दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा गारंटी योजना

दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा गारंटी योजना

दिल्ली के छात्र छात्राओं के लिए ख़ुशख़बरी है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के ओर से एलान किया गया है की दिल्ली के गरीब वंचित छात्र-छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा गारंटी योजना का शुरुवात किया गया है,

इस योजना के तहत अगर दिल्ली के कोई भी छात्र/छात्रा 10वीं या 12वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो दिल्ली सरकार द्वारा चलाये गए Delhi govt higher education loan guarantee scheme के तहत

दिल्ली सरकार द्वारा बैंक से ऋण लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं दिल्ली सरकार अरविन्द केजरीवाल का कहना है की इस योजना के तहत दिल्ली सरकार अपने जिम्मे पर 10 लाख रूपये तक का लोन बैंक से दिलाएगी।

Delhi education loan scheme

कौन पात्र है इस योजना का ?

दिल्ली के जो भी  छात्र छात्राएँ  डिप्लोमा / डिग्री जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा गारंटी योजना के तहत बैंकों को अपनी सामान्य ब्याज दरों पर निशुल्क लगाने की अनुमति है।

हालांकि, सरकार ने बेस रेट + 2% की ऊपरी कैप रखी है। यह योजना यह भी सुनिश्चित करती है कि शिक्षा ऋण प्राप्त करने वाले परिवारों से किसी भी प्रकार का प्रसंस्करण शुल्क नहीं लिया जाएगा।

वह छात्र छात्रा जो 10वीं और 12वीं का शिक्षा दिल्ली मै प्राप्त क्या हो चाहे वो दिल्ली का रहने वाला हो या भारत के कोई दूसरे राज्य से क्यों न हो।छात्रों से कोई पूर्व भुगतान राशि भी नहीं ली जाएगी।

इसके अलावा, अगर किसी भी कारण से छात्र अपनी अवधि के भीतर पाठ्यक्रम पूरा करने में सक्षम नहीं है, तो 2 साल का एक्सटेंशन परमिट के लिए आवेदन कर सकता है आवेदन स्वीकार होगा।

Delhi Gov Higher Education Loan Scheme 2021

दिल्ली सरकार का मुख्य उद्देश्य ये है की प्रदेश के कोई भी छात्र-छात्राएँ चाहे वह कोई भी धर्म जाति से संबंध रखते हो वह अच्छे से अच्छा उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके

कोई भी छात्राएं शिक्षा से वंचित न रह जाएँ अगर कोई व्यक्ति गरीब है उच्च शिक्षा अपने पैसे से नहीं कर सकते तो दिल्ली सरकार के ओर से आप सब के लिए ही ये योजना बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:- लाडली योजना दिल्ली 

स्कालरशिप के लिए अप्लाई कैसे करें?

Delhi scholarship scheme

सबसे पहले आपको सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट Delhi.gov.in पर जाएँ

उसके बाद क्लिक करें Klick here to Delhi Doorstep Delivery of Public Services

Helpline Center पर उसके बाद आपसे मोबाइल नंबर मांगेगा sign in होने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर डालें फिर आपको एक OTP आएगा आपके मोबाइल प वो OTP डालकर Login कर देना है उसके बाद अप्लाई का प्रोसेस चालू हो जायेगा।

Login पर क्लिक करते ही आपके सामने 4 स्टेप आएगा New service request लिख कर आएगा उसमे Service detail, Citizen Detail, Appointment Details, Review,
इन चारों स्टेप को अच्छे से भर देना है उसके बाद Continue पर क्लिक कर दें और अपने समय के मुताबिक अपॉइंटमेंट ले लें,

फिर उस समय पर सरकारी कर्मचारी आपके पास आएगा आपके पास से डाक्यूमेंट्स लेने के लिए आपको डाक्यूमेंट्स उनको दे देना होगा जब आपका ऑनलाइन आवेदन सबमिट होगा तो

आपको एक Service request number मिलेगा उसको आपको संभाल कर रखना बस इतना आपको करना होगा आप अपने मोबाइल से भी आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप और महत्वपूर्ण जानकारी लेना चाहते है तो दिल्ली सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट Delhi.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

रोज़गार बाज़ार दिल्ली सरकार

Rojgar bazar Delhi

 

दिल्ली सरकार उच्च शिक्षा गारंटी योजना के साथ इस लोकडाउन के दौड़ में दिल्ली सरकार के ओर से एक अच्छी पहल की गई हैं इस लोकडाउन में बहुत सारे परवाशी मजदूर का नौकरी छूट गया

और बहुत साड़ी कंपनी के पास काम तो बहुत हैं लेकिन काम करने वाले मज़दूर नहीं मिल पा रहे हैं जिससे कंपनी चालु किया जाये,

इस सब को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक Job portal लांच किया हैं जिस के द्वारा मज़दूर ढूंढने वाले कंपनी के मालिक

सरकारी वेबसाइट पर जाकर मज़दूर ढूंढ़ सकते हैं और परवाशी मज़दूर जिन का नौकरी छूट चुकी हैं वो भी आसानी से इस वेबसाइट द्वारा नौकरी ढूंढ सकते हैं,

तो चलिए देर किस बात की अगर आपके पास नौकरी नहीं हैं या आप मज़दूर ढूँढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार ऑनलाइन अपने लिए अच्छी नौकरी ढूंढ कर एक अच्छी नौकरी कर सकते हैं।

दिल्ली जॉब पोर्टल रजिस्ट्रशन कैसे करें?

Delhi job Portal

अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं या स्टाफ ढूंढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।
सबसे पहले दिल्ली सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://jobs.delhi.gov.in/ पर जाएँ उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें लिखा होगा हमें नौकरी चाहिए और हमें स्टाफ चाहिए अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको हमें नौकरी चाहिए पर क्लिक करना हैं,

और अगर आपको स्टाफ चाहिए तो आपको हमें स्टाफ चाहिए पर क्लिक करना हैं उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा उसके बाद आपके नंबर पर OTP जायेगा उस OTP को डालने के बाद आपको पुष्टी करना हैं,

उसके बाद आपके सामने नौकरी का पूरा फेहरिस्त खुल जायेगा उसमें आप अपने हिसाब से मनपसंद नौकरी को सेलेक्ट कर के आगे बढे पर क्लिक कर देना हैं उसके बाद एक नया फॉर्म भरने के लिए एक पेज खुलेगा उस फॉर्म को अच्छे से भर देना उसके बाद सबमिट पर क्लिक करके सबमिट कर देना हैं,

और मै बताना चाहूंगा के यहाँ पर कुछ गलत आदमी भी हो सकते हैं तो उनलोगों से सावधान होकर अप्लाई करें।

इस योजना का भी लाभ लें :- दिल्ली जल बोर्ड नया पानी कनेक्शन ऑनलाइन 

सुचनाएँ

अगर आप केंद्र सरकार द्वारा या राज्य सरकार द्वारा और बहुत साड़ी योजना का लाभ लेना चाहते हैं जैसे के रोजगार मेला उप (UP)/बिहार फसल सहायता योजना ऑनलाइन करें/प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

तो इस लिंक पर क्लिक करें अगर आप केंद्र सरकार द्वारा या राज्य सरकार द्वारा और बहुत साड़ी योजना का लाभ लेना चाहते हैं जैसे के रोजगार मेला उप (UP)/बिहार फसल सहायता योजनाऑनलाइन करें/प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कैसे आवेदन करें? तो इस लिंक पर क्लिक करें