते हैं।

बताना चाहूँगा की अभी Competition का दौड़ है हर बच्चा परिक्षा में पास होने के लिए उनको कोचिंग की ज़रूरत पड़ती ही है उनमें जो बच्चे अमीर परिवार से आते हैं उनको कोई दिक़्क़त नहीं होता है

वह अपने पैसे के दम पर अच्छी कोचिंग करके पास हो जाते हैं लेकिन वहीं पर गरीब बच्चे जिनके आर्थिक स्थित ख़राब है वह परिक्षा में पिछर जाते हैं क्योंकि उन्हें न अच्छी कोचिंग मिल पाती है और

न ही किसी भी तरह का सुविधा इस के लिए दिल्ली सरकार ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का आग़ाज़ किया है।

इस योजना की शुरुआत पहले से ही थी लेकिन केवल पहले SC कैटेगरी के लिए ही थी और केवल 40 हज़ार रुपये ही आर्थिक साहायता के रुप में दिया जाता था लेकिन अभी सरकार इस योजना में कुछ बदलाव लाइ हैं

तो निचे देखते है किया कुछ बदलाव किया है लेकिन इस से पहले बता दु की जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2021 के तेहत अब SC/ST/OBC और General कैटेगरी के बच्चे भी अब लाभ ले सकते हैं ।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का लाभ

अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग की योजना है इस योजना के तहत IAS /UPSC जैसी प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी करने के लिए मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का शुरुआत किया गया है
पिछड़े समुदाय जैसे SC/ST/OBC और जनरल कैटेगरी के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के लिए मुफ़्त कोचिंग स्कीम की शुरुआत की गइ है
दिल्ली सरकार Mukhyamantri Free Coaching Scheme के तहत प्रतियोगी परिक्षा पास करने और नौकरी दिलाने में मदद करती है
मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना Delhi के तहत मुफ़्त कोचिंग और छात्रवृति के अलावा 2500 रुपये स्टायपेंड के रुप में भी प्रदान करेगी।

दिल्ली सरकार का कोचिंग इन्स्टिट्यूट का पैनल

दिल्ली सरकार द्वारा एक पैनल बनाया गया है कोचिंग इन्स्टिट्यूट का जिनके साथ दिल्ली सरकार ने एग्रीमेंट किया है कोचिंग इन्स्टिट्यूट सरकार का काफ़ी कम मुल्य में ऑफ़र किया है इस कोचिंग इन्स्टिट्यूट में अगर दिल्ली के किसी भी बच्चे का एडमिशन होता है,

तो सरकार उस इन्स्टिट्यूट को पैसा देगी बच्चे को पैसा नहीं देने पड़ेगा।और कुछ इन्स्टिट्यूट एसे  हैं जो काफ़ी महँगे हैं जिनसे सरकार द्वारा एडमिशन का कोइ बात नहीं हुई है उस इन्स्टिट्यूट में अगर बच्चे एडमिशन कराते हैं तो सरकार लिमीट तक ही साहायता मोहय्या कराएगी।

Delhi Electric Vehicle Policy 2021

 कोचिंग के लिए फीस की सीमाएं

Professional courses for admission (Engineering/Medical/NDA/CDS/etc 11 माह 1 लाख रुपये
Group A और Group B एग्ज़ाम के लिए 6 माह 50000 रुपये
Other Group A & Group B Exam conducted by state public service commission offer exam  5माह 30000 रुपये
Group C पोस्ट के लिए   4 माह    25000 रुपये 4 माह 25000 रुपये
Interview कोचिंग के लिए 10000 रुपये

मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना Delhi के पात्रता

 

एसे छात्र छात्राएँ जिनके परिवार का वार्षिक आय 200000 लाख या उस से कम है एसे छात्रों को शत प्रतिशत मुफ़्त Jai Bhim Mukhyamantri Yojana 2021 का लाभ मिलेगा
यदि अगर किसी लाभार्थी का वार्षिक आय 2 लाख से 6 लाख रुपये हैं तो Mukhyamantri Free Coaching Scheme के तहत छात्रों को 75% प्रतिशत तक का लाभ दिया जाएगा और 15 % छात्र के परिवार को कोचिंग फीस भरना पड़ेगा।

बच्चा दिल्ली का निवासी होना चाहिए तब ही इस योजना के पात्र होंगे।
10वीं और 12वीं कक्षा दिल्ली के ही किसी विधालय से पास होना चाहिए।
free coaching scheme delhi

योजना के लाभ लेने के लिए दस्तावेज की ज़रूरत

आधार कार्ड
राशन कार्ड
निवासीय प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
10वीं और 12वीं कक्षा का पास सर्टिफिकेट
कोचिंग एडमिशन प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ें :- Delhi Driver Yojana: 5000 Online Form 2021

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना दिल्ली

लोक सेवा आयोग (UPSC)के ग्रुप A और ग्रुप B स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) रेलवे नियुक्ति बोर्ड और न्यायिक सेवा के तैयारी कर रहे छात्र इस योजना के लाभ उठा सकते हैं

राज्य के लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप A और ग्रुप B का एग्जाम तैयारी कर रहे छात्र भी इस योजना के तहत मुफ्त कोचिंग का लाभ ले सकते हैं

बैंक या बिमा कंपनी और सार्वजानिक छेत्र के उपकर्म में अधिकारी स्तर का एग्जाम का तैयारी मुफ्त सर्कार के मुफ्त कोचिंग द्वारा लाभ ले सकते हैं
IIT, Medical , CAT, इतियादी प्रतियोगिता के लिए तैयारी करने वाले छात्र इसका लाभ ले सकते हैं।

योजना लाभ पाने की शर्तें  

एक छात्र इस योजना का लाभ केवल 2 बार ही ले सकते हैं ।
दूसरी बार एडमिशन लेने में कुल फीस के केवल 50 फीसदी रकम सरकार के ओर से उठाई जाएगी।

छात्रों को कोचिंग सेंटर में नियमित क्लास करना होगा बिला किसी वजह 15 दिन तक कोचिंग नहीं करने पर इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
कोचिंग का लाभ लेने में सरकारी और और निजी स्कूल का छात्रों का अनुपात 75 और 1/ 2 /5 होगा ।
कोचिंग क्लास आने जाने के लिए छात्रों को 2500 रूपये का स्टायपेंड मिलेगा।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Coaching List PdF

दोस्तों आप लोगों में से काफ़ी लोगों का सवाल था की मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का इंस्टीट्यूट लिस्ट किया है और दुसरा सवाल ये था कि Jai bhim yojana registration 2021 last date किया है?
दोस्तों आप लोगों को बताना चाहूँगा की 2021 में प्रतिभा विकास योजना का रजिस्ट्रेशन करने का लास्ट के बारे में अभी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दिया गया है सरकार द्वारा और मुफ़्त कोचिंग लिस्ट पीडीएफ़ में देखना चाहते हैं तो बताना चाहूँगा के दिल्ली सरकार अभी मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजने ऑफिसियल वेबसाइट को मैंटेनेंस पर डाले हुआ है जब भी वेबसाइट करते हैं डिस्प्ले पर Site under maintenance , Kindly Visit the site after sometime जा से लिख कर आता है इस लिए कोई अपडेट निकल कर नहीं आया है ,
इस तरह के बहुत सारे सवाल हैं लोगों का लेकिन जैसे ही सरकार का वेबसाइट अच्छे से काम करने लगेगा इस वेबसाइट के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के बारे सारी जानकारी को नये तरीके से अपडेट कर दिया जाएगा।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना Online registration

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए किसी भी कोचिंग सेंटर की परीक्षा को पास करना होगा उसके लिए कुछ ध्यान देना होगा

सबसे पहले आपको सेंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्टर करने के लिए जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा और ध्यान रहे के साड़ी जानकारी सही होनी चाहिए और फॉर्म को ऑनलाइन Submit करें या फिर सेंटर पर जाकर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

कहाँ पर जाकर फॉर्म भरें ?

दिल्ली में ही (PLA) Pahuja Law Academy जो मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंदर में आ गया है वहाँ पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं Pahuja Law Academy का पता नीचे है

212 D- Second Floor , Mukharjee Nagar ,
Delhi – 110009.
या फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं

 विजय नाम का एक लड़का जिन के लिए एक सपना जैसा था IIT करना

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना online registration 2020-2021

एक रिपोर्ट के मुताबिक विजय नाम का एक लड़का जिन के लिए एक सपना जैसा था IIT करना लेकिन इस योजना के तहत IIT में एडमिशन मिल गया आज वो लड़का बहुत खुश है

और विजय का कहना है के कोई भी विद्यार्थी अपना Goal फिक्स रक्खे और हार न माने तो बच्चे अपने मुकाम तक पहुँच सकते हैं और विजय का सोच ये भी है के आगे भविष्य में वो यतीम बच्चे को पढ़ाएंगे ताकि कोई भी यतीम या गरीब बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत अगर आपके मन में कोई भी प्रशन है तो किर्पया करके नीचे कमेंट करके जरूर पूछें।

भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा किसी भी योजना के लाभ लेने के लिए यहाँ क्लिक करें या फिर नीचे दिए गए योजना के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

Rajiv Gandhi Swavlamban Rozgar Yojna