Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

बिहार सरकार किसानों के लिए Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana शुरू किया है इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खाते में 7500 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक का राशि किसानों के खाते में डालने का एलान कर दिया है। 

जैसा के आप सभी जानते हैं कि बिहार में हमेशा मौसम खाराब होने के कारण या प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को काफ़ी नुक़सान का सामना करना पड़ जाता है इस लिए बिहार सरकार ने Bihar Fasal Sahayata Yojana के तहत किसानों को आर्थिक मदद करने का फ़ैसला किया है,

अगर आप किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दिये गये दिशा निर्देशों को पालन करते हुए Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Online Application फार्म भरकर लाभ ले सकते हैं।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021

प्रकृति आपदा, या मौसम खराब होने के कारण अगर आपके फसल में 20% तक भी नुकसान होता है तो बिहार सरकार द्वारा 7500 रूपये तक का धन-राशि सीधा आपके बैंक खाते में डाली जाएगी  |

अगर दूर्भाग्यवश 20% से ज्यादा फसल नुकसान होता है तो प्रति हेक्टर के दर से 10000 रूपये तक धन-राशि प्रदान किया जायेगा इस योजना में सरकार द्वारा रैयत कृषक एवं गैर रैयत कृषक दोनों को ध्यान में  रखा गया है अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा |

Fasal sahayata Yojana Bihar के लिए दिशा निर्देश

(1) एक फोटो (50 KB के अंदर में होनी चाहिए)
(2) बैंक खाता के पासबुक (PDF) फाइल में )
(3) आवासीय प्रमाण-पात्र (PDF) फाइल में )
(4) पहचान पात्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य प्राप्त हो PDF फाइल में )

और में  बताना चाहता हुँ के बिहार सरकार द्वारा बिहार फसल सहायता योजना में आवेदन करने के लिए 3 वर्ग में रखा गया है और इन तीनों वर्गों के लिए अलग-अलग दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी तीन वर्ग जैसे की (1) रैयत कृषक (2) गैर रैयत कृषक (3) रैयत एवं गैर रैयत कृषक 

रैयत किसे कहते हैं?

आप लोगों एक सवाल था की रैयत किसे कहते हैं? और रैयत का क्या अर्थ है? गैर रैयत कृषक उसे कहते हैं जो दूसरों की जमीन बटाई पर लेकर अपनी खेती करते हैं और रैयत किसान वह होता है जिसके पास अपनी जमीन हो अपने नाम पर खेती बारी हो उस रैयत कृषक कहते हैं।

इस योजना का भी लाभ लें:- Bihar Berojgari Bhatta Yojana Online 2021

रैयत-कृषक के लिए दस्तावेज़ (For Riyot Cultilator)

(1) खेत का प्रमाण-पात्र (Land Certificate)
(2) रैयत कृषक के जमीन का रसीद ( Land Receipt of Raiyat Farmer)

अगर आपके पास स्व-घोषणा प्रमाण-पात्र का फॉर्म नहीं है तो आप इस वेबसाइट pacsonline.bih.nic.in पर क्लिक करें उसमे आपको रैयत कृषक दिखेगा उसको पढ़कर उसपर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें फिर उस फॉर्म को भरके आप नेट द्वारा अपलोड कर दें |

गैर रैयत कृषक के लिए दस्तावेज़ (For Non-Raiyat Cultivator)

(१) स्व-घोषणा प्रमाण-पत्र (Self Declaration Certificate)
अगर आपके पास स्व-घोषणा प्रमाण-पात्र का फॉर्म नहीं है तो आप इस वेबसाइट pacsonline.bih.nic.in पर जाएँ उसमे आपको गैर रैयत कृषक दिखेगा उसको पढ़कर उसपर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें फिर उस फॉर्म को भरके आप नेट द्वारा अपलोड कर भेज दें |

रैयत-कृषक और गैर-रैयत कृषक के लिए दस्तावेज़ (For Raiyat And Non Raiyat Cultivator)

(1) भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate)
(2) स्व-घोषणा प्रमाण-पत्र (Self Declaration Certificate)

ये भी पढ़ें:- Post Matric Scholarship Bihar 2021

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021

बिहार फसल सहायता योजना खरीफ 2021 

किसानो को फसल सहायता योजना 2021 के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का सूचि कुल 38 राज्यों निम्नलिखित दिया गया है बिहार फसल सहायता योजना वेबसाइट पर 16 अगस्त 2021 को नया अपडेट किया गया है। 

राज्य  का नाम 

कुल आवेदन 

रैयत कृषि 

गैर रैयत कृषि 

रैयत व गैर रैयत कृषि 

धन के लिए आवेदन 

मक्का के लिए आवेदन 

सोयाबीन के लिए आवेदन 

अररिया 

3377

2870

464

43

2640

1979

0

अरवल 

92

37

54

1

92

27

0

औरंगाबाद 

10035

2187

7733

115

10033

2720

0

भागलपुर 

32188

2449

29571

168

31188

6422

0

बेगूसराय 

47525

7405

38952

1168

18150

43488

32622

भोजपुर 

53747

3290

50254

203

49070

38210

0

बक्सर 

3491

481

2989

21

3421

1578

0

दरभंगा 

153827

19560

132418

1849

153270

28268

0

चम्पारण 

222584

34377

185982

2225

218442

97800

0

गया 

61019

9420

50999

600

60809

26938

0

गोपालगंज 

28315

11312

16559

444

28190

7362

0

जमुई 

59688

3008

56285

395

59674

47697

0

जहानाबाद 

1248

294

948

6

1244

560

0

कैमूर 

470

273

188

9

469

46

0

कटिहार 

2243

1744

452

47

1914

519

0

खगरिया 

68728

7612

59985

1131

48024

52889

10036

किशनगंज 

2968

159

2750

59

2888

298

0

मधेपुरा 

5203

651

4499

53

5003

800

0

मधुबनी 

59425

11181

47599

645

59379

13172

0

मुंगेर 

8183

1546

6509

128

4768

6258

0

मुजफ्फरपुर 

102116

60723

38989

2404

102028

32205

0

नालंदा 

37715

9105

27762

848

37510

26218

0

पटना 

18549

3236

14998

315

17199

12319

0

नवादा 

5453

4123

1125

205

5452

1500

0

पूर्णिया 

13189

3757

9183

249

12768

1764

0

रोहतास 

68

65

13

0

68

11

0

सहरसा 

52185

4579

46454

1152

51873

4212

0

समस्ती पुर 

156360

24155

130244

1961

155421

68252

0

सारण 

50806

30452

19838

516

49761

19473

0

शेखपुरा 

5769

1198

4434

137

5768

4172

0

समस्तीपुर 

156360

24155

130244

1961

155421

68252

7643

शेओहर 

9066

1225

7802

39

9060

6515

0

सीतामढ़ी 

17176

7192

9597

387

17109

2048

0

सिवान 

81291

31524

48163

1604

81114

47649

0

सुपौल 

69651

5263

63350

1038

69165

4743

0

व चम्पारण 

67735

29885

36381

1469

67651

15746

0

वैशाली 

27218

16971

9558

689

26591

17739

0

Bihar Rajy Fasal Sahayata Yojana Online Application 

गूगल पर जाएँ और इस वेबसाइट को pacsonline.bih.nic.in को खोलें
और बिहार राज्य फसल सहायता योजना Log in करें अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो पासवर्ड पाने के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करें

और उसमे आपके सामने किर्षि वभाग की किसान निबंधन संख्या मांगेगा आपको वो संख्यां डाल देना है फिर Search पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा उस फॉर्म में आपको

जिला,पंचायत ,राजस्व गांव, किसान का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, प्रखंड, वार्ड का नाम, और एक पासवर्ड और मोबाइल नंबर आपको डालना होग और सुरक्षित कर दें आवेदन करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक पंजिकीर्त हो जायेगा |

फिर से आपको pacsonline.bih.nic.in पर जाना है और Login हो जाना है और
आधार-कार्ड नंबर,आधार में लिखा हुआ नाम ,डालकर Verify save and click पर क्लिक करना है

फिर नया पेज खुलेगा उसमें आपको व्यक्तिगत जानकारी पर क्लिक करना है उसके बाद एक और फॉर्म खुलेगा उसमें जिला का नाम, वार्ड का नाम, आवेदक, पिता/पति, किसान का प्रकार ये साड़ी चीज़ें को भर देना है |

फिर बैंक खाता डिटेल जैसे बैंक का नाम , शाखा का नाम , बैंक IFSC CODE,खाता संख्या भरकर Update कर देना है
फिरसे गूगल में जाकर pacsonline.bih.nic.in में जाकर Login हो जाना है और तस्वीर,पहचान-पत्र,और बैंक पासबुक अपलोड करें पर क्लिक करें,

फिर नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपना तस्वीर , कोई एक दस्तावेज़ , और बैंक पासबुक को अपलोड कर देना है और Go Home पर क्लिक कर देना है फिरसे आप अपने होम पेज पे पहुँच जायेंगे |


और उसमे आपको बिहार राज्य फसल सहायता हेतु एप्लीकेशन चेक लिस्ट मिलेगा उसमे आपको पहले फसल सहायता योजना संम्बन्धित विवरण पर क्लिक करना है उसमे आपको किसान प्रकार , खाता संख्या , खेसरा संख्या , कुल रकवा ,सबको भर देना है

फिर नीचे छेत्र फल भी डाल देना है और Save कर देना है ) फिर से आप होम पेज पे पहुँच जायेंगे |
फिर आपको फसल सहायता योजना हेतु दस्तावेज़ में जाकर अपना दस्तावेज़ अपलोड करना है अपलोड फाइल का साइज1 KB का ही होना चाहिए उसके बाद आपको Go Home पर क्लिक करना है
फिरसे आप अपने होम पेज पेज पे आ जायेंगे

उसके बाद आपके ओर से दिया गया दस्तावेज़ पूरा खुल जायेगा आपको उस दस्तावेज़ को अच्छे से चेक कर लेना है फिर आपको Next करना है

Get OTP Finalize पर क्लिक कर के अपने मोबाइल मे OTP मिलेगा उस OTP को डालकर Submit कर देना है उसके बाद एक ऑप्शन आएगा उस को फाइनल सबमिट कर देना है आपका आवेदन सुविकार हो जायेगा |