प्रधान मंत्री जन औषधि योजना Near Me

प्रधान मंत्री जन औषधि योजना Near Me

दोस्तों आज मैं आपको प्रधान मंत्री जन औषधि योजना Near Me के बारे में पुरी डीटेल में बताने जा रहा हूँ ये योजना भारत सरकार 2008 में लेकर आयी थी

लेकिन इस योजना पर कोई काम नहीं हुआ था लेकिन जब सरकार बदली 2014 में उसके बाद इस योजना पर काम होना शुरू होगया है Pardhan Mantri जन औषधि योजना के तेहत भारत के कोई भी व्यक्ति मेडिकल स्टोर खोल सकता है।

इसके लिए सरकार के ओर से 2.50 लाख रुपये तक का राशि भी दिए जा रहे हैं ताकि प्रधान मंत्री जन औषधि योजना Near Me के तहत जो व्यक्ति मेडिकल स्टोर खोलने के इच्छुक हैं वह अच्छे से खोल सकते हैं आइये हम जानते हैं किस तरह से इस योजना के तहत लाभ मिल सकता है ।

प्रधान मंत्री जन औषधि योजना Near Me

 

सरकार का उद्देश्य

Pardhan Mantri  जन औषधि योजना का उद्देश्य है की जो बेरोज़गार है उन लोगों को रोज़गार मिले और लोगों तक कम से कम क़ीमत में दवाइ पहुँच सके

दोस्तों इस योजना के तहत सरकार चाहती है के जिस दवाइयों की क़ीमत 500 रुपये है उसको 100 रुपये में लोगों तक पहुँचाया जा सके और इस पर काम भी बहुत तेज़ी से हो रहा है

तो दोस्तों देखते हैं लाभार्थी को 2.50 लाख रुपये मेडिकल स्टोर के लिए कैसे उठा सकते हैं।

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन 

कौन खोल सकता है मेडिकल स्टोर ?

PMJBY के तहत पहले तो डॉक्टर मेडिकल स्पेशलिस्ट बी फार्मा इत्यादि ही पात्र थे लेकिन अभी सरकार के ओर से सबको अनुमति दे दी गई है भारत के कोई भी व्यक्ति प्रधान मंत्री जन औषधि योजना के था मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

प्रधान मंत्री जन औषधि योजना की विशेषताएँ

अगर आप बे रोज़गार हैं या फिर आप अपना खुद का कोई व्यवसाय करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है सरकार आपको आगे बढ़ाने की पुरी सहायता करेगी

बस आपको समय देना है प्रधान मंत्री जन औषधि योजना Near Me के तहत जब आप अपना मेडिकल स्टोर खोलेंगे तो सरकार आपको सहायता के रुप 2.50 लाख रुपये देगी।

पुरे देश में इस योजना के तहत सबसे कम रेट में सरकार दवाइ मोहय्या कराएगी अगर आप इच्छुक हैं और आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिये गए दस्तावेज़ों के साथ आवेदन ऑनलाइन या ऑफ़लाइन दोनों तरह से कर सकते हैं

अगर आपको आवेदन करना है तो नीचे ऑनलाइन या ऑफ़लाइन अप्लाई करने का दिशा निर्देश से आवेदन कर सकते हैं।

 

प्रधान मंत्री जन औषधि योजना के लाभ

PMJJBY के तहत अगर लाभार्थी दवा बेचते हैं तो दवा पर दिये गए प्रिंट के हिसाब से सरकार लाभार्थी को 20 प्रतिशत मुनाफ़ा देगी
और हर एक साल पर महिना के हिसाब से 10% इंसेंटिव के रुप में ज़्यादा देगी और ये इंसेंटिव महिने का 1000 रुपये तक सिमित रहेगा।
Pardhan Mantri जन औषधि योजना के तहत
SC/ST या कोई दिव्यांग व्यक्ति मेडिकल स्टोर खोलता है तो सरकार 50 हज़ार रुपये मुल्य तक की दवाई एडवांस में उपलब्ध करवाएगी।

प्रधान मंत्री जन औषधि Kendra Near Me

अगर आप प्रधान मंत्री जन औषधि योजना Near Me के बारे में पता लगाना चाहते हैं तो सब से पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है फिर PMBJP पर क्लिक करके PMBJP Kendra पर क्लिक कर देना है
उसके बाद Select Type में केन्द्र सिलेक्ट करना है State Select में अपने राज्य का नाम डाल देना है फिर Select District पर क्लिक करके अपना जिला का नाम सिलेक्ट करना होगा
और Search पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से नज़दीकी औषधि केन्द्र के पता लगा सकते हैं।

Pardhan Mantri जन आरोग्य योजना Hospital List

अगर आप हॉस्पिटल का लिस्ट देखना चाहते हैं तो सबसे पहले सरकारी वेबसाइट पर जाएँ फिर PMBJP पर क्लिक करके AB PM-JAY Hospital पर क्लिक करके
Select hospital करके Search पर क्लिक कर देना है आपके सामने डिस्प्ले पर Pardhan mantri जन आरोग्य योजना के हॉस्पिटल लिस्ट दिखने लग जाएगा।

जन औषधि Product List PDF

PMJAY के तहत औषधि product list का PDF में डाउनलोड करना चाहते या देखना चाहते हैं तो दिये गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana Eligibility

दोस्तों PMJAY के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जैसे डॉक्टर,नर्स,सरकारी/ग़ैर सरकारी संगठन या फिर फार्मासिट इत्यादि
इस योजना के तहत SC/ST और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सरकार 50 हज़ार रुपये तक की दवाइयाँ एडवांस देने का भी प्रावधान रखा गया है।
Pardhan Mantri Jan Aushadhi Yojana

प्रधान मंत्री जन औषधि योजना Official Website

अगर आप और महत्वपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं या फिर सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं।

प्रधान मंत्री जन औषधि योजना Apply Online

इस योजना को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट http://janaushadhi.gov.in पर जाना होगा फिर उस में menu पर क्लिक करके

Apply for PMBJK पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा और उसमें Apply online पर क्लिक कर देना है फिर अपसे user I’d और Password माँगेगा अगर आप इस वेबसाइट पर नये हैं तो Register Now पर क्लिक कर देना है

उसके बाद आपके सामने एक छोटा सा रजिस्ट्रेशन फार्म दिखाई देगा आपको उस फार्म को अच्छे से भरकर रजिस्ट्रेशन करा लेना है उसके बाद फिर से user I’d और पासवर्ड डालकर login हो जाना है

फिर आवश्यकता अनुसार फार्म भरकर अप्लाई कर देना है। दोस्तों इस प्रकार से प्रधान मंत्री जन औषधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑफ़लाइन अप्लाई PMJBY के लिए कैसे करें?

ऑफ़लाइन अप्लाई करने के लिए आपको ठीक उसी तरह सबसे पहले सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट  http://janaushadhi.gov.in पर जाना है

और menu पर क्लिक करके Apply for PMJBK पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें आपको Offline Apply का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके फार्म डाउनलोड कर लेना है।

और फार्म को भर कर ठीक उस फार्म के नीचे पता दिये हुआ होगा कि आवेदन फार्म कहॉ सबमिट करना है तो फार्म डाउनलोड करने के बाद उस फार्म को भर देना है

दिया गया पता पर डॉक्यूमेंट और फार्म को सबमिट कर देना होगा इस प्रकार से प्रधान मंत्री जन औषधि योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं।

ICDS समेकित बाल विकास योजना 2021 

प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र Helpline Number

PMJAY के बारे में कोई शिकायत है है या फिर कोई महत्वपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं या आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे दिये गये नंबर द्वारा आधिकारियो से बात कर सकते हैं।

ई-मेल [email protected] / 18001808080

दोस्तों हम ने पुरी कोशिश किया है प्रधान मंत्री जन औषधि योजना के बारे में जानकारी देने की फिर भी अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो नीचे के कमेंट बॉक्स में जाकर प्रश्न पुछ सकते हैं।